CGPSCबबा आपका हार्दिक स्वागत करता है !
इस द्रुत डिजिटल जमाने मे हमारे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी भी ऑनलाइन माध्यम से तैयारी करने मे चूक जाएँ ? ये कैसे संभव है ? वैसे तो छोटे बड़े कुछ साइट शुरू हुए हैं लेकिन कहीं न कहीं एक समग्र और गुणवत्ता युक्त पोर्टल की जरूरत महसूस की जा रही थी बस इसी कमी को पूरा करते हुए “बबा ” .जी आपकी सेवा मे हाजिर है ।
बेहद विश्वसनीय और उत्कृष्ट पोर्टल के साथ हम अपने सभी मुफ्त पहल ( TEST SERIES को छोडकर ) के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि इस परीक्षा के लिए उपलब्ध सभी तैयारी माध्यमों मे से सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं रणनीति आपको प्राप्त हो ताकि सभी सफल परीक्षार्थियों मे एक रैंक आपका भी हो ।
सफलता के लिए जरूरी चार महत्वपूर्ण चीजों – सही मार्गदर्शन , उचित अध्ययन स्रोत ,गुणवत्ता युक्त अभ्यास तथा प्रेरक सनीध्य के साथ आपके तैयारी और कठिन परिश्रम की इस यात्रा मे CGPSCबबा हमेशा आपके साथ है ,आप जहां भी हों ,जैसे भी हो अभी से संकल्प के साथ जुट जाइए आपके स्वाध्ययन के लिए यह पोर्टल एकदम उपयुक्त मंच है ।