CGPSC 2018 की अधिसूचना जारी मात्र 160 पद हेतु 17 फरवरी 2019 को प्रारम्भिक परीक्षा होगी

CGPSC 2018 की अधिसूचना जारी


  • 7 दिसम्बर 2018 से लेकर 5 जनवरी 2019 तक फॉर्म भर सकते हैं
  • प्रारम्भिक परीक्षा 17 फरवरी 2019 को आयोजित होगा
  • मुख्य परीक्षा क्रमशः 21,22 ,23 ,24 , जून 2019 को आयोजित की जाएगी
  • रिक्त पदों की संख्या – मात्र 160 जिसमे 03 उप जिलाध्यक्ष तथा 09 उप पुलिस अध्यक्ष के पद भी शामिल हैं
  • परीक्षा का पाठ्यक्रम इस बार आयोग द्वारा बाद में अलग से प्रकाशित किया जाएगा अभी प्रकाशित नहीं किया गया है

विस्तृत अधिकृत अधिसूचना यहाँ से download करें क्लिक करें


कुछ जानकारी

 

Chhattisgarh Public Service Commission शैक्षणिक योग्यताः आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमाः 21 से 30 साल ( आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

नोट – राज्य आरक्षी सेवा के उप पुलिस अधीक्षक के पदाें के आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित की गर्इ है।

CGPSC – State Service Examination 2018 चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा ( प्रारम्भिक व मुख्य ) व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC ), रायपुर में रिक्त पदाें का विवरणः

कुल पद – 160

राज्य सिविल सेवा – उप जिलाध्यक्ष – 03 पद

राज्य पुलिस सेवा – उप पुलिस अधीक्षक – 09 पद

राज्य वित्त सेवा- लेखा अधिकारी – 09 पद
बैकलाॅग -03 पद

अधीक्षक जिला जेल – 03 पद

जिला सेनानी, नगर सेना – 01 पद

वाणिज्यिक कर अधकारी – 07 पद

सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं – 02 पद

राज्य अधीनस्थ लेखा सेवा – 17 पद
बैकलाॅग -25 पद

वाणिज्यिक कर निरीक्षक – 40 पद

आबकारी उप निरीक्षक – 22 पद

उप पंजीयक – 04 पद
बैकलाॅग – 01 पद

सहायक जेल अधीक्षक – 14 पद


  • CGPSC SSE 2018परीक्षा का पाठ्यक्रम इस बार आयोग द्वारा बाद में अलग से प्रकाशित किया जाएगा अभी प्रकाशित नहीं किया गया है
  • क्योकि 2018 में पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव होने की संभावना है परन्तु अधिकांश भाग पहले जैसे ही होंगे अतः अभ्यर्थी विषयों का अध्ययन 2017 के पाठ्यक्रम के आधार पर जारी रखें
  • आयोग द्वारा पाठ्यक्रम जारी करने के बाद यहाँ भी अपडेट कर दिया जाएगा

2017 प्रारम्भिक परीक्षा सम्पूर्ण पाठ्यक्रम देखें

2017 प्रारम्भिक परीक्षा विस्तृत विश्लेषण देखें

2017 मुख्य परीक्षा सम्पूर्ण पाठ्यक्रम देखें

2017 मुख्य परीक्षा परीक्षा विस्तृत विश्लेषण देखें

 


तैयारी योजना के सन्दर्भ हेतु हमारे पोर्टल से 2017 के प्लान से मार्गदर्शन ले सकते हैं

CGPSC 2017 की तैयारी के लिए “61+3 day प्लान “