CGPSCBABA 61+3 दिन योजना – HALF CENTURY TEST-1
“CGPSCBABA 61+3 DAY PLAN”
Half Century Test -1
1.सिमित सरकार का दर्शन है निम्नलिखित में से भारतीय संविधान की कौन सी विशेषता इस दर्शन के प्रवर्तन में सहायता करती है ?
1.मूल अधिकार
2.राज्य के नीतिनिर्देशक तत्व
3.मूल कर्त्तव्य
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
a) केवल 1
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 2
d) 1,2 और 3
e) केवल 1 और 3
2.भारत में सरकार के संसदीय स्वरुप को परिभाषित करने वाली विशेषता/विशेषताएँ निम्नलिखित में से कौन सी है /हैं
1.कार्यपालिका ,विधायिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों का सशक्त और सुस्पष्ट पृथक्करण
2.कार्यपालिका का विधायिका के प्रति उत्तरदायी होना
3.केंद्र और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
a) केवल 1 और 2
b) केवल 1 और 3
c) केवल 2
d) केवल 2 और 3
e) 1,2 और 3
3.निम्नलिखित में से कौन सी रिट निजी व्यक्ति के साथ ही लोक प्राधिकारी के विरुद्ध जारी की जा सकती है ?
1.बंदी प्रत्यक्षीकरण
2.परमादेश
3.प्रतिषेध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
a) केवल 1
b) केवल 2
c) केवल 1 और 3
d) केवल 2 और 3
e) 1,2 और 3
4. निम्नलिखित में से कौन से शब्द 42वे संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावना में जोड़े गए थे ?
1.समाजवादी
2.धर्मनिरपेक्ष
3.संप्रभुता
4.अखंडता
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 4
c) केवल 1 ,2 और 4
d) केवल 1 ,3 और 4
e) केवल 1 और 3
5 संविधान में मूल कर्तव्य को शामिल करने की प्रेरना किस देश के संविधान से ली गयी है ?
a) रूस
b) जर्मनी
c) फ़्रांस
d) चीन
e) जापान
6 सम्पति का अधिकार एक प्रकार का ———–
a) मूल अधिकार है
b) विधिक अधिकार है
c) नैसर्गिक अधिकार है
d) जन्म अधिकार है
e) कोई नहीं
7 मूल अधिकारों का रक्षक किसे कहाँ जाता है ?
a) सर्वोच्च न्यायालय
b) उच्च न्यायालय
c) केंद्र सरकार
d) राज्य सरकर
e) a व b
8 भारतीय नागरिको को प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण किस अनुच्छेद द्वारा प्रदान किया गया है
a) अनुच्छेद 17
b) अनुच्छेद 18
c) अनुच्छेद 19
d) अनुच्छेद 21
e) अनुच्छेद 22
9 निम्न में से किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चो के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार मन गया है?
a) अनुच्छेद 21
b) अनुच्छेद 21 ए
c) अनुच्छेद 21 बी
d) अनुच्छेद 21 सी
e) कोई नहीं
10 मूल अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च एवम उच्च न्यायालय कितनी प्रकार की रिट जारी कर सकता ?
a) 5
b) 3
c) 4
d) 5
e) कोई नहीं
11.नीति निर्देशक तत्वों के किस अनुच्छेद में बच्चों के लिए निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का प्रबंध है?
a) अनुच्छेद 41
b) अनुच्छेद 42
c) अनुच्छेद 43
d) अनुच्छेद 44
e) अनुच्छेद 45
12 भारतीय संविधान में आपातकाल सम्बन्धी प्रावधान कहाँ से लिए गए है ?
a) जर्मनी
b) जापान
c) कनाडा
d) आयरलैंड
e) अमेरिका
13.राज्यों में राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि कितनी है ?
a) 2 माह
b) 6 वर्ष
c) 1 वर्ष
d) 3 वर्ष
e) 4 वर्ष
14.भारत में अब तक कितनी बार वित्तीय आपातकाल लगाया जा चुका है ?
a) 2 बार
b) 3 बार
c) 1 बार
d) 5 बार
e) कभी भी नहीं
15.निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारतीय संविधान के मूल ढांचे के सम्बन्ध में सही है ?
a) संविधान का मूल ढांचा अनुच्छेद 368के अंतर्गत परिभाषित किया गया है
b) संविधान का मूल ढांचा संवैधानिक संशोधन द्वारा निरस्त किया जा सकता है
c) अनुच्छेद 32 के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियां मूल ढांचे का भाग नहीं है
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
e) उपर्युक्त सभी
16.भारत में नागरिकता से सम्बंधित प्रावधानों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1.भारतीय संविधान केवल उन व्यक्तियों की पहचान करता है जो संविधान लागु होने के समय भारत के नागरिक बन गए थे, लेकिन उसके बाद नहीं .
