Current Affairs for CGPSC
CA IMPORTANCEB-FOCUSDAILY PT TESTRPS-MAINS
CGPSC के प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण CURRENT AFFAIRE की तैयारी शुरू करने से पहले इन परीक्षाओं मे उसकी भूमिका पर कुछ प्रकाश डाल लेते हैं ताकि उसके जरूरत को बखूबी समझ सकें तथा अनिवार्य रूप से अहमियत प्रदान कर सकें ।
- CURRENT AFFAIRE के “हौव्वा ” के चलते आप भी यहाँ तक आखिर पहुँच ही गए 😀 इसके लिए तो शुक्रिया के हकदार हैं ही
- नोट -:परीक्षा मे CURRENT AFFAIRE की भूमिका जानने इस लिंक में जाएँ CURRENT AFFAIRE IMPORTANCE
सार बिन्दु -:
- CGPSC 2018(17 feb 2019 को आयोजित ) मे बहुत सारा समसामयिकी से प्रश्न पुछे गए हैं ,इसके साथ-साथ मुख्य परीक्षा मे नए जुड़े 7वा पेपर का संबंध भी CURRENT AFFAIRE से ही है । अतः अब CGPSC प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा दोनों ही दृष्टिकोण से समसामयिकी से प्रश्न अति महत्वपूर्ण हो चुका है । इससे पहले प्रारम्भिक परीक्षा मे CURRENT AFFAIRE के सवाल या तो अत्यंत गत्यात्मक ( पता नहीं किस कोने से खोजकर ) होते थे या हाल ही मे घटित विषयों तथा घटनाओं सम्बद्ध होते थे ।
- ताजा उदाहरण के रूप मे 2016 pre का सवाल -:
“7 दिसम्बर 2016 तक छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रधान मंत्री जन धन खातों की संख्या क्या थी ?”
- चूंकि मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम के अंश (नए जुड़े 7वा पेपर )के रूप मे शामिल किया जा चुका है अतः CURRENT AFFAIRE से सवाल पुछने का यह प्रवृत्ति शायद ही बदलेगा इसलिए अब इस खंड के लिए भी विशेष मेहनत की आवश्यकता होगी .
- मुख्य परीक्षा मे नए जुड़े 7वा पेपर का संबंध लगभग CURRENT AFFAIRE से ही है
- कल्याणकारी ,विकासात्मक कार्यक्रम एवं कानून
सामाजिक एवं महत्वपूर्ण विधान -भारतीय समाज ,सामाजिक बदलाव के साधन के रूप मे सामाजिक विधान ,मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 ,भारतीय संविधान एवं आपराधिक विधि (दण्ड प्रक्रिया संहिता )के अंतर्गत महिलाओं को प्राप्त सुरक्षा (सीआरपीसी) ,घरेलू हिंसा से स्त्री का संरक्षण अधिनियम -2005 ,सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1995,अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण )अधिनियम 1989 ,सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 ,पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986,उपभोक्ता (संरक्षण) अधिनियम 1986,सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम -2000, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988छत्तीसगढ़ के संदर्भ मे -छ॰ग॰ मे प्रचलित विभिन्न नियम/अधिनियम एवं उनके छ॰ग॰ के निवासियों पर कल्याणकारी एवं विकासात्मक प्रभाव
छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजनाएँ – छ॰ग॰ शासन द्वारा समय-समय पर प्रचलित कल्याणकारी ,जनोपयोगी एवं महत्वपूर्ण योजनाएअंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय – खेल ,घटनाए एवं संगठन
संयुक्त राष्ट्र एवं उसके सहयोगी संगठन ,अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष,विश्व बैंक एवं एशियाई बैंक ,सार्क ,ब्रिक्स ,अन्य द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय समूह ,विश्व व्यापार संगठन एवं भारत पर इसके प्रभाव , राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएंअंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थाएं एवं मानव विकास मे उनका योगदान
कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता ,भारत मे मानव संसाधन की नियोजिता एवं उत्पादकता ,रोजगार के विभिन्न चलन(ट्रेंड्स),मानव संसाधन मानव विकास मे विभिन्न संस्थाओं ,परिषदों ,जैसे -उच्च शिक्षा और अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय आयोग ,राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ,राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय,विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ,मुक्त विश्वविद्यालय ,अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ,राष्ट्रीय शिक्षा शिक्षक परिषद ,राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा परिषद ,भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ,भारतीय प्रबंध संस्थान ,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ,राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ,पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई इत्यादि की भूमिका ,मानव संसाधन विकास मे शिक्षा – एक साधन ,सार्वभौमिक/समान प्रारम्भिक शिक्षा ,उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा ,व्यावसायिक शिक्षा की गुणवत्ता ,बालिकाओं की शिक्षा से संबन्धित मुद्दे ,वंचित वर्ग और निःशक्त जन से संबन्धित मुद्दे
- समय प्रबंधन तथा व्यर्थ कार्यभार को लेकर आपको सावधान रहना होगा, ऐसा न करें की आँख मूंदकर मोटे-मोटे मैगजीन को रटे जा रहें हैं इंटरनेट के ढेर सारे current affaire वैबसाइट मे समय बर्बाद कर रहे हैं जिसका कोई औचित्य नहीं है , हो सकता है दूसरों की आवश्यकता अलग हो ,अतः आप केवल अपने परीक्षा पाठ्यक्रम से संबन्धित महत्वपूर्ण चीजें पर ही ज्यादा ध्यान केन्द्रित रखें । अपनी ऊर्जा को सही जगह निवेश करना चाहिए जैसे – मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम को ज्यादा अच्छे से तैयार कीजिये ,उत्तरों को बार-बार लिखकर अभ्यास कीजिए
- इस खंड की तैयारी के लिए पुराने वर्षों के सवालों को ध्यान से विश्लेषण कीजिए निश्चित ही आप निष्कर्ष मे पहुच जाएंगे
अध्ययन स्रोत -:
- रोजाना अपडेट -: कोई भी एक अखबार अनिवार्य रूप से |एक अखबार |PIB वैबसाइट(भारत सरकार ) |जनसम्पर्क वैबसाइट (छत्तीसगढ़ सरकार) |CGPSCBABA APP मे सभी एक साथ उपलब्ध है
- कोई भी एक पत्रिका -:CGPSC की प्रारम्भिक परीक्षा की दृष्टिकोण से यह अनिवार्य नहीं कहा जा सकता क्योकि जो सवाल आते हैं उनमे अधिकांश अखबार से बन जाते हैं । लेकिन हमारे जुझारू अभ्यर्थी अन्य परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे होते हैं अतः आप इसको पढ़ सकते हैं जैसे – प्रतियोगिता दर्पण ,और मुख्य परीक्षा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खंड के सवाल तथा लोकप्रशासन ,राजव्यवस्था के भी कुछ सवाल यहाँ से तैयार होते हैं
- राष्ट्रिय बजट एवं आर्थिक सर्वेक्षण -:मुख्य परीक्षा मे सबसे अधिक सवाल ,प्रादेशिक को शामिल करते हुए इसी खंड से होते हैं अतः यह अनिवार्य रूप से पढ़ें संबन्धित वैबसाइट से download करके
- प्रादेशिक बजट एवं आर्थिक सर्वेक्षण :मुख्य परीक्षा मे सबसे अधिक सवाल ,प्रादेशिक को शामिल करते हुए इसी खंड से होते हैं अतः यह अनिवार्य रूप से पढ़ें संबन्धित वैबसाइट से download करके
- कुछ सरकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण वैबसाइटभारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार के वैबसाइट से भी कुछ एक सवाल प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा दोनों मे होते हैं इसके बारे और अधिक जानकारी तथा वेब पते बाद मे मुहैया करा दिया जाएगा
- रिविज़न स्रोत – CGPSCBABA वैबसाइट तथा youtube
हमसे क्या पढ़ें -:
- CURRENT AFFAIRE के वे विषय को जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे हम आपको B-FOCUS पेज मे उपलब्ध कराते रहेंगे अतः आप इसकी भी मदद ले सकते हैं ।
- निकट भविष्य मे प्रतियोगिता दर्पण का खास CGPSC के लिए सारांश रूप(GIST) उपलब्ध कराएंगे ।
July 2018 | August 2018 | September 2018 | October 2018 | November 2018 | December 2018 |
STARTED FROM JULY | |||||
4TH | |||||