छत्तीसगढ़ का भूगोल , जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन क केंद्र 2016
1) छत्तीसगढ़ में तिब्बती शरणार्थी कहाँ बसे है।
(a) सामरीपाट
(b) मैनपाट
(c) नारायणपुर
(d) बचेली
(e) इनमें से कोई नहीं
2) राजनांदगांव जिला का ‘‘चितवा डोंगरी‘‘ क्यों प्रसिध्द है?
(a) चीता अभ्यारण्य
(b) जलप्रपात
(c) प्रागैतिहासिक शैलचित्रो
(d) मंदिर
(e) इनमें से कोई नहीं
3) ‘‘कुटुंमसर‘‘ गुफा किस जिले मेे स्थित है?
(a) सरगुजा
(b) जशपुर
(c) बस्तर
(d) दन्तेवाड़ा
(e) इनमें से कोई नहीं
4 ) कुटुंमसर गुफाओं का अन्वेषण किया था
(a) प्रो. शंकर तिवारी ने
(b) प्रों. शंकरानंद तिवारी ने
(c) प्रो. सेवा शंकर तिवारी ने
(d) प्रो. रामशंकर तिवारी ने
(e) इनमें से कोई नहीं
5 ) महाभारत काल में महानदी का नाम था
(a) कावेरी
(b) ताप्ती
(c) महानंदा
(d) गंगा
(e) इनमें से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ का भूगोल , जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन क केंद्र 2015
1. जलप्रपात और उनकी स्थिति के क्षेत्रों के निम्नांकित युग्मों में से कौन-सी जोड़ी सही नहीं है?
(a) अमृतधरा जलप्रपात-कोरिया
(b) सतधरा जलप्रपात-मुंगेली
(c) रानीदरहा जलप्रपात-सुकमा
(d) चित्राकूट जलप्रपात-बस्तर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. निम्नांकित में से वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिलों का कौन-सा समूह ¯लगानुपात के घटते क्रम में सही है?
(a) दन्तेवाड़ा-राजनांदगांव-कोंडागांव
(b) दन्तेवाड़ा-कोंडागांव-राजनांदगांव
(c) कोंडागांव-दन्तेवाड़ा-राजनांदगांव
(d) राजनांदगांव-कोंड़ागांव-दन्तेवाड़ा
(e) उपरोक्त में कोई नहीं
3. निम्नांकित सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए।
सूची-1 सूची-2
(जिला) (%नगरीय जनसंख्या)
1. दुर्ग A 18.65
2. धमतरी B 59.08
3. राजनांदगांव C 64.15
4. रायपुर D 17.73
निम्नांकित में से सही सुमेलित उत्तर चुनिए।
1 2 3 4
(a) BACD
(b) ABCD
(c) CADB
(d) DACB
(e) उपरोक्त में कोई नहीं
4. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित समूहों में से किस समूह के जिलों की सीमा दूसरे राज्यों को स्पर्श नहीं करती?
(a) सरगुजा, धमतरी, जांजगीर-चांपा, कोरबा
(b) दुर्ग, रायपुर, ध्मतरी, दन्तेबाड़ा
(c) कोरबा, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा
(d) धमतरी, दुर्ग, रायपुर, जांजगीर-चांपा
(e) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नांकित सूची-1(अभयारण्यों के नाम) और सूची-2
(जिला) को सुमेलित कीजिए।
सूची-1 सूची-2
(अभयारण्य) (जिला)
1. सेमरसोत A रायगढ़
2. बादलखोल B धमतरी
3. गोमरदा C बलरामपुर
4. सीता नदी D जशपुर
निम्नलिखित में सही सुमेलित उत्तर चुनिएः
1 2 3 4
(a) ABCD
(b) CDAB
(c) CBAD
(d) DACB
(e) उपरोक्त में कोई नहीं
6. कोंडागांव किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) शबरी (b) दूध्नदी
(c) नारंगी (d) इन्द्रावती
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. रामगिरी की पहाडियाँ इस पर्वत श्रृंखला का भाग है
(a) विन्ध्याचल (b) सतपुड़ा
(c) मैकल (d) सहयाद्री
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. रायगढ़ जिले का सिंघनपुर किसलिए प्रसिद्ध है?
(a) मूर्तिकला (b) काष्ठ शिल्प
(c) कोसा शिल्प (d) शैल चित्रा
(e) इनमें से कोई नहीं
9. “महाप्रभु वल्लभाचार्य” की जन्म स्थली कहाँ हैं?
(a) शिवरीनारायण (b) बिलासपुर
(c) रतनपुर (d) चम्पारण्य
(e) इनमें से कोई नहीं
10. भैरमगढ़ अभयारण्य किस जिले में है?
(a) बीजापुर (b) दंतेवाड़ा
(c) कबीरधम (d) जशपुर
(e) इनमें से कोई नहीं
11. प्रदेश में कम अंतरराजीय सीमा वाला जिला है
(a) धमतरी (b) रायगढ़
(c) जशपुर (d) राजनांदगांव
(e) इनमें से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ का भूगोल , जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन क केंद्र2014
1. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में धारवाड़ शैल समूह का विस्तार नहीं है?
