CGPSC-18 की तैयारी करें सिर्फ 60 दिन में CGPSCBABA के साथ

CGPSCBABA “प्रारंभिक परीक्षा 61 + 3 दिन योजना

20 नवम्बर 2017 से प्रारंभ

WEEKLY PLAN Click here PRELIMS DETAILED STRATEGYClick here

वैसे तो वास्तविक परीक्षा तिथि 26 नवम्बर 2017 को पता चल जाएगा ,लेकिन अगर परीक्षा को जनवरी के आखिरी या फ़रवरी के पहले सप्ताह में मानकर चलें हमारे पास तैयारी के मात्र 65-66 दिन रह जाते हैं .

पाठ्यक्रम बदलने ,CSAT के क्वालीफाइंग हो जाने जैसी अनेक बातें चल रही है जिसका वास्तविक ज्ञान तो 26 नवम्बर को ही मिल पाएगा ,अतः यह समय है कि हम जोर शोर से अपनी तैयारी शुरू करदें और परीक्षा देकर बाहर आने तक उसी रफ़्तार से बढ़ते रहें .

हमें पूर्ण भरोसा है कि उचित अध्ययन रणनीति ,CGPSCBABA के इस योजना से आपको प्रारंभिक परीक्षा सफल हो जाने में रणनीतिक फायदा जरुर होगा और आप इतने ही समय में आसानी से इसमें सफल हो पाएँगे

CGPSCBABA के इस योजना में शामिल है -:

  • समयबद्ध पाठ्यविषयवस्तु
  • अध्ययन स्रोत
  • हर सप्ताह half century टेस्ट (कुल 6 )
  • 3 century टेस्ट
  • 3 FULL LENGTH CGPSC TEST – FREE !!

अगले 2-3 माह तक अब आपको प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी पर अपना सम्पूर्ण ध्यान केन्द्रित करना है और खासकर GS 1 में

निश्चित ही आने वाला 65-66 दिन आपके तैयारी में चुनौती भरा समय सिद्ध होने वाला है ,लेकिन यदि इसको पार करने के लिए आप तैयार हैं तो CPSCBABA के इस रोचक योजना में 20 नवम्बर से शामिल हो जाइए क्योकि CGPSCBABA एक ऐसा दिशासूचक है जिसकी जरुरत हर उस नाविक को है जो एक निश्चित स्थान में जाना चाहता है ,हम आपको मंजिल तक पहुचने के सही रास्ते बनाने में मदद करेंगे और यदि आप कड़ी मेहनत के लिए तैयार हैं तो जरुर सफलता आपके कदम चूमेगी .

बिना प्रश्न अभ्यास के पढाई निरर्थक साबित हो सकती है ,सवाल हल करते रहने से मात्र आपका REVISE ही नहीं होगा बल्कि अनेक संकल्पनाएँ भी साथ साथ समझ में आते जाएँगे ,

यह आपको सवाल हल करने में मानसिक रूप से तैयार तो करेगा ही, साथ ही साथ प्रश्न हल करते समय आने वाली कठिनाईओं को दूर कर पाने में भी सहायक सिद्ध होगा

धीरे धीरे इसमें भी सवाल UPSC के रुपरेखा में पूछे जाने लगें जिसमे कथन वाले सवाल अधिक आने लगें जिसमे गलत उत्तरों को ‘elimination method” से पहचान कर उसमे से सही उत्तर को अंकित करने की जरुरत पड़ती है .अतः यह प्रारंभिक परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण है जिससे आपके सही उत्तर चुनने में अधिक आसानी हो जाती है

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर हम कैसे इसे सीखें ?,कहाँ अभ्यास करें? ताकि एकदम cgpsc स्तर के प्रश्न हमें मिल सके ?

आखिर क्या है “61 +3 दिन योजना “?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मात्र अध्ययन अभ्यास और अध्ययन है बाकि बचे 65-66 दिनों में प्रारंभिक परीक्षा के पहले एक मजबूत तैयारी .

