CURRENT AFFAIRES

2012 से 2016 समसामयिक घटनाएं एवं खेल के प्रश्न

समसामयिक घटनाएं एवं खेल 2016

1) वर्ष 2016 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे दिया है?

(a) शंख घोष

(b) मुदृल गर्ग

(c) नामवर सिंह

(d) शंकर कुरूप

(e) इनमें से कोई नहीं

2) वर्ष 2016 का हिन्दी में साहित्य अकादमी पुरस्कार किसे मिला है?

(a) प्रभा वर्मा

(b) गीता उपाध्याय

(c) नासिरा शर्मा

(d) स्वराजबीर

(e) इनमें से कोई नहीं

3) भारत की पहली सी.एन.जी. ट्रेन 13 जनवरी 2015 को कहाँ से कहाँ तक चली?

(a) रिवाड़ी से रोहतक

(b) दिल्ली से मुम्बई

(c) रोहतक से निजामुद्दीन

(d) हावड़ा से दिल्ली

(e) इनमें से कोई नहीं

4) भारतीय वायु सेना का पहला लडाकू विमान है

(a) तेजस

(b) विनाशक

(c) ओजस

(d) अग्नि

(e) इनमें से कोई नहीं

5) फीफा द्वारा 13 जनवरी 2015 को प्लेयर आॅफ दी ईयर घोषित किया

(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो

(b) लियोनेल मेसी

(c) मेनुअल नेउर

(d) जेम्स रोड्रिग्ज

(e) इनमें से कोई नहीं

 

समसामयिक घटनाएं एवं खेल 2015

  1. 1. पैराग्लाइडीग विश्व-कप 2015 भारत के किस राज्य में हुआ था?

(a) छत्तीसगढ़ (b) महाराष्ट्र

(c) उड़िसा (d) हिमाचल प्रदेश

(e) इनमें से कोई नहीं

  1. 2. 7 वीं दक्षिण एशियाई रग्बी चैंपियनशिप वर्ष 2016 में भारत के किस राज्य में आयोजित की जायेगी?

(a) पंजाब (b) पश्चिम बंगाल

(c) जम्मू-काश्मीर (d) कर्नाटक

(e) इनमें से किसी भी नहीं

3 8 वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप किस भारतीय महिला पिस्टल शूटर ने स्वर्णपदक जीता?

(a) श्वेता सिंह (b) हीना सिंह

(c) छुन्गा हमार (d) लल्ल¯कमा

(e) इनमें से कोई नहीं

  1. 4. कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिल्टी सम्बन्धी कानून सबसे पहले किस देश में बना?

(a) अमेरिका (b) रूस

(c) इंग्लँड (d) भारत

(e) इनमें से कोई नहीं

 

समसामयिक घटनाएं एवं खेल 2014

  1. 1. भारत के प्रधनमंत्राी के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी ने शपथ

लिया

(a) 26 मई 2014 को (b) 12 जून 2014 को

(c) 29 मई 2014 को (d) 15 जून 2014 को

(e) इनमें से कोई नहीं

  1. 2. ‘प्रधनमंत्राी जन-धन योजना’ आरम्भ की गयी

(a) 25 अगस्त 2014 में (b) 26 अगस्त 2014 में

(c) 27 अगस्त 2014 में (d) 28 अगस्त 2014 में

(e) इनमें से कोई नहीं

  1. 3. 102 वाँ भारतीय विज्ञान काँग्रेस का आयोजन 3 से 7

जनवरी 2015 को हुआ था

(a) TIFR बेंगलुरु में

(b) BARC मुंबई में

(c)IIT दिल्ली में

(d) मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई में

(e) इनमें से कोई नहीं

  1. 4. योजना-आयोग के स्थान पर ‘नीति-आयोग’ का गठन हुआ

(a) 1 जनवरी 2015 को

(b) 5 जनवरी 2015 को

(c) 26 जनवरी 2015 को

(d) 31 जनवरी 2015 को

(e) इनमें से कोई नहीं

  1. 5. 2014 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किस आविष्कार

के लिए मिला।

(a) लाल LED के लिए (b) हरा LED के लिए

(c) सफेद LED के लिए (d) पीला LED के लिए

(e) इनमें से कोई नहीं

 

समसामयिक घटनाएं एवं खेल 2013
1. परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयंत्र अधोलिखित में किस स्थान पर नहीं है?
a) कलपक्कम
b) हाजिरा
c) थाल
d) तुतिकोरिन
e) मानूगुरु
2. भारत का प्रथम रक्षा विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?
a) गुडगाँव
b) हरगाँव
c) पुणे
d) मुम्बई
e) बैंगलौर
3. चीनी को नियंत्रण-मुक्त करने के लिये बनी समिति के अध्यक्ष थे
a) एम.एस. अहलूवालिया
b) डी. सुब्बाराव
c) वाई.वी. रेड्डी
d) एन. नीलकर्णी
e) सी. रंगराजन
4. वर्ष 2012 में निम्न में से किस भारतीय फसल का मूल्य विश्व-बाजार में सर्वाधिक बढ़ा है?
a) शुगरबीट
b) सोयाबीन
c) ग्वारगम
d) मूंगफली
e) चाय

5. अप्रैल 2013 में प्रारम्भ हुई आई.पी.एल, 6, टी-20 टूर्नामेन्ट में कितनी टीमों ने भाग लिया?
a) 5
b) 6
c) 7
d) 8
e) 9

समसामयिक घटनाएं एवं खेल 2012
1. मार्च 2013 में ब्रिक्स (BRICS) का पाँचवा सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
a) ब्राजीलिया ,
b) नई दिल्ली
c) सान्या ,
d) डरबन
e) येकेटेरिनबर्ग
2, 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किन दो अभिनेताओं को दिया गया?
a) अन्नू कपूर एवं इरफान खान
b) अन्नू कपूर एवं विक्रम गोखले
c) इरफान खान एवं विक्रम गोखले
d) शिवाजी पाटिल एवं इरफान खान
e) शिवाजी पाटिल एवं अन्नू कपूर
3. वर्तमान में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान किन्हें बनाया गया है?
a) हरमनप्रीत कौर ,
b) मिताली राज
c) पूनम राउत ,
d) अर्चना दास
e) इनमें से कोई नहीं
4. 2013 के प्रारंभ में संपन्न हुई भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरिज में “मैन ऑफ द सीरिज” किसे घोषित किया
गया?
a) एम.एस. धेनी ,
b) आर. जडेजा
c) आर. अश्विन ,
d) सी. पुजारा
e) एम. क्लार्क

 

Subscribe CGPSCBABA
YOUTUBE
Subscribe Now