(a) भानुप्रतापपुर (b) दन्तेवाड़ा
(c) कवर्धा (d) कोरिया
(e) बलरामपुर
2. छुरी-उदयपुर पहाड़ियों का विस्तार है
(a) कोरबा – बलरामपुर (b) कोरबा – रायगढ़
(c) बलरामपुर – सूरजपुर (d) बिलासपुर – कवर्ध
(e) कोरबा – कोरिया
3. शिवनाथ नदी की सहायक है
(a) जमुनिया (b) बोरई
(c) टेसुवा (d) खोरसी
(e) कोल्हान
4 निम्नलिखित स्थानों में से कौन सा क्रम (दक्षिण में उत्तर) महानंदी के समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थित है?
(a) सिरपुर, राजिम, शिवरीनारायण, पलारी
(b) राजिम, सिरपुर, पलारी, शिवरीनारायण
(c) शिवरीनारायण, पलारी, सिरपुर, राजिम
(d) सिरपुर, राजिम, पलारी, शिवरीनारायण
(e) राजिम, सिरपुर, शिवरीनारायण, पलारी
5. 2001.2011 की अवधि में किस जिले में जनसंख्या वृद्धि
दर कम रही?
(a) दन्तेवाड़ा (b) नारायणपुर
(c) बस्तर (d) कांवेफर
(e) कोरिया
6. 2001 की तुलना में 2011 में छत्तीसगढ़ राज्य में जनसंख्या
घनत्व में वृद्धि हुई
(a) 25 (b) 30
(c) 35 (d) 40
(e) 45
7. बहादुर कलारिन की माची निम्न में से क्या है?
(a) प्राचीन स्मारक (b) प्राचीन नगर
(c) प्राचीन धर्मशाला (d) प्राचीन तालाब
(e) प्राचीन मंदिर
8. रामवृफष्ण मिशन विवेकानन्द आश्रम नारायणपुर के संस्थापक हैं
(a) स्वामी सत्यरूपानन्द (b) स्वामी आत्मानन्द
(c) स्वामी रामानन्द (d) स्वामी अखण्डानन्द
(e) स्वामी ज्योतिरूपानन्द
9. 2011 की जनगणना वेफ अनुसार किस जिले में साक्षरता
दर अधिक है?
(a) राजनान्दगांव (b) रायपुर
(c) दुर्ग (d) धमतरी
(e) महासमुन्द
छत्तीसगढ़ का भूगोल , जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन क केंद्र2013
1 इन्द्रावती की सहायक नदियाँ हैं ?
a) बोरडिंग, नारंगी, कोठरी, गुदरा
b) सबरी, बोरडिंग, नारंगी, मालेगर
c) कांगेर, मालेगर, कोटरी, गुदरा
d) डंकनी, शंसिनी, शबरी, कोटरी
e) नारंगी, शबरी, कोटरी, मालेगर
2 छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन क्षेत्रा कम वर्षा प्राप्त करता है?
a) मैकल रेन्ज
b) पाट क्षेत्रा
c) बस्तर पठार
d) रायगढ़ पठार
e) इनमें से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ का भूगोल , जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन क केंद्र 2012
1 जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित में से किन जिलों में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से अध्कि है?
a) , नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोरिया, जशपुर
b) कांकेर, महासमुंद, रायगढ़, कबीरधम
c) दंतेवाड़ा, महासमुंद, बस्तर, राजनांदगांव
d) , ध्मतरी, जशपुर, नारायणपुर, बिजापुर
e) रायपुर, महासमुंद, ध्मतरी, सरगुजा
2 निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी सुमेलित नहीं है?
;छ.ग. के संरक्षित स्मारक एवं जिले
a) , कर्णेश्वर महादेव – ध्मतरी
b) मंदिर समूहसिधेश्वर मंदिर – बलौदाबाजार भाटापारा
c) फणिकेश्वरनाथ महादेव – गरियाबंद
d) मंदिर कपिलेश्वर मंदिर समूह – बालोद
e) लक्ष्मणेश्वर मंदिर – मुंगेली
3 छ.ग. के निम्नलिखित स्थान उत्खनन के फलस्वरूप पर्यटन केंद्रों के रूप में जाने जाते हैं
1 पचराही 2 महेशपुर
3 नागपुरा 4 सिरपुर
सही उत्तर चुनियेः
a) 1, 2 एवं 3 ,
b) 2, 3 एवं 4
c) 1, 3 एवं 4 ,
d) 1, 2 एवं 4
e) 1, 2, 3, 4
4 छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किन जिलों की सीमा दूसरे राज्यों को स्पर्श नहीं करती?
a) , सरगुजा, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, धमतरी
b) , बालोद, बेमेतरा, कोरबा, जांजगीर-चांपा
c) जशपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, दुर्ग
d) , सुरजपुर, राजनांदगांव, बिजापुर, महासमुंद
e) , राजनांदगांव, रायपुर, बस्तर, बिजापुर
5 निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक भाग छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक क्षेत्र घेरता है?
a) , शिवनाथ मैदान
b) , हसदेव मैदान
c) महानदी मैदान ,
d) इंद्रावती मैदान
e) शंखिनी-डंकिनी मैदान
6 वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस शिले में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
a) , कबीरधम ,
b) बिजापुर
c) जशपुर ,
d) कांकेर
e) सरगुजा
7 निम्नलिखित सूची को सुमेलित कीजिए
सूची-1 सूची-2
जिला जनसंख्या का घनत्व
A जांजगीर-चांपा 1. 391
B नारायणपुर 2. 421
C दुर्ग 3. 322
D बिलासपुर 4. 20
A B C D
a)1 3 4 2
b) 2 4 1 3
c ) 4 2 3 1
d) 3 1 2 4
e) 4 1 3 2