Economy

भारत की अर्थ व्यवस्था 2016

1)भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति समिति में सदस्य हैं ?
a) 4
b) 5
c) 6
d) 7
e) 12
2) पिछले एक दशक में भारत के निम्नांकिंत क्षेत्र में से किस क्षेत्र में सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह आकर्षित किया?
(a) उर्वरक को छोड़कर अन्य रसायन
(b) सेवा क्षेत्र
(c) खाद्य प्रसंस्करण
(d) इलेक्ट्रानिक्स
(e) इनमें से कोई नहीं
3) भारत में राष्ट्रीय न्यदर्श सर्वेक्षण 2011-12 के अनुसार चालू दैनिक स्थिति बेराजगारी दर क्या थी?
(a) 2.2 प्रतिशत
(b) 5.6 प्रतिशत
(c) 8.0 प्रतिशत
(d) 7.1 प्रतिशत
(e) 7.3 प्रतिशत
4) भारत सरकार ने विनिर्माण नीति (mp) कब जारी की थी?
(a) 25 दिसम्बर 2012
(b) 25 दिसम्बर 2011
(c) 25 दिसम्बर 2013
(d) 04 नवम्बर 2011
(e) 25 नवम्बर 2011
5) देश में सबसे अधिक सूती वस्त्र निम्नलिखित में से किस सेक्टर में तैयार किया जाता है?
(a) मिल सेक्टर
(b) हैण्डलूम
(c) पावरलूम
(d) होजैरी
(e) इनमें से कोई नहीं
6) भारत में 8 कोर सेक्टर मे किसे शामिल नहीं किया गया है?
(a) कोयला
(b) उर्वरक
(c) विद्युत
(d) रसायन
(e) सीमेंट
7) भारत मेे ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति प्रति दिन 32 रू. उपभोग व्यय तथा शहरी क्षेत्रों मे 47 रू. प्रति दिन प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय, ‘गरीबी रेखा‘ का निर्धारण किसने किया है?
(a) प्रो. एस. डी. तेन्दुलकर समिति ने
(b) प्रो. सी. रंगराजन समिति ने
(c) डाॅ. मोन्टिक सिंह अहलुवालिया
(d) श्री यशवन्त सिन्हा समिति
(e) इनमें से कोई नहीं
8) विनिर्माण क्षेत्र मे किसे शामिल नहीं किया जाता है?
(a) बड़े उद्योग
(b) लघु उद्योग
(c) सूक्ष्म उद्योग
(d) मध्यम उद्योग
(e) निर्माण उद्योग
9) निम्नलिखित में से क्या भारत में नीली क्रांति से सम्बंधित है ?
(a) बागवानी
(b) पुष्पकृषि
(c) मत्स्य पालन
(d) रेशम उत्पादन
(e) इनमें से कोई नहीं

भारत की अर्थ व्यवस्था 2015

1. निमान्कित राज्यों में वर्ष 2013-14 में कौन-सा राज्य पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) असम (b) गुजरात
(c) राजस्थान (d) आन्ध्र प्रदेश
(e) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाध्न की वर्ष 2014 में स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है?
(a) बायोमास शक्ति (b) सौर ऊर्जा
(c) अप्पशिष्टजनित ऊर्जा (d) पवन शक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
3. वर्तमान समय में कुल अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारत का सबसे बड़ा साझेदार है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात (b) सउदी अरेबिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (d) चीन
(e) इनमें से कोई नहीं
4. वर्ष 2013-14 में भारत में प्रचलित कीमतों पर साधन लागत पर प्रतिव्यक्ति विशुद्ध राष्ट्रीय आय थी
(a) 73,450 रु. (b) 72,580 रु.
(c) 74,380 रु. (d) 71,628 रु.
(e) इनमें से कोई नहीं
5. चैदहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(a) श्री महावीर त्यागी (b) श्री एन. के. पी. साल्वे
(c) प्रो. ए. एम. खुसरो (d) डॉ. वाय. व्ही. रेड्डी
(e) इनमें से कोई नहीं
6. किसी देश की आर्थिक वृद्धि का सर्वाधिक उपयुक्त माप है
(a) प्रति व्यक्ति वास्तविक आय
(b) सकल घरेलू उत्पाद
(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(d) शुद्ध घरेलू उत्पाद
(e) इनमें से कोई नहीं
7. वर्ष 2013-14 में सकल घरेलू उत्पाद में आय कर का हिस्सा था
(a) 2.1 प्रतिशत (b) 3.4 प्रतिशत
(c) 2.8 प्रतिशत (d) 3.3 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
8. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण संबंध्ति है
(a) नीति आयोग से (b) रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया से
(c) वित्त मंत्रालय से (d) वित्त आयोग से
(e) इनमें से कोई नहीं
9. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की मौद्रिक नीति 29 सितम्बर 2015 के पुनरीक्षण के अनुसार बैंक दर थी
(a) 8..75 प्रतिशत (b) 6.75 प्रतिशत
(c) 7.75 प्रतिशत (d) 9.75 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
भारत की अर्थ व्यवस्था 2014
1. वर्ष 2012.13 में भारत की सकल घरेलू बचत दर थी
(a) 30.1 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
(b) 25.8 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
(c) 22.3 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
(d) 34.6 प्रतिशत सकल घरेलू उत्पाद का
(e) इनमें से कोई नहीं
2. वर्ष 2012 में भारत के मानव विकास सूचकांक का मूल्य था
(a) 0.387 (b) 0.454
(c) 0.416 (d) 0.554
(e) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा निर्धनता विरोधी कार्यक्रम नहीं
है?
(a) आर.एल.ई.जी.पी. (b) आई.आर.डी.पी.
(c) एन.आर.ई.पी. (d) एम.आर.टी.पी.
(e) इनमें से कोई नहीं
4. भारत में सकल घरेलू उत्पाद वर्ष 2012.13 के 4.5 प्रतिशत की तुलना में वर्ष 2013.14 में 4.7 प्रतिशत तक बढ़ी जिसका कारण था
(a) सेवा क्षेत्रा की उच्च वृद्धि दर
(b) निर्माण क्षेत्रा की उच्च वृद्धि दर
(c) कृषि एवं सम्बंधित क्षेत्र की उच्च वृद्धि दर
(d) उपरोक्त सभी सही हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
5. भारत में निम्न में से कौन राजकोषीय नीति निरूपित करता है?
(a) वित्त मंत्रालय (b) वित्त आयोग
(c) रिशर्व बैंक आफ इंडिया (d) योजना-आयोग
(e) इनमें से कोई नहीं
6. विश्व के कुल निर्यात में भारत का हिस्सा वर्ष 2013 में
क्या थी?
(a) 1.8 प्रतिशत (b) 1.7 प्रतिशत
(c) 1.9 प्रतिशत (d) 2.0 प्रतिशत
(e) 0.7 प्रतिशत
7. वर्ष 2001 से 2012 की अवधि में भारत के सेवाक्षेत्र की वृद्धि दर का क्रम विश्व में क्या था?
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
(e) पंचम

