GEOGRAPHY Strategy

भारत का भौतिक , सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल 2016

1) ‘जरवा जनजाति’ पायी जाती है
(a) अरुणांचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम
(e) निकोबार द्वीप
2) निम्नांकित क्षेत्रों में कौन सा क्षेत्र मानसून की अरब सागर शाखा से अधिक प्रभावित नहीं होता ?
(a) पश्चिमी घाट
(b) डेक्कन पठार
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़ बेसिन
(e) इनमें से कोई नहीं
3) अधोलिखित में से कौन सी नदी विभ्रंश घाटी में प्रवाहित होती है ?
(a) कावेरी
(b) यमुना
(c) सोन
(d) ताप्ती
(e) रिहन्द
4) ‘खेतड़ी‘ किस लिए प्रसिध्द है?
(a) लौह अयस्क
(b) कोयला
(c) मैंगनीज
(d) बाक्साइट
(e) ताँबा
5) ‘गोविन्द बल्लभ सागर‘ स्थित है
(a) उतराखण्ड
(b) उत्तरप्रदेश
(c) बिहार
(d) उड़िसा
(e) पश्चिम बंगाल

6) किस वर्ष केन्द्रीय जल आयोग ने सिंचाई अनुसधान एवं प्रबंधन संगठन की स्थापना की?
(a) 1984
(b) 1948
(c) 1964
(d) 2004
(e) इनमें से कोई नहीं
7) अधोलिखित मेें से कौन सी पर्वत श्रृंखला भारत में प्रचीनतम है?
(a) नीलगिरि
(b) अरावली
(c) सतपुड़ा
(d) पश्चिमी घाट
(e) हिमालय

भारत का भौतिक , सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल 2015

1. पश्चिमी भाग में हिमायल की श्रेणियों का दक्षिण से उत्तर की ओर निमान्कित में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) महान हिमालय-लघु हिमालय-शिवालिक
(b) शिवालिक-लघु हिमालय-महान हिमालय
(c) लघु हिमालय-महान हिमालय-शिवालिक
(d) शिवालिक-महान हिमालय-लघु हिमालय
(e) इनमें से कोई नहीं
2. जब सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लम्बवत् चमकती हैं तब भारत में निम्नांकित में से कौन-सी घटना घटित होती है?
(a) उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च वायुदाव विकसित होता है
(b) उत्तर-पश्चिम भारत में निम्न वायुदाव विकसित होता है
(c) उत्तर-पश्चिम भारत में वायुदाव में परिवर्तन नहीं होता
(d) उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान बढ़ जाता है
(e) इनमें से कोई नहीं
3. निमान्कित में भारत का कौन-सा सबसे बड़ा भाषाची समूह है?
(a) सिनो-तिब्बतन (b) इण्डो-आर्यन
(c) आस्ट्रो-एशियाटिक (d) द्रवीडियन
(e) इनमें से कोई नहीं
4. निम्नांकित में से कौन-सा राष्ट्रीय जलमार्ग कोटाðपुरम तथा कोल्लम को जोड़ता है?
(a) गंगा-भागीरथी-हुगली जलमार्ग
(b) ब्रह्मपुत्रा नदी जलमार्ग
(c) केरल तटीय नहर जलमार्ग
(d) गोदावरी-कृष्णा बेसिन जलमार्ग
(e) इनमें से कोई नहीं

भारत का भौतिक , सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल 2014

1. महादेव पहाड़ियाँ भाग है
(a) सतपुड़ा (b) विन्ध्य
(c) पश्चिमी घाट (d) वैफमूर
(e) इनमें से कोई नहीं
2. ‘जवाहर सुरंग’ कहाँ से गुजरती है?
(a) पीरपंजाल (b) बनिहाल
(c) बुर्जिल (d) जोजिला
(e) इनमें से कोई नहीं
3. भारत में 10 लाख एवं अधिक जनसंख्या वाले नगरों की
संख्या है
(a) 50 (b) 60
(c) 100 (d) 80
(e) इनमें से कोई नहीं
4. भारत में कितने जिले हैं?
(a) 600 (b) 650
(c) 580 (d) 800
(e) इनमें से कोई नहीं
5. भारत में प्रथम न्यूक्लिअर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहाँ
हुई।
(a) कलपक्कम (b) कोटा
(c) तारापुर (d) नरोरा
(e) इनमें से कोई नहीं

6. भारत में प्रति हेक्टर चावल का औसत उत्पादन वर्ष
2013.14 में था
(a) 2419 किलो ग्राम
(b) 3059 किलो ग्राम
(c) 2602 किलो ग्राम
(d) 770 किलो ग्राम
(e) इनमें से कोई नहीं
7. कौन सा बाँध् सिंचाई के लिए नहीं है?
(a) भवानी सागर (b) शिवसमुद्रम
(c) कृष्णराज सागर (d) भाकड़ा नंगला
(e) इनमें से कोई नहीं

भारत का भौतिक , सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल 2013

1 लीपूलेख दर्रा स्थित है
a) जम्मू-कश्मीर
b) हिमाचल प्रदेश
c) उत्तरांचल
d) अरुणाचल प्रदेश
e) पश्चिमी घाट
2 भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पादक राज्य है
a) बिहार
b) झारखंड
c) छत्तीसगढ़
d) कर्नाटक
e) राजस्थान
3 भूकंप के समय किन तरंगों का उद्भाव होता है?
a) बी.एस.एल.
b) .बी.एल.
c) आर.एस.एल.
d) पी.एस.एल.
e) एपफ.एस.एल.
4 इंदिरा सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?
a) ताप्ती
b) नर्मदा
c) कृष्णा
d) कावेरी
e) गंगा
5 जनगणना 2011 के अनुसार निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
a) बिहार
b) उत्तर प्रदेश
c) पंजाब
d) केरल
e) महाराष्ट्र

भारत का भौतिक , सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल 2012

1 दण्डकारण्य परियोजना में सम्मिलित राज्य है
a) , उत्तर प्रदेश, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र
b) तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक
c) आन्ध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा
d) आन्ध्र प्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु
e) उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र
2 निम्न में से कौनसी श्रृंखला कश्मीर घाटी को सिन्धु घाटी से अलग करती है?
a) , धौलाधार ,
b) ग्रेट हिमालयन
c) पीर पंजाल ,
d) शिवालिक
e) इनमें से कोई नहीं
3 भारत में स्थित प्राचीनतम समूह की चट्टान है
a) दकन ट्रेप्स ,
b) कडप्पा तंत्रा
c) विन्ध्य तंत्रा ,
d) आर्कियन तंत्रा
e) द्राविडियन तंत्रा
4 जांस्कर श्रेणी स्थित है
a) , जम्मू-कश्मीर ,
b) उत्तरांचल
c) असम ,
d) अरुणाचल प्रदेश
e) मेघालय
5 भारत में सड़कों का घनत्व किस राज्य में सर्वाध्कि है?
a) , मध्य प्रदेश ,
b) केरल
c) उत्तर प्रदेश ,
d) महाराष्ट्र
e) छत्तीसगढ़

Subscribe CGPSCBABA
YOUTUBE
Subscribe Now