यह 20 नवम्बर 2017 से शुरू होकर लगभग 64 दिन तक (21 जनवरी 2018 ) आपकी तैयारी में भूमिका अदा करेगा – (26 नवम्बर को इसमें अपडेट किया जाएगा )

1.) इन 61 दिनों में प्रारंभिक परीक्षा के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को समाहित किया जाएगा जिसमे मुख्य विषय जैसे इतिहास ,भूगोल ,राजव्यवस्था एवं संविधान ,अर्थशात्र से लेकर अन्य महत्वपूर्ण पहलु जैसे विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी ,पर्यावरण ,समसामयिकी तथा CSAT भी शामिल होगा

प्रत्येक दिन के लिए आपको पाठ्यक्रम विषयवस्तु प्रदान की जाएगी जिसमे अध्यन स्रोत से लेकर सम्बंधित अध्याय भी वर्णित होंगे ,

इसके लिए हर सप्ताह का विस्तृत योजना भी आपको प्रदान किया जाएगा ,

60 दिन को कुल 3 स्तर में विभाजित किया गया है -:

  1. पहला स्तर ( 20 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक )24 दिन का होगा जिसमे 4 चक्र होंगे ,प्रत्येक चक्र के समाप्ति में एक half century test आयोजित किया जाएगा तथा उसी दिन CSAT का 20-question test भी आयोजित होगा .प्रत्येक स्तर के आखिरी चक्र में एक century test आयोजित होगा जिसमे 50 सवाल पूर्व के 3 half century test से ही शामिल किया जाएगा

उदाहरण के लिए पहले स्तर का पहला चक्र 20 नवम्बर से 25 नवम्बर तक इस प्रकार होंगे

20 नवम्बर (सोमवार ) – भारत का सविधान +छत्तीसगढ़ निर्माण ,प्रशासनिक ढांचा +CSAT

21 नवम्बर (मंगलवार ) – भारत का सविधान +छत्तीसगढ़ स्थानीय शासन एवं पंचायती राज+ CSAT

22 नवम्बर (बुधवार ) – राज्य व्यवस्था + छत्तीसगढ़ के समाजार्थिक विकास संकेतक,नगरीय निकाय +CSAT

23 नवम्बर (गुरुवार ) – आधुनिक भारत का इतिहास+ छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास +CSAT

24 नवम्बर (शुक्रवार ) – भारत का स्वतन्त्रता आंदोलन +छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आन्दोलन+CSAT

25 नवम्बर (शनिवार ) – सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी +पर्यावरण+ (Half century test 1)

इस तरह दोनों स्तर पर प्रत्येक विषय 5 बार पढ़ें जाएँगे ,ठीक इसी के दुहराव में दूसरा स्तर भी 24 दिन का होगा और जैसा पहला स्तर है वैसा ओ भी चलेगा .

2. तीसरा स्तर 12 दिन का होगा जिसके अंत में 1 century test आयोजित होगा इसके अंतर्गत प्रत्येक विषय के बेहतर अध्ययन और याद रखने व समझने हेतु दो -दो दिन मिलेंगे

3. तीनो स्तर की समाप्ति के पश्चात् कुल 3 फुल length cgpsc test आयोजित होगा जिसमे तीनो दिन पेपर 1 व पेपर 2 दोनों के 100 -100 प्रश्न के अलग आग परीक्षा आयोजित होंगे

अंत में परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको अपने मजबूत क्षेत्रों को अच्छे से ध्यान देना होगा तथा उचित स्रोत का बेहतर दुहराव करना होगा ताकि आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल हो सकें .

सम्पूर्ण योजना के लिए यहाँ click करें

विस्तृत साप्ताहिक योजना के लिये यहाँ click करें

यह योजना थोडा समयबद्ध तो है लेकिन आपको कड़ी मेहनत समझदारी के साथ तो करनी पड़ेगी ,जो एक बार सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को पूर्ण कर चुके होंगे उनके लिए यह revision plan होगा , अध्ययन स्रोत आप अपने सहूलियत के हिसाब से चुन और पढ़ सकते हैं बशर्ते पाठ्क्रम कवर होना चाहिए और आप सवालों को हल कर पाएं .

आज के प्रारंभिक परीक्षा के 11 सवाल निचे दिए हैं उन्हें हल करें और अपना दृष्टिकोण कमेंट सेक्शन में साझा करें धन्यवाद !

सैंपल प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न यहाँ click करें