भारत की अर्थ व्यवस्था 2013

1 भारत में वर्ष 2011-12 में खाद्यान्नों का अनुमानित उत्पादन कितना था?
a) 230 मिलियन टन
b) 210 मिलियन टन
c) 257 मिलियन टन
d) 280 मिलियन टन
e) 305 मिलियन टन
2 भारत में निम्न में से किस फसल का जोत का क्षेत्र 1980-81 से 2011-12 तक निरंतर गिर रहा था?
a) गेहूँ
b) चावल
c) दालें
d) सस्ते अनाज
e) इनमें से कोई नहीं
3 निम्नलिखित में से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत कौनसी फसलें सम्मिलित हैं ?
a) गेहूँ, चावल और बाजरा
b) चावल, गन्ना और मक्का
c) गेहूँ, व सस्ते अनाज
d) गेहूँ, चावल व दालें
e) गेहूँ, मक्का व ज्वार
4 भारत में किस योजना अवधि में प्रति-व्यक्ति वृधि दर अधिकतम रही है?
a) ग्यारहवीं योजना
b) दसवीं योजना
c) आठवीं योजना
d) पांचवीं योजना
e) छठीं योजना
5 वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन कहाँ से जुटाये जाते हैं?
a) वर्तमान प्राप्तियों से
b) विदेशों से
c) सार्वजनिक उद्योगों से
d) ट्टण से
e) घाटे से
6 वर्तमान में भारत के आयात में सर्वाधिक अंश निम्न में से किस वस्तु-श्रेणी का है?
a) पूँजीगत वस्तुएँ
b) पेट्रोलियम पदार्थ
c) बहुमूल्य पत्थर
d) खाद्य पदार्थ
e) कपड़ा एवं वस्त्रा
7 निम्न में से कौन सा उद्योग भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है?
a) लोह-इस्पात
b) सीमेंट
c) चीनी
d) पेट्रोलियम
e) वस्त्रा
8 मुद्रास्पफीति के कारण
a) वस्तुओं का मूल्य बढ़ता है
b) मुद्रा का मूल्य गिरता है
c) विनिमय दर में सुधार होता है
d) उपरोक्त व
e) उपरोक्त ए ;ठद्ध व

भारत की अर्थ व्यवस्था 2012

1 भारत में निम्न में से किस वस्तु श्रेणी पर खाने का व्यय सर्वाधिक तेजी से बढ़ रहा है?
a) , दूध् एवं उत्पाद
b) , दालें
c) अनाज ,
d) सब्जियाँ
e) , फल
2 भारत में एच.वाई.वी. उन्नत बीज (HYU seeds) के किस्म किसके द्वारा प्रारंभ की गयी?
a) , जे.एल. नेहरू
b) , महालनोबीस
c) नॉरमन बोर्लोग ,
d) वी. कुरियन
e) , मौलाना आजाद
3 वैट (VAT) किस प्रकार का कर है?
a) , प्रत्यक्ष ,
b) अप्रत्यक्ष
c) वैकल्पिक ,
d) दोनों B व C
e) , इनमें से कोई नहीं
4 बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का क्या सूचकांक है?
a) , डो जोन्स ,
b) निक्की
c) एस. एंड पी.
d) , नासडेक
e) , इनमें से कोई नहीं
5 भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन कौनसी संस्था करती है?
a) , रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
b) , योजना आयोग
c) वित्त आयोग
d) , केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
e) , राष्ट्रीय आय समिति
6 भारत में बीमा क्षेत्रा का नियम कौनसी संस्था करती है?
a) , डी.एफ.एच.आई. ,
b) सी.आई.आई.
c) सेबी ,
d) आई.आर.डी.ए.
e) , एल.आई.सी.
7 किस पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही है
a) , नवीं पंचवर्षीय योजना
b) , दसवीं पंचवर्षीय योजना
c) आठवीं पंचवर्षीय योजना
d) , चैथी पंचवर्षीय योजना
e) , तृतीय पंचवर्षीय योजना
8 वर्तमान में भारत के सकल पूँजी निर्माण का कितना अंश कृषि एवं संबंधित क्रियाओं से प्राप्त होता है?
a) लगभग 20% ,
b) लगभग 7%
c) लगभग 12% ,
d) लगभग 14%
e) , लगभग 32

Subscribe CGPSCBABA
YOUTUBE
Subscribe Now