CGPSCBABA MAINS TEST SERIES 2021
आपके अच्छे तैयारी के लिए यह स्वअध्ययन CGPSC मुख्य परीक्षा टेस्ट सिरीज़ का platform तैयार किया गया है जो अभ्यर्थी सच मे गंभीरता के साथ तैयारी कर रहे हैं और सफलता पाना चाहते हैं वे इसका लाभ उठा सकते हैं । और जो अपनी तैयारी मे गंभीर नहीं है ओ खुद अपनी तकदीर लिख रहा है ? शायद ये उनके काम न आए । मुझे उम्मीद है आप उनमे नहीं हैं और पिछला समय चाहे जैसा भी गया , आज से मुख्य परीक्षा का तैयारी कड़ी मेहनत से शुरू करेंगे
#टेस्ट मे क्या है ?
- कुल 55 से ज्यादा पेपर की संख्या
- भाषा ,गणित को छोड़ अलग से 41 टेस्ट सभी पेपर का सम्पूर्ण तैयारी (स्वअध्ययन टेस्ट )
- पिछले 5 साल के सभी प्रश्न पत्र को समाहित करते हुए तैयार
- कुल 3 बार सम्पूर्ण पाठ्यक्रम रिवीजन
- 1 बार सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को शामिल करते हुए सभी पेपर मुख्य परीक्षा mock टेस्ट
- निबंध भी अलग से टेस्ट मे शामिल है
- आर्थिक सर्वेक्षण राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ दोनों सम्मिलित
- प्रौद्योगिकी एव पर्यावरण ,राजव्यवस्था संबन्धित समसामयिक प्रश्न भी शामिल
- आपके लेखन शुद्धता ,रफ्तार ,आदि के वृद्धि मे सहायक
- परीक्षा के साथ सम्पूर्ण पाठ्यक्रम की तैयारी
#पेपर की संख्या
पेपर -1 = भाषा – 8 टेस्ट
पेपर -2 = निबंध – 10 टेस्ट
पेपर -3 = इतिहास, संविधान एवं लोक प्रशासन – 7 टेस्ट
पेपर -4 = विज्ञान, प्रौद्यौगिकी एवं पर्यावरण-7 टेस्ट
पेपर -5 = अर्थव्यवस्था एवं भूगोल- 7 टेस्ट
पेपर -6 = गणित एवं तार्किक योग्यता – 7 टेस्ट
पेपर -7 = दर्शन एवं समाजशास्त्र – 7 टेस्ट
अंत मे CGPSC के अनुसार ही वैसे ही समयानुसार 7 पेपर का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम टेस्ट अलग से
ध्यान देने योग्य -:
CGPSC मुख्य परीक्षा मे प्रश्न सीधे ही पाठ्यक्रम मे दिये टॉपिक से दिया जाता है ,अतः आपको उसमे लिखे सभी टोपिक्स को तैयार कर लेना चाहिए ,इस परीक्षा मे आपको लेखन अभ्यास ही करना है ,अतः आप जिस विषय का अध्ययन करेंगे ,उनमे से ही प्रश्न सेट कर अंत मे लेखन अभ्यास कर लेना है ,आप सम्पूर्ण 4 राउंड का निरंतर लेखन के पश्चात स्वयं ही बदलाव महसूस करेंगे तथा अच्छे अंको से मुख्य परीक्षा मे पास होंगे , चूंकि इस टेस्ट सिरीज़ का उद्देश्य अभ्यर्थियों के स्वअध्ययन मे सहायता करना है अतः निम्न चीजें ध्यान दें –
- CGPSCBABA केवल टेस्ट 1 से टेस्ट 17 तक (पहला राउंड पूर्ण ) के प्रश्न पत्र ही आपको उपलब्ध कराएगा
- शेष टेस्ट के प्रश्न पत्रों हेतु आपको योगदान करना होगा अर्थात सभी अभ्यर्थी तैयारी करते हुए उस विषय से कुछ प्रश्न हमे भेजेंगे तभी हम उनमे से ही चुनकर उस टेस्ट के दिन प्रश्न पत्र अपलोड कर पाएंगे अन्यथा नहीं
- जरूरी कारण को छोडकर किसी भी टेस्ट का उत्तर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा आपको उत्तर लिखते हुए परस्पर मूल्यांकन करना होगा ,हम 3 बेस्ट उत्तर को चुनकर उसमे अंक प्रदान कर मार्गदर्शन उपलब्ध करा सकते हैं ।
पंजीयन प्रक्रिया -:
- login id और passowrd का उपयोग कर पोर्टल में लॉग इन करना
अन्य विवरण व् समय सारिणी हेतु नीचे link में जाएँ –
विस्तृत जानकारी हेतु यहाँ देखें -:http://cgpscbaba.com/2018/02/22/cgpsc-mains-2017-self-study-cgpsc-mains-test-series-2018-time-table/
portal Screenshots