छत्तीसगढ़ का साहित्य ,संगीत, नृत्य,कला ,संस्कृति, जनऊला ,मुहावरे ,हाना एवं लोकोक्तियाँ
इसको एक ही अध्ययन स्रोत आसानी से पढ़ा जा सकता है सबसे पहले आए हुए सवालों वाले क्षेत्र को अच्छे से तैयार करें
अध्याय को पढने से पहले नीचे पूर्व वर्षों के सभी सवालों को अच्छे से निरिक्षण कर लें
छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य , कला एवं संस्कृति , जनऊला, मुहावरे , हाना एवं लोकोक्तियाँ 2016
1) कहाँ का मड़ई सर्वाधिक प्रसिध्द है?
(a) दंतेवाड़ा
(b) नारायणपुर
(c) डोंगरगढ़
(d) सक्ती
(e) इनमें से कोई नहीं
2) छत्तीसगढ़ मे कबीर पंथ के संस्थापक है
(a) चरणदास
(b) कबीरदास
(c) चूड़मणि साहब
(d) धर्मदास
(e) इनमें से कोई नहीं
3) छत्तीसगढ़ की प्राचीन भाषा का नाम क्या था?
(a) हल्बी
(b) अवधि
(c) कोसली
(d) महाकान्तरीए
(e) इनमें से कोई नहीं
4) छ.ग. में कत्थक नृत्य के विकास मेें किनका योगदान है?
(a) राजा कामसेन
(b) राजा रत्नदेव
(c) राजा चक्रदेव सिंह
(d) राजा कमल नारायण सिंह
(e) इनमें से कोई नहीं
5) ‘‘रामराज्य‘‘ नाटक के रचनाकार कौन है?
(a) ठाकुर जगमोहन सिंह
(b) श्रीकान्त वर्मा
(c) पं. मलिक राम त्रिवेदी
(d) पुरूषोत्तम पाण्डेय
(e) इनमें से कोई नहीं
6) छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘‘दियना के अंजोर‘‘ के लेखक कौन है?
(a) लखन लाल गुप्त
(b) शिवशंकर शुक्ल
(c) बंशीधर पाण्डेय
(d) केयूर भूषण
(e) इनमें से कोई नहीं
7) निम्नांकित में छत्तीसगढी प्रणय गीत कौन सी है?
(a) सोहर
(b) ददरिया
(c) फाग
(d) भोजली
(e) इनमें से कोई नहीं
8) इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कौन सा संकाय नही है?
(a) नृत्य
(b) संगीत
(c) चित्रकला
(d) शिक्षण
(e) इनमें से कोई नहीं
9 ) प्रथम छत्तीसगढी ‘‘कहि देवे संदेश‘‘ फिल्म के निर्देशक कौन है
(a) मनु नायक (प्रथम)
(b) सतीश जैन
(c) रामाधार
(d) देवीलाल
(e) इनमें से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य , कला एवं संस्कृति , जनऊला, मुहावरे , हाना एवं लोकोक्तियाँ 2015
1. रतनपुर (छत्तीसगढ़) के गोपाल कवि द्वारा लिखित पुस्तक कौन-सी हैं?
(a) जैमनी अश्वमेघ (b) रामप्रताप
(c) भक्ति चिन्तामणी (d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
2. “चंदैनी” लोक गायन के प्रमुख पात्र कौन हैं?
(a) रांझा-हीर (b) दुष्यंत-शकुन्तला
(c) लोरिक-चन्दा (d) नल-दमयन्ती
(e) इनमें से कोई नहीं
3. “धनकुल गीत” कहाँ गाते हैं?
(a) बस्तर जिला (b) सरगुजा जिला
(c) बिलासपुर जिला (d) रायपुर जिला
(e) इनमें से कोई नहीं
4. “बांस गीत” कौन गाते हैं?
(a) देवार (b) बसदेवा
(c) राऊत (d) भाट
(e) इनमें से कोई नहीं
5. “मातर” त्यौहार कौन मनाते हैं?
(a) कृषक (b) यादव (राऊत)
(c) मछुआरा (d) बुनकर
(e) इनमें से कोई नहीं
6. छत्तीसगढ़ी जनऊला-
कारी गाय, कलिंदर खाय।
दुहते जाए, पनहाते जाए।।
का क्या अर्थ है?