2.कोई व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं रहेगा यदि उसने स्वेच्छा से किसी भी विदेशी राज्य की नागरिकता प्राप्त कर ली है
3.संसद और राज्य विधायिका दोनों के पास नागरिकता सम्बन्धी प्रावधान करने की शक्ति है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) केवल 2 और 3
d) कोई नहीं
e) उपर्युक्त सभी
17.संविधान के भाग 3 में प्रदत्त अधिकार मूल अधिकार कहलाते हैं ,क्योकि
a) ये राज्य के प्राधिकारी शक्तियों पर सीमाएं आरोपित करते हैं
b) ये संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित मानवाधिकरों के भाग हैं
c) ये देश के मुलभुत कानून द्वारा प्रत्याभूत हैं
d) ये मनुष्य के रूप में पैदा होने वाले व्यक्ति के लिए प्रकृति द्वारा प्रत्याभूत हैं
e) ये न्यायालय द्वारा प्रत्याभूत होते हैं
18.संविधान सभा के सदस्यों के सन्दर्भ में ,निम्निखित कथनों पर विचार कीजिए
1.विभिन्न समुदायों का अपनी जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व था
2.रियासतों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया था
3.महात्मा गाँधी और एम ए जिन्ना दोनों संविधान सभा के सदस्य थे
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1,2 और 3
e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19.जबरन धर्मान्तरण संविधान के अनुच्छेद 25 के अंतर्गत प्रत्याभूत निम्नलिखित में से किस अधिकार के विरुद्ध है ?
a) अंतःकरण की स्वतंत्रता
b) धर्म को मानने का अधिकार
c) आचरण का अधिकार
d) प्रचार करने का अधिकार
e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20.भारतीय संघवाद को असममित संघवाद क्यों कहा जाता है ?
a) कुछ राज्यों को विशेष दर्जा और विशेषाधिकार दिया गया है
b) भारतीय संविधान में कई गैर संघीय या एकात्मक विशेषताएँ हैं
c) संघ निरंकुश सत्ता और अधिकार का उपभोग करता है
d) कुछ राज्यों में विधान परिषदें नहीं है
e) उपर्युक्त सभी
21. निम्नलिखित में से कौन सा/से निदेशक तत्व संशोधन के माध्यम से संविधान में जोड़ा गया था/जोड़े गए थे?
1.बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए अवसर सुनिश्चित करना
2.पुरुषों और महिलाओं के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन
3.समान न्याय को बढ़ावा देना और गरीबों को निःशुल्क क़ानूनी सहायता प्रदान करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
a) केवल 1 और 2
b) केवल 1 और 3
c) केवल 3
d) 1,2 और 3
e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. संसद के दो क्रमिक अधिवेशनो के बीच अधिकतम कितने समयांतराल की अनुमति है ?
a) 4 माह
b) 6 माह
c) 8 माह
d) 9 माह
e) 3 माह
23.यदि कोई विधेयक लोकसभा में पारित है परन्तु राज्य सभा में लंबित है और लोकसभा विघटित हो जाए तो विधेयक
a) नष्ट हो जाएगा
b) बना रहेगा
c) 6 माह तक वैध होगा
d) राज्यसभा पर निर्भर करेगा
e) इनमे से कोई नहीं
24.अध्य्क्षात्मक शासन में समस्त कार्यपालिका की शक्तियां किस्मे निहित होती हैं ?
a) राष्ट्रपति में
b) मंत्रिमंडल में
c) व्यवस्थापिका में
d) उच्च सदन में
e) प्रधान मंत्री में
25.राष्ट्रपति पद के चुनाव सम्बन्धी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है ?
a) संसदीय समिति
b) लोकसभा अध्यक्ष
c) निर्वाचन आयोग
d) उच्चतम न्यायालय
e) उपराष्ट्रपति
26.इनमे से कौन सा चुनाव प्रणाली लोकसभा के चुनाव में अपनाई जाती है ?
a) फर्स्ट पोस्ट पास्ट सिस्टम
b) लास्ट पोस्ट पास्ट सिस्टम
c) एकल संक्रमणीय समानुपातिक प्रणाली
d) अनुपातिक प्रतिनिधित्व
e) इनमे से कोई नहीं
27.यदि किसी विधेयक में मतदान के समय कोई अयोग्य सांसद भी मतदान में भाग लिया हो तो विधेयक
a) अमान्य होगा
b) स्वमेव निरस्त समझा जाएगा
c) मान्यता के लिए लोकसभा अध्यक्ष के निर्णय हेतु भेजा जाएगा
d) पारित समझा जाएगा
e) इनमे से कोई नहीं
28. . पूना समझौता किस वर्ग से संबंधित था –
a) दलित वर्ग से
b) ब्राह्मण
c) क्षत्रिय
d) वैश्य
e) सभी
29. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन पार्टी की स्थापना कब हुई ?
