CGPSC MAINS: मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए प्रमुख मार्गदर्शन बिन्दु
CGPSC MAINS: मुख्य परीक्षा
-: प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल होने के लिए आपको बधाई 😎
- सबसे पहले आप उन विषयों के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का लिख-लिखकर रिविज़न करें जिसे आपने पूरा पढ़ लिया है जो आपको अच्छी तरह से आते हैं
- इस तरह आपके तैयारी का मूल्यांकन भी होगा और उत्तर लेखन अभ्यास भी होगा ,जिसे आप भूल रहे हैं उसे पुनः पढ़ें और लिखने का प्रयास करें
- पूरे सप्ताह अध्ययन किए गए विषयों एवं लिखे गए उत्तरों का रिविज़न रविवार को अवश्य करें पुनः जिसे आप भूल रहे हैं उसे पढ़ें और लिखने का प्रयास करें
- दूसरे स्तर पर उन विषयों को रखें जिसकी सम्पूर्ण तैयारी आपने नहीं की है ,इन विषयों के उन हिस्सों का अच्छे से तैयारी कर लें जिसे आपने किया है मतलब कम से कम तैयार किया हुआ प्रश्न आने पर अच्छे से बना लेना ही है
- दो पेपर को रोजाना अभ्यास मे शामिल रखें पेपर 1 भाषा एवं पेपर 6 गणित
- हर सप्ताह 2 निबंध जरूर लिखिए एक भारत एवं दूसरा छत्तीसगढ़ हेतु
- इस तरह आपके पेपर 1 ,2 और 6 की तैयारी निरंतर जारी रहेगी
- शेष पेपर के प्रत्येक विषयों हेतु अध्ययन (जो आपने कर लिया होगा )-रिविज़न और लेखन-अभ्यास की रणनीति जारी रखें
- पर्याप्त मात्रा मे उत्तर लेखन अभ्यास कीजिये कम से कम प्रत्येक पेपर के सभी विषयों हेतु 3 बार पूरे पाठ्यक्रम मे लिखे शीर्षकों को कवर करते हुए जरूर पूर्ण कीजिये
- इसमे कम से कम 1 बार पूरे शब्दों मे उत्तर लिखकर अभ्यास अवश्य कीजिये शेष दूसरे एवं तीसरे राउंड हेतु केवल उत्तर -आउटलाइन लिखते हुए चिंतन-मनन कर सकते हैं ।
- इस तरह सम्पूर्ण मुख्य परीक्षा के सभी पेपर के लिए कम से कम 3 बार लेखन अभ्यास अवश्य करें क्योकि परीक्षा हाल मे केवल यही मेहनत आपका साथ देने वाला है
- समझने वाले संकल्पनाओं एवं सिद्धांतों को बलपूर्वक रटने का कोशिश न करें एवं बोझ न बनाएँ ,उन्हे अच्छे से समझने के बाद ही आगे बढ़ें
- क्योकि एक बार समझा हुए चीज आप भूलोगे नहीं और अन्य याद करने वाले चीजों के लिए आपके दिमाग मे जगह खाली रहेगा 😀
- सभी विषयों मे किसी भी संकल्पना एवं सिद्धांतों के समझने मे कठिनाई महसूस करते हैं तो Doubt-clearning-section मे Ask question बटन मे क्लिक कर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं
- इस तरह तैयारी कर लेने पर आपका सम्पूर्ण अभ्यास तो होगा ही मजबूत आत्मविश्वास भी हासिल होगा
- All the best
स्वाध्यायन मुख्य परीक्षा अभ्यास सिरीज़ के बारे मे जाने -::http://cgpscbaba.com/mains-test-series/
मुख्य परीक्षा उत्तर लेखन अभ्यास हेतु समय सारिणी download करें -:http://cgpscbaba.com/2018/02/22/cgpsc-mains-2017-self-study-cgpsc-mains-test-series-2018-time-table/