(a) कलिन्दर खाना (b) जांता
(c) कुंआ (d) गाय
(e) इनमें से कोई नहीं
7. छत्तीसगढ़ी मुहावरा “करिया अच्छर भईंस बराबर” का क्या अर्थ है?
(a) भईंस (भैंस) (b) मच्छर (मच्छड)
(c) अप्पड़ (अनपढ़) (d) गदहा (गधा)
(e) इनमें से कोई नहीं
8. छत्तीसगढ़ में “कबीर गायन” के प्रसिद्ध ( कलाकार कौन हैं?
(a) श्रीमती तीजन बाई (b) भारती बंधू
(c) देवादास बंजारे (d) श्रीमती ममता चन्द्राकर
(e) इनमें से कोई नहीं
9. “पंडवानी” गायन किस ग्रंथ पर आधरित है?
(a) श्रीमद्भागवत (b) रामायण
(c) महाभारत (d) शिवपुराण
(e) इनमें से कोई नहीं
10. किस नृत्य के विकास के लिए “राजा चक्रधर सिंह ”
प्रसिद्ध है?
(a) कत्थक नृत्य (b) कत्थकली नृत्य
(c) काकसाड़ नृत्य (d) करमा नृत्य
(e) इनमे से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य , कला एवं संस्कृति , जनऊला, मुहावरे , हाना एवं लोकोक्तियाँ 2014
1. छत्तीसगढ़ के कौन से लेखक छंद शास्त्री हैं?
(a) बल्देव प्रसाद मिश्र
(b) पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी
(c) माध्व राव सप्रे
(d) जगन्नाथ प्रसाद भानु
(e) ठाकुर छेदीलाल
2. ‘श्यामा स्वप्न’ के रचयिता कौन हैं?
(a) जयशंकर प्रसाद (b) ठाकुर जगमोहन सिंह
(c) महावीर प्रसाद द्विवेदी (d)डॉ. हीरालाल
(e) माधव राव सप्रे
3. छत्तीसगढ़ में तुरतुरिया किस ऋषि से सम्बद्ध है?
(a) लोमश (b) विश्वामित्रा
(c) बाल्मिकी (d) बशिष्ठ
(e) अगस्त्य
4. अमेरीकापा-ताला किन नदियों के संगम के समीप है?
(a) शिवनाथ – मनियारी (b) शिवनाथ – अरपा
(c) शिवनाथ – महानदी (d) लीलागर – शिवनाथ
(e) महानदी – अरपा
5. दामाखेड़ा निम्न में से किससे सम्बंध्ति है?
(a) सतनाम पंथ (b) कबीर पंथ
(c) तेरा पंथ (d) भग्न मंदिर
(e) उत्खनन स्थल
6. भड़ौनी गीत किस अवसर पर गाया जाता है?
(a) जन्म (b) मृत्यु
(c) फसल कटाई (d) विवाह
(e) यज्ञोपवीत
7 . किस पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकगीत में गंगा का नाम बार बार आता है?
(a) भोजली (b) जवारा
(c) सोहर (d) सुआ
(e) पंथी
8. नांगमोरी शरीर के किस अंग का आभूषण है?
(a) कलाई (b) गला
(c) अंगुली (d) नाक
(e) भुजा
9 . जेठऊनी किस माह में मनाते हैं?
(a) माघ (b) बैशाख
(c) पफाल्गुन (d) कार्तिक
(e) अगहन
10 . डॉ. रमेश चन्द्र मेहरोत्रा किस विषय के विद्वान थे?
(a) जीव विज्ञान (b) भाषा विज्ञान
(c) हिन्दी (d) रसायन विज्ञान
(e) दर्शन
छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य , कला एवं संस्कृति , जनऊला, मुहावरे , हाना एवं लोकोक्तियाँ 2013
1. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सितारवादक हैं
a) अरुणकुमार सेन, अनिता सेन
b) शेखर सेन, कल्याण सेन
c) विमलेंदु मुखर्जी, बुधदित्य मुखर्जी
d) सुलक्षणा पंडित, विजयेता पंडित
e) मंजुला दासगुप्ता, आशीष दासगुप्ता
2. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी ;छत्तीसगढ़ी साहित्यकार एवं उनके उपन्यास सुमेलित नहीं है?
