RPS(regular practice series)- CGPSC DAILY ANSWER WRITING PRACTICE है ,अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें
RPS 2020
RPS (DAILY ANSWER WRITING PRACTICE )क्या है ?
=> यह CGPSCबबा का एक ऐसा नवोन्मेषी (innovative) प्रयास है जो आपको CGPSC मुख्य परीक्षा के उत्तर लिखने के लिए मानक स्तर के सवालों के माध्यम से लेखन अभ्यास कराता है जिससे आप मुख्य परीक्षा देते समय आत्मविश्वास से परिपूर्ण होते हुए सभी सवालों का बेहतर उत्तर लिख अपने चेहरे पर एक मीठी मुस्कान लिए मन ही मन सफलता की सुनिश्चितता की खुशियाँ मनाते हुए परीक्षा हाल से बाहर आते हो ।
इसमे क्या शामिल है ?
- CGPSC मुख्य परीक्षा स्तर के सवाल
- आपके सभी उत्तरों का विषय विशेषज्ञों द्वारा जांच एवं उसमे सुधार हेतु टिप्पणी
- उसी दिन शाम या रात तक सबसे अच्छा उत्तर लिखने वाले के उत्तर को उसके नाम के साथ पोस्ट किया जाएगा , साथ ही साथ टॉप 5 best answer लिखने वालों का भी नाम शामिल किया जाएगा
- प्रत्येक सवाल का प्रतिमान उत्तर (modal answer ) अगले दिन CGPSCBABA Research team द्वारा भी उपलब्ध कराया जाएगा ,अगले दिन इसलिए क्योंकि आपको परस्पर एक दूसरे के साथ तथा स्वमूल्यांकन का भी अवसर मिल सके ।
- हर सप्ताह 3 सर्वश्रेष्ठ उत्तर लिखने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा एवं उनका फोटो व नाम के साथ RPS (REGULAR PRACTICE SERIES )-2018 के पेज मे उनको प्राप्त BADGE के साथ तब तक लगाया जाएगा जब तक अगले सप्ताह के नए विद्यार्थियों का चयन नहीं कर लिया जाता ।
- हर सोमवार को badge धारक विद्यार्थियों का नवीनीकरण किया जाएगा
- जो लगातार 50 दिन तक पहले नंबर पर बना रहा उसका फोटो ,नाम ,प्राप्त बैज सहित होम पेज पर दिखाया जाएगा, इसके बारे मे और अपडेट आपको आगे दिया जाएगा ,हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आगे यह और भी बहुत ही आकर्षक होगा और आपको पसंद भी आएगा ।
ऐसे आकर्षक विशेषताएँ आपके बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा एवं निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित करेगा जो आपको अपनी मुकाम तक पहुँचने के लिए पगडंडी का काम करेगा ,अब यह आपके ऊपर है कि आप सफलता की ओर कदम बढ़ाने के लिए उपलब्ध पगडंडी का इस्तेमाल कर आगे बढ़ जाने मे विश्वास करते हैं या कल लिखेंगे ,परसो लिखेंगे जैसे बहानो का मखमली कंबल ओढ़े ठोकर खाने तक का इंतजार करते हैं ।
हमे आशा है की आप ऐसे मखमली कंबल को आज ही उतार फेकेंगे ,है न ?
तो फिर चलिए पेन-कॉपी उठाइए और अपनी सफलता का इमारत खुद ही एक-एक ईंट रखते हुए तैयार कीजिए
इसका अपने तैयारी मे कैसे उपयोग करें ?
- उत्तर लेखन अलग से A 4 साइज़ कागज मे करें ताकि अंत मे उसको विषयवार विभाजित कर एक कॉपी का रूप दिया जा सके
- तैयारी के अंतिम दिनो मे यह कॉपी आपकी सफलता के लिए बाइबल कुरान भगवद गीता आदि साबित होगी
- रोजाना अनिवार्य रूप से सभी सवालों के उत्तर पेपर मे लिखें और उसका फोटो लेकर संबन्धित सवाल के कमेंट बॉक्स मे उसको अपलोड करें ताकि सभी विद्यार्थी परस्पर भी एक दूसरे का उत्तर जांच सकें और साथ ही साथ CGPSCBABA भी अनिवार्य सुधार हेतु प्रेरित कर सके
- अगर आप खुद को बेहतर उत्तर लिखने मे सक्षम पाते हैं तो सबसे पहले स्वमूल्यांकन करने का कोशिश करें और अगले दिन मॉडल आन्सर का अध्ययन करें ।
- इस तरह स्वयं को निरंतर उत्तर लेखन अभ्यास से जोड़े रखें, जो निश्चित ही आपके परिणामो मे दिखाई देगा
RPS-2018 DAILY QUESTIONS | RPS-2018 ANSWERS |
RPS-2018 DAILY MAINS ANSWER 7 SEPT 2017 | |