HISTORY Strategy

भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन 2016

1) फरवरी 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थें?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) डाॅ. एम. ए. अंसारी
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) एम. के. गांधी
(e) इनमें से कोई नहीं
2) किस भारतीय प्रख्यात इतिहासकार ने 1857 ई. की क्रांति को क्रांति नहीं माना है?
(a) तारचन्द
(b) डाॅ. एस. एन. सेन
(c) सावरकर
(d) डाॅ. आर. सी. मजूमदार
(e) इनमें से कोई नहीं
3) वेलोर का विद्रोह किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था?
(a) वेलेजली
(b) लार्ड मिण्टा
(c) लार्ड कर्नवालिस
(d) सर जार्ज बालो
(e) इनमें से कोई नहीं
4) इनमें से कौन सी जोडी (समझौता एवं वर्ष) सुमेलित है?
(a) लखनऊ समझौता – 1916
(b) गांधी-इवरिन समझौता – 1932
(c) लियाकत अली-भूलाभाई देसाई समझौता – 1945
(d) शिमला समझौता – 1946
(e) पूना समझौता – 1947
5) निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (मुघल एवं मराठा कालीन युध्द तथा वर्ष) सुमेलित है?
(a) चैसा का युध्द – 1538 ई.
(b) कन्नौज का युध्द – 1539 ई.
(c) हल्दीघाटी का युध्द – 1576 ई.
(d) खजवा का युध्द – 1657 ई.
(e) खेड का युध्द – 1699 ई.
6) विश्व युध्दो के बीच वर्षो मे भारत मे सक्रिय क्रांतिकारी आंदोलन के संबंध मंे निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) चन्द्रशेखर आजाद ने अनुशीलन समिति की स्थापना की।
(b) भगत सिंह नौजवान भारत सभा के संस्थापक थे।
(c) प्रफुल्ल चाकी ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन असोसिएशन की स्थापना की।
(d) सूर्यसेन ने हिन्दुस्तान सोशियालिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन गठित कियां।
(e) शचीन्द्र नाथ सान्याल युगांतर के संस्थापक थे.
7) निम्नलिखित में से कौन सी जोडी (6 वीं से 12 वीं शताब्दी तक दक्षिण भारत का राज्य एवं उसकी राजधानी) सुमेलित नहीं है?
(a) पल्लव – कांचीपुरम
(b) पाण्डय – मदुरै
(c) चेर – पुडुचेरी
(d) चोल – तंजौर
(e) होयसल – द्वारसमुद्र

भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन 2015

1. निम्नलिखित में से कौन से स्थल में तीन नगरों के अवशेष प्राप्त हुये हैं?
(a) मोहेन्जोदड़ो (b) संघोल
(c) काली बंगन (d) धौलावीरा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. शाहजहांनामा के लेखक कौन हैं?
(a) गुलबदन बेगम (b) शाहजहां
(c) अब्दुल हमीद लाहौरी (d) इनायत खां
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) आगा खां (b) हमीद खां
(c) हसन खां (d) एम. ए. जिन्ना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से किस स्थान पर अकबर को हुमायूं की मृत्यु की सूचना मिलने पर राजगड़ी पर बैठाया गया था?
(a) काबुल (b) लाहौर
(c) सरहिन्द (d) कलानौर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी
(a) श्रीमती सरोजनी नायडू
(b) सूचेता कृपलानी
(c) राजकुमारी अमृत कौर
(d) एनी बेसेंट
(e) इनमें से कोई नहीं
6. किस वर्ष बम्बई में पहली भारतीय कपड़ा मिल की स्थापना हुई थी?
(a) 1842 (b) 1845
(c) 1850 (d) 1854
(e) इनमें से कोई नहीं
7. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन का प्रस्ताव बम्बई के किस मैदान
में पारित किया गया?
(a) मैरीन ड्राइव मैदान (b) काला घोड़ा मैदान
(c) चैम्बूर मैदान (d) ग्वालिया टैंक
(e) इनमें से कोई नहीं

भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन 2014

1. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में निम्नलिखित न्यायालय अस्तित्व में थे।
(1) धर्ममहामात्रा (2) धर्मस्थीय
(3) रज्जुक (4) कंटक शोधन
सही उत्तर चुनिये:
(a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3 (d) 2 एवं 4
(e) 1 एवं 4
2. बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी?
(a) बीदर (b) गुलबर्ग
(c) दौलताबाद (d) हुसैनाबाद
(e) इनमें से कोई नहीं
3. सूची-1 (1857 के विप्लव के नायक) को सूची-2 (उनके कार्यक्षेत्र) से सुमेलित कीजिए।
सूची-1 सूची-2
A बख्त खाँ 1. अवध्
B मौलवी अहमदुल्ला 2. कानपुर
C कुंवरसिंह 3. आरा
D नानासाहब 4. दिल्ली
ABCD
(a) 3 1 2 4
(b) 3 2 4 1
(c) 4 1 3 2
(d) 4 3 1 2
(e) 2 4 1 3
4. बंगाल विभाजन के विरुद्ध राष्ट्रवादियों ने निम्नलिखित कार्यक्रम प्रारम्भ किये
(1) बायकाट (2) स्वदेशी
(3) असहयोग (4) राष्ट्रीय शिक्षा
सही उत्तर चुनिये:
(a) 1, 2 एवं 3 (b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4 (d) 1, 2 एवं 4
(e) इनमें से कोई नहीं
5. किस चोल राजा ने जल सेना प्रारम्भ की थी?
(a) राजेन्द्र चोल (b) परांतक चोल
(c) राजराज प्रथम (d) राजराज द्वितीय
(e) इनमें से कोई नहीं
6. अता अली खाँ किसका नाम था?
(a) अबुल पफजल (b) अबुल पैफजी
(c) टोडरमल (d) आदम खाँ
(e) इनमें से कोई नहीं
7. कलकत्ता में सुप्रीम कोर्ट भारत वर्ष में प्रथम बार किस अधिनियम द्वारा बनायी गई थी?
(a) पिट्स इंडिया एक्ट (b) 1909 का अधिनियम
(c) 1919 का अधिनियम (d) 1858 का अधिनियम
(e) इनमें से कोई नहीं

भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन 2013

1 निम्न इमारतों तथा शासकों को सुमेलित कीजिए
A कुतुबमीनार 1 मुहम्मद आदिल शाह
B गोल गुम्बझ 2 इल्तुत्मिश
C बुलन्द दरवाजा 3 औरंगजेब
D मोती मस्जिद 4 अकबर
कूटः
ABCD
(a) 2 4 1 3
(b) 3 2 4 1
(c) 4 2 1 3
(d) 2 1 4 3
(e) 4 3 2 1

2 निम्न में से कौन सा शासक वर्ण व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?
(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) खारवेल
(c) गौतमीपुत्रा सातकर्णी
(d) वासुदेव
(e) समुद्रगुप्त

3 चंगेज खान के नेतृत्व में मंगोलों ने भारत में किसके समय में आक्रमण किया था?
(a) बल्बन
(b) फिरोज तुगलक
(c) इल्तुत्मिश
(d) बाबर
(e) मुहम्मद बिन तुगलक

4 नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष किनको हराकर बनें?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) जे.एल. नेहरू
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) सी. राजगोपालाचारी
(e) पी. सीतारामैया

4 निम्न जोड़ियों को सुमेलित करें ;गांधीजी के संबंध में
A गांधीजी को येरवदा 1. दिल्ली समझौते का जेल ले जाया गया अनुमोदन किया
B गांधीजी ने आमरण 2. सविनय अवज्ञा आंदोलन अनशन किया
C कॅराची जाते समय 3. 1939 का काँग्रेस संकट काले झंडे दिखाये गये
D उन्होंने कहा कि यह 4. सांप्रदायिक अवार्ड के पराजय मेरी उनसे विरुद्ध अधिक है।
कूटः
ABCD
(a) 2 4 1 3
(b) 1 2 3 4
(c) 1 4 2 3
(d) 2 4 3 1
(e) 3 4 1 2

5 इब्न बतूता, जो कि प्रसिद्ध ( अरब विद्वान एवं यात्री थे, किसके शासन-काल में भारत आये?
(a) गयासुद्दीन
(b) बलबन
(c) हुमायूँ
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
(e) शेरशाह सूरी
(f) बाबर

6 सहायक संधि व्यवस्था को स्वीकार करने वाले प्रथम भारतीय देशी शासक कौन थे?
(a) ग्वालियर के सिंधिया
(b) हैदराबाद के निजाम
(c) पंजाब के दलीप सिंह
(d) बड़ौदा के गायकवाड़
(e) नागपुर के भोसंला

7 निम्न क्रांतिकारियों को जीवन के अंत के प्रकार के आधार पर सुमेलित कीजिए।
A जतिन दास 1. आजीवन कारावास में
B चंद्रशेखर आजाद 2. भूख हड़ताल से
C भगत सिंह 3. मुठभेड़ के दौरान
D कल्पना दत्त 4. पफाँसी
ABCD
(a) 3 2 4 1
(b) 2 3 4 1
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 1 2
(e) 1 2 4 3

भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन 2012

1 नील क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था?
a) बुधु भगत एवं झिंदारी मानकी
b) दीबंधु मित्रा एवं मधुसूदन दत्त
c) बिरसा मुंडा एवं गया मुंडा
d) दिगम्बर बिस्वास एवं विष्णु चरण बिस्वास
e) सिधु एवं कानू संथाल
2 सही मिलान कीजियेः
A मार्ले-मिंटो सुधर 1. देशव्यापी आंदोलन
B साईमन कमीशन 2. असहयोग आंदोलन
वापिसी
C चैरी-चैरा घटना 3. सांप्रदायिक निर्वाचन
D दाण्डी मार्च 4. नमक कानून का विरोध्
A B C D
a) 3 4 1 2
b) 3 1 2 4
c) 2 3 4 1
d) 4 1 2 3
e) 2 1 4 3

3 नटराज की प्रसिद्ध ( कास्य-कलाकृति किस कला का एक विशिष्ट उदाहरण है?
a) चोल कला ,
b) गांधर कला
c) मथुरा कला ,
d) मौर्य कला
e) अमरावती कला
4 किस वायसराय के काल में “सफेद विद्रोह” हुआ था?
a) लार्ड कर्जन ,
b) लार्ड मिंटो
c) लार्ड केनिंग ,
d) लार्ड हार्डिंग
e) लार्ड लिटन
5 हड़प्पा के काल का तांबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ था?
a) कुनाल ,
b) राखीगढ़ी
c) दैमाबाद ,
d) बनवाली
e) रोपड़
6 निम्न अंग्रेज शासकों में से समाचार-पत्रों पर से प्रतिबंध् समाप्त करने का श्रेय किसे मिलता है?
a) लार्ड विलियम बेंटिंक ,
b) चाल्र्स मेटकापफ
c) लार्ड मैकाले ,
d) वारेन हेस्टिंग्स
e) लार्ड क्लाईव

Subscribe CGPSCBABA
YOUTUBE
Subscribe Now