हमने देखा है की जब छात्र CGPSC के तैयारी की शुरुआत करते हैं तो भटकाव बहुत आता है ओ समझ नहीं पाते कि क्या पढ़ें ? क्या न पढ़ें ?कितना पढ़ें ?कैसे पढ़ें ? आदि . इस तरह वे इतने सारे अनसुलझे सवालों के साथ कुछ जानकारों से चर्चा करते हैं और अमुक जानकर द्वारा उनको पुस्तकों की लम्बी सूची पकड़ा दी जाती है ,कोचिंग का बाज़ारों से परिचय कराया जाता है ,लक्ष्य को पहाड़ करार दिया जाता है और इस कारण वे अभ्यर्थी अपनी आधी ऊर्जा वही खो देतें हैं गलत दिशा में बढ़कर खुद का भविष्य जाने अनजाने में बर्बाद कर रहे होते हैं ,इनमे से जो बन्दे कुछ समय बाद समझ जाते हैं ओ तो स्वयं को सही रास्ते पर ले आते हैं और सफलता का इतिहास लिख जाते हैं लेकिन अधिकांश अभ्यर्थी अपने मुख्य रास्ते से भटककर कुछ दिन तो अन्य परीक्षाओं में भी किस्मत आजमाते हैं और अंतिम रूप से दर दर की ठोकरे खा रहे होते हैं . बस ऐसे ही चीजों से आपको दूरकर गुणवत्ता पूर्ण तैयारी के लिए ही यह कार्ययोजना डिजाईन किया गया है . वर्तमान में मात्र छोटा रूप ही लांच किया जा रहा है अगर इसको अच्छा प्रतिसाद प्राप्त होता है तो आपके लिये छत्तीसगढ़ का एकमात्र HIGH QUALITY INNOVATIVE LEARNING PLATFORM जल्द ही प्रस्तुत किया जाएगा
CLS (creative-learning-series) क्या है ?
- => CGPSCBABA द्वारा आपके तैयारी को एकदम आसान तथा प्रयास को धारदार व लक्षित (streamlined) बनाने के लिए यह शुरू किया जा रहा है । इसमें प्रारंभिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा से लेकर साक्षात्कार तक की तैयारी विशेषज्ञ स्तर के मार्गदर्शकों के सानिध्य में INNOVATIVE तरीके से आपको कराया जाएगा ,अध्यन स्रोत ,पढाई के तरीके ,विषयों को समझने हेतु उनके जटिल से जटिल संकल्पनाओं ,पाठ्य संरचनाओं को छोटे-छोटे स्टडी नोट्स(BABA CREATIVE NOTES) में विभाजित कर , DECODE कर सरलतम स्वरुप प्रदान किया जाएगा ताकि आपको समझने में आसानी हो एवं अंतिम रूप से आपके परिश्रम को परिणाम में बदला जा सके
- समय सारिणी ,रणनीतिक कार्ययोजना का समग्र समावेश आपके तैयारी में रामबाण सिद्ध होगा
इसमें क्या शामिल है ?
वर्तमान में -:
- प्रत्येक विषय के हर अनिवार्य हिस्सों के लिए BABA CREATIVE NOTES आपको प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा दोनों के लिए उपयोगी होगा
- बाबा MINDMAP के माध्यम से विषयों को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा ताकि आप मुख्य परीक्षा में इसका प्रभावशाली तरीके से उपयोग कर सको
- सम्बंधित विषय का VIDEOS आपके लिए उपलब्ध कराया जाएगा ताकि पढ़ लेने ,लिख लेने के पश्चात् देख कर उसको और परिपूर्णता में सुदृढ़ बनाया जा सके
निकट भविष्य में -:
- HIGH QUALITY INNOVATIVE LEARNING PLATFORM उपलब्ध कराया जाएगा बस इंतजार कीजिये यह आपके लिए सरप्राइज होगा
- आपके तैयारी को उत्प्रेरित करने के लिए जल्द प्रस्तुत होगा फिलहाल वर्तमान में फोकस करते हैं
इसका अपने तैयारी मे कैसे उपयोग करें ?
- => इसमें आपको समय सारिणी उपलब्ध कराया जाएगा जिसमे सूक्ष्म से सूक्ष्म कार्ययोजना रणनीति से लेकर अध्ययन के स्रोत भी निर्देशित होंगे जिसके अनुसार ही सहायक सामग्रियां भी उपलब्ध कराए जाएंगे आपको निरंतर रूप से अपने तैयारी में उसको अनवरत समाहित करना होगा
- आपको बस पढाई करनी है स्रोत ,रणनीति ,प्लानिंग सब आपको इसके माध्यम से प्राप्त होते रहेंगे
- इसी पढाई के साथ आपको प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए रोजाना सूक्ष्म मुल्यांकन के रूप में CGPSCBABA DAILY PRELIMS TEST से अभ्यास करना होगा तथा मुख्य परीक्षा अभ्यास के रूप में RPS(REGULAR PRACTICE SERIES) से मुख्य परीक्षा के सवालों को हल करना होगा
- प्रत्येक 15 दिन में 2 निबंध आपको लिखने होंगे जिसमे से एक पुराने प्रश्न पत्र से तो दूसरा नया प्रश्न होगा
- इस तरह प्रारंभिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा की तैयारी को पूर्णता प्रदान की जाएगी
- जरुरत पड़ने पर आपके अनुरोध पर अलग से प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा का टेस्ट सीरीज भी आपके लिए शुरू किया जा सकेगा जिसमे गुणवत्ता और स्तर को लेकर आप निश्चिंत रहिए .
- CGPSCBABA आपके लिए हमेशा हाजिर होगा बशर्तें आप गंभीरता से परिश्रम को बनाए रखें
पाठ्यक्रम अनुसार विषय
भारतीय परिप्रेक्ष्य
SUBJECTS |
CLS PAGE |
INDIAN HISTORY |
|
INDIAN ECONOMY |
|
GEOGRAPHY |
|
INDIAN POLITY |
|
SCIENCE & TECH |
|
ENVIRONMENT |
|
—–“”—– |
छत्तीसगढ़ परिप्रेक्ष्य
SUBJECTS |
CLS PAGE |
HISTORY OF CG |
|
ECONOMY OF CG |
|
GEOGRAPHY OF CG |
|
ART AND CULTURE OF CG |
|
TRIBES & FESTIVALS OF CG |
|
INDUSTRIES ENERGY & RESOURCES OF CG |
|
POLITY & LOCAL GOVT OF CG |
|
CG CURRENT AFFAIRES |