Economy

छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था, वन एवं कृषि 2016

1) किस राष्ट्रीयकृत वनोत्पाद का छत्तीसगढ में समर्थन मुल्य पर संग्रहण किया जाता है?
(a) हर्रा
(b) साल बीज
(c) लाख
(d) तेन्दुपत्ता
(e) इनमें से कोई नहीं
2) छत्तीसगढ़ में उद्यानिकी क्षेत्र में किस फसल का क्षेत्र सबसे अधिक है?
(a) फलों का
(b) सब्जियों का
(c) औषधियाँ पौधों का
(d) पुष्प का
(e) इनमें से कोई नहीं
3) छत्तीसगढ राज्य ने सकल घेरलू उत्पाद मे वर्ष 2012-13 से 2015-16 के 04 वर्षो की अवधि में औसतन वार्षिक आर्थिक वृध्दि दर प्राप्त की है?
(a) 8 प्रतिशत
(b) 6.5 प्रतिशत
(c) 6.35 प्रतिशत
(d) 7.1 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
4) वर्ष 2015-16 में छ.ग. में किस दलहन का उत्पादन सबसे अधिक हुआ है?
(a) तिवड़ा
(b) तुअर
(c) उड़द
(d) चना
(e) इनमें से कोई नहीं
5) छ.ग. के कुल राजस्व- प्राप्तियों में वर्ष 2015-16 में कर राजस्व का योगदान क्या अनुमानित किया गया है
(a) 18.18 प्रतिशत
(b) 31.55 प्रतिशत
(c) 24.17 प्रतिशत
(d) 34.66 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
6) ‘‘ड्रिप सिंचाई योजना‘‘ के अन्तर्गत राज्य के द्वारा लघु एवं सीमांत कृषकों को लागत का कितना प्रतिशत अनुदान दिया जाता है?
(a) 50 प्रतिशत
(b) 60 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
7) छ.ग. राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2015-16 में स्थिर मूल्यों पर पशुधन का योगदान क्या है।
(a) 2.56 प्रतिशत
(b) 1.27 प्रतिशत
(c) 2.27 प्रतिशत
(d) 1.33 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं

छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था, वन एवं कृषि 2015

1. वर्ष 2011-12 के स्थिर मूल्यों पर छत्तीसगढ़ के राज्य सकल घरेलू उत्पाद में वनों का प्रतिशत योगदान वर्ष 2014-15 में क्या था?
(a) 3.44 प्रतिशत (b) 4.33 प्रतिशत
(c) 3.02 प्रतिशत (d) 4.15 प्रतिशत
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
2. सिंचित भूमि में जलाशय/नहरों से सिंचित भूमि का प्रतिशत छत्तीसगढ़ में वर्ष 2013-14 में कितना है?
(a) 35 प्रतिशत (b) 34.2 प्रतिशत
(c) 55.0 प्रतिशत (d) 52.0 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
3. कृषि-संगणना 2010-11 के अनुसार छत्तीसगढ़ में लघु एवं सीमांत कृषकों का प्रतिशत क्या है?
(a) 73 प्रतिशत (b) 74 प्रतिशत
(c) 76 प्रतिशत (d) 78 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
4. त्वरित अनुमान के अनुसार छत्तीसगढ़ में स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2014-15 में कृषि एवं पशुपालन क्षेत्रा की आर्थिक वृद्धि दर क्या है?
(a) 4.88 प्रतिशत (b) 1.65 प्रतिशत
(c) 1.01 प्रतिशत (d) 2.40 प्रतिशत
(e) इनमें से कोई नहीं
5. छत्तीसगढ़ राज्य के किस स्थान पर “ किसान शोपिंग माल” स्थापित किया गया है?
(a) राजनांदगाँव मण्डी (b) अम्बिकापुर मण्डी
(c) बिलासपुर मण्डी (d) जगदलपुर मण्डी
(e) इनमें से कोई नहीं
6. छ.ग. में किस पंचवर्षीय योजना में “राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन” प्रारम्भ किया गया था?
(a) 12 वीं. पंचवर्षीय योजना
(b) 10 वीं. पंचवर्षीय योजना
(c) 11 वीं. पंचवर्षीय योजना
(d) 9 वीं. पंचवर्षीय योजना
(e) इनमें से कोई नहीं

छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था, वन एवं कृषि 2014

1. वर्ष 2010.11 में भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को किस उपलब्धि के लिए ‘‘कृषि कर्मण पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया?
(a) अलग से कृषि बजट की प्रस्तुति
(b) उच्च कृषि विकास दर
(c) कृषि योजनाओं के सफल क्रीयान्वयन द्वारा धान
का रिकार्ड उत्पादन
(d) सभी प्रमुख फसलों की उत्पादकता में वृद्धि
(e) कृषि को अधिक प्राथमिकता देना
2. छत्तीसगढ़ में वर्ष 2012.13 में सम्पूर्ण उद्यानिकी फसलों का क्षेत्रफल कितना था?
(a) 199 हजार हेक्टेयर (b) 377 हजार हेक्टेयर
(c) 689 हजार हेक्टेयर (d) 855 हजार हेक्टेयर
(e) 585 हजार हेक्टेयर
3. नए राज्य के गठन के बाद से मार्च 2012 तक छत्तीसगढ़ में स्थापित सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की संख्या कितनी थी ?
(a) 5856 (b) 11027
(c) 9426 (d) 14314
(e) 12035
4. प. दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के अन्तगर्त 2012.13 में किस महाविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया?
(a) शास, काकतीय स्नात, महाविद्यालय, जगदलपुर
(b) शास. जे.वाय. छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर
(c) शास. एन.ई.एस. महाविद्यालय, जशपुर
(d) शास. व्ही.वाय.टी. महाविद्यालय, दुर्ग
(e) शास, दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव
5. छत्तीसगढ़ में वर्ष 2012.13 में गौण खनिजों का उत्पादन मूल्य कितना था?
(a) 33,495 लाख रु. (b) 43,904 लाख रु.
(c) 27,897 लाख रु. (d) 35,295 लाख रु.
(e) 30,275 लाख रु.
6 . पशु संगणना 2007 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में पशुओं की संख्या का सही क्रम है (बढ़ते क्रम में)
(a) बैल, गाय, भैंसवंशीय, बकरे-बकरियां
(b) गाय, बैल, बकरे-बकरियां, भैंसवंशीय
(c) भैंसवंशीय, बकरे-बकरियां, गाय, बैल
(d) बकरे-बकरियां, भैंसवंशीय, बैल, गाय
(e) बकरे-बकरियां, भैंसवंशीय, गाय, बैल

छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था, वन एवं कृषि 2013

1 छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से लगभग कितने प्रतिशत वन क्षेत्र में साल वन है?
a) 20 प्रतिशत
b) 30 प्रतिशत
c) 40 प्रतिशत
d) 50 प्रतिशत
e) 45 प्रतिशत
2 छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कितने प्रतिशत वन क्षेत्र में सागौन वन हैं?
a) 9 प्रतिशत
b) 12 प्रतिशत
c) 20 प्रतिशत
d) 25 प्रतिशत
e) 28 प्रतिशत
3 छत्तीसगढ़ में देश का लगभग कितना प्रतिशत तेंदू पत्ता उत्पन्न होता है?
a) 7 प्रतिशत
b) 20 प्रतिशत
c) 27 प्रतिशत
d) 37 प्रतिशत
e) 40 प्रतिशत
4 छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे कम वन क्षेत्र है?
a) दुर्ग
b) जांजगीर-चांपा
c) कवर्धा
d) महासमुंद
e) धमतरी

5 बांस की निम्नलिखित में से कौनसी प्रजाति छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक पायी जाती है?
a) लाठी बांस
b) कटंगी बांस
c) रोया बांस
d) पानी बांस
e) इनमें से कोई नहीं
6 वर्ष 2010.11 में छत्तीसगढ़ राज्य के निम्नलिखित फसलों का क्षेत्रफल घटते क्रम में है
a) उड़द, सरसों, कुल्थी, रामतिल
b) सरसों, रामतिल, उड़द, कुल्थी
c) उड़द, कुल्थी, सरसों, रामतिल
d) सरसों, उड़द, रामतिल, कुल्थी
e) उड़द, सरसों, रामतिल, कुल्थी
7. निम्नलिखित सूची को सुमेलित कीजिए
जिला जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर (2001 से 2011)
कबीरधाम 1 33.21%
रायपुर 2 8.76%
बीजापुर 3 40.66%
बिलासपुर 4 34.65%
ABCD
a) 1 2 4 3
b) 2 1 3 4
c) 4 3 1 2
d) 3 4 2 1
e) 4 1 3 2
8. जनसंख्या 2001 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कार्यशील जनसंख्या में से कृषकों का प्रतिशत ———है।
a) 54.44%
b) 44.54%
c) 64.44%
d) 48.64%
e) 46.12%

छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था, वन एवं कृषि2012

1 निम्नलिखित में से कौन सा कथन छत्तीसगढ़ की कृषि अर्थव्यवस्था के संबंध् में सत्य नहीं है?
a) छत्तीसगढ़ की कृषि आजीविका प्रधान है
b) , राज्य का अध्कितम जनभार कृषि पर है
c) कृषि में खाद्यान्नों की प्रधानता है
d) , कृषि भूमि छोटे-छोटे खेतों में बांटी हुई है
e) , प्रति हेक्टेयर धन का उत्पादन सर्वाध्कि है
2 सिंचाई के कोडार परियोजना छ.ग. के किस शिले में है?
a) गरियाबंद ,
b) बिलासपुर
c) महासमुंद ,
d) रायगढ़
e) , रायपुर

Subscribe CGPSCBABA
YOUTUBE
Subscribe Now