a) शिवशंकर शुक्ल-मोंगरा
b) लखनलाल गुप्त-चंदा अमिृत बरसाईस
c) केयूर भूषण-पफुटहा करम
d) कृष्ण कुमार शर्मा-कुल के मरजाद
e) हृदयसिंह चैहान-भोजली
3. ‘परेशान करना’ के लिए छत्तीसगढ़ी में कौन सा मुहावरा है?
a) जी जुड़ाना
b) छाती छोलना
c) गोड़ किटकना
d) आंसू ढारना
e) चुचुवा के रहना
4. हिन्दी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के कौनसे कवि थे?
a) गजानन माधव मुक्तिबोध
b) मुकुटधर पाण्डेय
c) श्रीकांत वर्मा
d) लोचन प्रसाद पाण्डेय
e) बंशीधर पाण्डेय
5. विनोद कुमार शुक्ल ने निम्नलिखित उपन्यास लिखे
1 नौकर की कमीज 2 काला जल
3 दीवार में एक खिड़की 4 खिलेगा तो देखेंगे
सही उत्तर चुनिये।
a) 1, 2 एवं 3
b) 2, 3 एवं 4
c) 1, 2 एवं 4
d) 1, 3 एवं 4
e) 1, 2, 3 एवं 4
6 छत्तीसगढ़ में किस स्थान में संगीत विश्वविद्यालय स्थापित है?
a) खैरागढ़
b) रायगढ़
c) डोंगरगढ़
d) सारंगढ़
e) जगदलपुर
छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य , कला एवं संस्कृति , जनऊला, मुहावरे , हाना एवं लोकोक्तियाँ 2012
1. छत्तीसगढ़ी में निम्नलिखित महाकाव्य लिखे गये हैं
1. श्रीरामकथा 2. श्रीकृष्णकथा
3. श्रीमहाभारत कथा 4. महाभारत चक्रव्यूह
सही उत्तर चुनियेः
a) 1, 2 एवं 3 ,
b) 2, 3 एवं 4
c) 1, 2 एवं 4 ,
d) 1, 3 एवं 4
e) 1, 2, 3 एवं 4
2. छत्तीसगढ़ी ‘नाचा’ के प्रवर्तक कौन थे?
a) केदार यादव ,
b) रामचंद्र देशमुख
c) दुलारसिंह मंदराजी ,
d) भैयालाल हेडाउ
e) झाडूराम देवांगन
3. निम्नलिखितों में कौन सा नृत्य छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य नहीं है?
a) सुआ नृत्य ,
b) पंथी नृत्य
c) चंदैनी नृत्य ,
d) राउत नाचा
e) राई नृत्य
4. तारे के लिये छत्तीसगढ़ी में जनउला (पहेली) क्या है?
a) पांच भाई के, एके अंगना
b) रात मां गरू, दिन मां हरू
c) जादा मीठा मा कीरा परय
d) पर्रा भर लाई, गगन भर छाई
e) पूंछी ले पानी पिये, मुडी ह ललियाय
5 ‘लज्जित होना’ के लिये छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है?
a) चित ले उतरना ,
b) छेरिया होना
c) खटिया उसलना ,
d) लोटा धरना
e) दांत निपोरना
6. निम्नलिखितों में से कौनसी जोड़ी ;छत्तीसगढ़ी साहित्यकार एवं उनकी रचना सुमेलित है?
a) पं. सुंदरलाल शर्मा – दानलीला
b) मुकुटध्र पाण्डेय – हीरू के कहिनी
c) कुंजबिहारी चैबे – कछेरी
d) पृथ्वीपाल तिवारी – नागलीला
e) नरेंद्रदेव वर्मा – छत्तीसगढ़ महतारी
7 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये सूची-1 सूची-2
;छ.ग. के पद्मश्री सम्मानिते
;वर्ष
A डॉ. सुरेंद्र दुबे 1. 2007
B डॉ. महादेव प्रसाद 2. 2010
पाण्डे
C पुखराज बाफना 3. 2011
D भारती बंधु 4. 2012
A B C D
a) 1 2 3 4
b) 2 1 3 4
c) 3 1 2 4
d) 4 1 3 2
e) 1 3 4 2