2012 से 2016 छत्तीसगढ़ समसामयिक प्रश्न
छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं 2016
- छत्तीसगढ़ मे किस नदी पर सस्पेंशन ब्रिज बनाया जाएगा ?
(a) महानदी , (b) शिवनाथ नदी ,
(c) जोंक नदी , (d) अरपा नदी ,
(e) इनमे से कोई नहीं
2) किसान शापिंग मॉल का निर्माण कहाँ कराया गया है ?
(a) जगदलपुर (b) बिलासपुर
(c) राजनांदगांव (d) रायपुर
(e) इनमे से कोई नहीं
3)सूरजधारा योजना सम्बंधित है ?
(a) ऋण सम्बन्धी (b) बीज अदलाबदली
(c) टीकाकरण (d) बीमा सम्बन्धी
(e) इनमे से कोई नहीं
4) छतीसगढ़ मे पद्मश्री पुरस्कार से किसे सम्मानित नहीं किया गया है ?
(a) श्रीमति तिजन बाई , (b) श्रीमति फूलबासन यादव ,
(c) डॉ खूबचन्द बघेल , (d) डॉ महादेव पाण्डेय ,
(e) इनमे से कोई नहीं
5) 7 दिसम्बर 2016 तक छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जन –धन के खातों की संख्या कितनी थी ?
(a) 1 करोड़ 19 लाख 39 हजार से अधिक
(b) 80 लाख से अधिक
(c) 91 लाख 15 हज़ार से अधिक
(d) 91 लाख 46 हजार से अधिक
(e) इनमे से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं 2015
- 1. जुलाई 2015 में दिल्ली में आयोजित “डीजिटल भारत सप्ताह” में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्यो
के लिए किस राज्य को पहला स्थान मिला?
(a) हिमाचल प्रदेश (b) दिल्ली
(c) मेघालय (d) छत्तीसगढ़
(e) इनमें से कोई नहीं
- 2. छत्तीसगढ़ के रायपुर में “हाकी वल्र्ड लीग पफाइनल 2015” खेला गया। इसमें भारत सहित कुल कितने देशों की टीमों
ने हिस्सा लिया?
(a) 5 (b) 6
(c) 7 (d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
- 3. धान के उत्पादन एवं उत्पादकता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए
छत्तीसगढ़ को कितनी बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है?
(a) तीन बार (b) दो बार
(c) चार बार (d) एक बार
(e) इनमें से कोई नहीं
- 4. 20 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में कुचिपुड़ी नृत्य में छत्तीसगढ़
की किस नृतक को प्रथम स्थान मिला?
(a) अनीषा सिन्हा (b) रुचि कृष्णन
(c) मिली वर्मा (d) अनेश्वरा
(e) इनमें से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं 2014
- 1. स्वच्छ भारत अभियान में छत्तीसगढ़ के नवरत्न में निम्न
में से कौन शामिल नहीं है?
(a) बभ्रुवाहन सिंह (b) हरीश वेफड़िया
(c) अनुज शर्मा (d) जयदेव बघेल
(e) इनमें से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं 2013
1. मार्च 2013 में आंध्र प्रदेश के खम्मम से कौन हार्डकोर नक्सली नेता पकड़ा गया?
a) रामलू ,
b) रामरेडी
c) राम राजा ,
d) रामम
e) कोई नहीं
2. आदर्श गैस एजेंसी चंदखुरी में घोटाले का कौन आरोपी हाल ही में पकड़ा गया?
a) रमेश अग्रवाल
b) पंकज अग्रवाल
c) रंजन दयाल
d) शंभु राजन
e) कोई नहीं
3. जनवरी 2013 में छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर सड़क चैड़ीकरण के लिए मकान और दुकानें तोड़ी गईं।
a) महासमुंद
b) सुकमा
c) बलौदाबाजार
d) बागबहरा
e) मंदिर हसौद
4. बलौदाबाजार के पास किस स्थान में अंबूजा सीमेंट में 31 जनवरी 2013 को गंभीर हादसा हुआ?
a) झलियामारी
b) रवान
c) मलपुरी खुर्द
d) नरहरपुर
e) कोई नहीं
5. हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किस क्षेत्र में आयोग स्थापित करने की घोषणा की?
a) चिकित्सा शिक्षा
b) अभियांत्रिकी शिक्षा
c) आयुर्वेद शिक्षा
d) शालेय शिक्षा
e) कृषि शिक्षा
6. 2008 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने?
a) राजीव गुप्ता
b) एस.आर. नायक
c) अनंग कुमार पटनायक
d) के.एच.एन. कुरंगा
e) डब्ल्यू. ए. शिशक
7. 2012 का मिनीमाता सम्मान ;छत्तीसगढ़ शासन काद्ध किसे दिया गया?
a) जीव राखन साहू
b) रविशंकर व्यास
c) रेहाना नियाशी
d) अब्दुल सत्तार खान
e) इनमें से कोई नहीं
8. भिलाई के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस से पफरार गैंगस्टर, जो 20 मार्च 2013 को धनबाद से गिरफ्रतार हुआ, कौन है?
a) रवींद्र सिंह
b) उपेंद्र सिंह
c) रमेश सिंह
d) कृष्ण सिंह
e) राकेश सिंह
9. छत्तीसगढ़ की कौनसी महिला सांसद भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनी?
a) करुणा शुक्ला
b) सरोज पांडेय
c) कमला मनहर
d) श्वेता शुक्ला
e) कोई नहीं
10 अप्रैल 2013 में छत्तीसगढ़ के किस सीमेंट संयंत्रा में आगजनी हुई?
a) एल. एंड टी.
b) ए.सी.सी.
c) जे.के. लक्ष्मी
d) मोदी
e) अम्बूजा
छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं 2012
1. छत्तीसगढ़ सरकार ने अहिंसा और गौ-रक्षा के लिये कौन सा सम्मान स्थापित किया है?
a) मिनीमाता सम्मान
b) यति यतनलाल सम्मान
c) गुरु घासीदास सम्मान
d) पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान
e) महाराजा अग्रसेन सम्मान
2. वर्ष 2012 का दानवीर भामाशाह सम्मान किसे प्राप्त हुआ?
a) रमेश मोदी ,
b) आर.एस. बारले
c) रविशंकर व्यास ,
d) अगहन सिंह
e) रेहाना नियाजी
3. छत्तीसगढ़ सरकार ने तकनीकी विद्यार्थियों को लैपटॉप और टेबलेट वितरण का शुभारंभ कहाँ से किया?
a) भिलाई ,
b) बिलासपुर
c) राजनांदगांव ,
d) रायपुर
e) कांकेर
4 . छत्तीसगढ़ सरकार की ब्याज अनुदान योजना के संबंध् में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
a) कृषकों के कर्ज के ब्याज पर अनुदान
b) लघु एवं मध्यम उद्योगों को बैंकों से लिये गये
c) सावध् ऋण पर ब्याज अनुदान
d) गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों को
e) नगद सब्सिडी
f) बड़े उद्योगों को ब्याज पर अनुदान
g) कृषकों को कृषि विकास के लिए ब्याज मुक्त ऋण