a) 1927 में
b) 1930 में
c) 1928 में
d) 1929 में
e) 1926 में
30. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन कब प्रारंभ हुआ —
a) 9 अगस्त, 1942
b) 9 अगस्त 1940
c) 9 अगस्त, 1943
d) 9 अगस्त, 1941
e) इनमे से कोई नहीं
31 . हंटर आयोग की नियुक्ति किस कांड के बाद की गई —
a) जलियांवाला बाग कांड के बाद
b) चटगाव कांड
c) काकोरी कांड
d) लाहौर कांड
e) इनमे से कोई नहीं
32. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया —
a) भगति सिंह ने
b) सुखदेव
c) राजगुरु
d) मंगल पाण्डेय
e) दीनदयाल उपाध्याय
33. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया —
a) सर रेडक्लिफ ने
b) सर मैकमोहन
c) सर डूरंड
d) लार्ड बैंटिक
e) माउन्टबेटेन
34. अर्द्धनग्न फकीर’ महात्मा गाँधी को किसने कहा था —
a) चर्चिल ने
b) लार्ड रीडिंग
c) लार्ड इरविन
d) वेवेल ने
e) इनमे से कोई नहीं
35. खिलाफत आंदोलन किसने चलाया ?
a) शौकत अली व मुहम्मद अली ने
b) एम एजिन्ना
c) आगा खां
d) नवाब सलिमुल्ला खां
e) जवाहर लाल नेहरु
36. असहयोग आन्दोलन का कार्यक्रम कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वीकार किया गया ? –
a) कलकत्ता अधिवेशन में
b) लखनऊ
c) मद्रास
d) करांची
e) सूरत
37. स्वतन्त्रता संग्राम से सम्बन्धित सेल्युलर जेल कहाँ पर स्थित है? –
a) अण्डमान में
b) लक्षद्वीप
c) म्यांमार
d) श्रीलंका
e) लाहौर
38. जलियाँवाला बाग में मारे गए लोग किस चीज का विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे ? –
a) रॉलेट एक्ट
b) बंगाल विभाजन
c) असहयोग आन्दोलन
d) वर्नाकुलर एक्ट
e) भारत शासन अधिनियम 1919
39. प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने कौन-सा राज्य ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था—
a) अवध
b) झाँसी
c) सतारा
d) नागपुर
e) संबलपुर
40 .‘स्थायी बंदोबस्त’ का सिद्धांत किसने दिया—
a) लॉर्ड कॉर्नवालिस
b) वारेन हेस्टिंग
c) लार्ड वेलेजली
d) सर जन शोर
e) जोर्ज वार्लो
41.‘सहायक संधि’ प्रणाली के जनक कौन थे—
a) लॉर्ड वेलेजली
b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
c) वारेन हेस्टिंग
d) सर जन शोर
e) इनमे से कोई नहीं
42. किसने 1857 ई. के विद्रोह को ‘स्वतंत्रता की पहली लड़ाई’ कहा था —
a) वी.डी. सावरकर
b) दीन दयाल उपाध्याय
c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
d) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
e) इनमे से कोई नहीं
43. ‘वाय कोम सत्याग्रह’ कहाँ चलाया गया —
a) केरल, 1924-25 ई.
b) छत्तीसगढ़ से , 1924-25 ई.
c) ओडिशा से , 1924-25 ई.
d) झारखण्ड , 1924-25 ई.
e) बिहार , 1924-25 ई.
44 .डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ई. में कहाँ स्थापित की—
a) मसूलीपट्टनम
b) कालीकट
c) कोचीन
d) बंगाल
e) इनमे से कोई नहीं
45. किस यूरोपीय देश ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया—
a) पुर्तगाल
b) डच
c) अंग्रेज
d) फ़्रांसिसी
e) स्पेनी
46.हाल ही में भारत का प्रथम जनजातीय उद्यमी सम्मलेन नीति आयोग ने आयोजित किया
a) रायपुर
b) दंतेवाडा
c) झाँसी
d) जमशेदपुर
e) जगदलपुर
47. हाल में पेश किये गए किस राज्य के बजट में दीन दयाल थाली योजना का आरम्भ किया गया है सही उत्तर का चुनाव कीजिये?
a) छत्तीसगढ़
b) मध्यप्रदेश
c) उत्तर प्रदेश
d) झारखण्ड
e) इनमे से कोई नहीं
48. भारतमाला परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ प्रथम चरण में बनेगी 436 किलोमीटर की पांच सड़कें इसमे शामिल नहीं है ?
a) दुर्ग से आरंग
b) रायपुर बायपास सड़क
c) बिलासपुर से ऊरगा
d) रायपुर-धनबाद
e) इनमे से कोई नहीं
49. हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किस अभ्यारण्य को टाइगर रिज़र्व हेतु अधिसूचित किया गया ?
a) सीतानदी
b) तमोरपिंगला
c) बादलखोल
d) भोरमदेव
e) इनमे से कोई नहीं
50. सही सुमेलित है
a) आदिम जाति कल्याण विभाग – चक्रधर सम्मान
b) सामान्य प्रशासन विभाग–पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान
c) अच्छा विभाग – गुरु घासीदास सम्मान
d) संस्कृति विभाग – गुण्डाधुर सम्मान
e) कृषि विभाग -डॉ खूबचंद बघेल सम्मान
अपने प्राप्तांक और फीडबैक कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं
सम्पूर्ण योजना के लिए click करें