HISTORY Strategy

छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान 2016

1 . नागपुर के भोंसला राज्य पर ब्रिटिश संरक्षण के अंतर्गत छत्तीसगढ में नियुक्त प्रथम सुपरिटेडेंट निम्नलिखित में से कौन था?
(a) कैप्टन एडमंड
(b) मेजर पी. वान्स एग्न्यू
(c) कैप्टन हंटर
(d) मेजर सैंडिस
(e) विल्किन्सन
2. निम्नलिखित मे से कौन सी जोडी (छ.ग. में मराठा शासनकाल का कर एवं उसका अर्थ) सुमेलित नहीं है
(a) टकौली – जमीदारों से लिया जानेवाला वार्षिक नजराना
(b) सायर – वस्तुओं की बिक्री पर लिया जाने वाला कर
(c) पंडरी – गैर‘-कृषकों से लिया जाने वाला कर
(d) सेवाई- अर्थदण्ड या जुर्माने की राशि
(e) तराई – सिंचाई पर लिया जाने वाला कर
3. निम्नलिखित मे से किस वर्ष में छत्तीसगढ़ मध्यप्रान्त का एक संभाग बना?
(a) 1860
(b) 1862
(c) 1863
(d) 1865
(e) 1868
4) निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (घटना एवं व्यक्ति) सुमेलित नहीं है?
(a) समादा में राजनितिक सम्मेलन 7-8 दिसम्बर 1946 – डाॅ. खूबचंद बद्येल
(b) बिलासपुर में विद्यार्थी सप्ताह, 13-15 दिसंबर 1946 – भुवन भास्कर सिंह
(c) तहसील राजनितिक सम्मेलन, बेमेतरा दिसंबर 1946 – मोहनलाल बाकलीवाल
(d) रायपुर के गांधीचैक में तिरंगा फहराना, 15 अगस्त 1947 – पं. रविशंकर शुक्ल
(e) बिलासपुर में तिंरंगा फहराना 15 अगस्त 1947 – रामगोपाल तिवारी
5) छत्तीसगढ में मराठा शासनकाल मे निम्नलिखित स्थानों मेें विद्रोह हुए
1. धमधा
2. बरगढ
3. कवर्धा
4. तारापुर
सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 3, 4
(e) 1, 2, 3, 4
6) निम्नलिखित कथन पढ़िये।
1. 9 अगस्त 1942 को रायपुर में कांग्रेसजनों ने जुलुस निकाला जिसमें ‘अंग्रेेजो भारत छोड़ों ‘ के नारे लगाये गये।
2. रायपुर के एक युवक रामकृष्ण सिंह ठाकुर ने नागपुर के हाईकोर्ट भवन पर तिरंगा लहाराया।
3. बिलासपुर में विद्यार्थियों ने 9 अगस्त 1942 को हड़ताल की।
सही उत्तर चुनियें।
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 2 एवं 3 सही है
(d) 1 एवं 3 सही है
(e) केवल 1 सही है
7) निम्नलिख्ति कथन पढ़िये।
1. 29 जुलाई 1938 को छत्तीसगढ़ के पं. रविशंकर शुक्ल ने मध्यप्रांत के द्वितीय कांग्रेस मंत्रिमंडल का गठन किया।
2. इस मंत्रिमण्डल ने प्रांत में ‘विद्या मंदिर ‘ योजना प्रारंभ की।
3. 8 नवंम्बर 1939 को इस मंत्रिमण्डल ने त्यागपत्र दे दिया।
सही उत्तर चुनिए
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 2 एवं 3 सही है
(d) 1 एवं 3 सही है
(e) केवल 1 सही है
8) निम्नलिखित मे से कौन सी जोडी (छ.ग. मे जनजातीय विद्रोह एवं नेता) सुमेेलित है?
(a) भोपालपटनम् विद्रोह 1795 – कोरा मांझी
(b) लिंगागिरी विद्रोह 1856-57 – दलगंजन सिंह
(c) कोई विदा्रेह 1859 – जुग्गा डोरला
(d) मुरिया विद्रोह 1876 – झाड़ा सिरहा
(e) बस्तर विद्रोह 1910 – दीनानाथ
9) निम्नलिखित कथन पढ़िये।
1. 20 जून 1915 को रायपूर के टाउनहाल में छत्तीसगढ़ के लगभग 300 मालगुजारो का सम्मेलन हुआ।
2. इस सम्मेलन की अध्यक्षता रावसाहेब दानी ने की।
3. सम्मेलन में राष्ट्रीय मुददों पर विचारविमर्श किया गया।
सही उत्तर चुनियें
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 2 एवं 3 सही है
(d) 1 एवं 3 सही है
(e) केवल 1 सही है

छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान 2015

1. ताना भगत आंदोलन जतरा उरांव ने किस वर्ष प्रारम्भ किया था?
(a) 1919 (b) 1917
(c) 1914 (d) 1922
(e) उपरोक्त के कोई नहीं
2. रायपुर में रतनपुर के कल्चुरी शाखा का प्रथम शासक कौन था?
(a) ब्रह्मदेव (b) रामचन्द्र
(c) मोहन ¯सह (d) अजित ¯सह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. 21 जनवरी 1922 को सिहावा-नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था?
(a) व्यक्तिगत सत्याग्रह (b) नमक सत्याग्रह
(c) कृषक सत्याग्रह (d) जंगल सत्याग्रह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे
(a) श्री नारायण राव मेघावाले
(b) श्री नत्थूजी जगताप
(c) उपरोक्त दोनों ही
(d) श्री वामनराव लाखे
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित करिये
सूची-1 सूची-2
(भारत छोड़ो आंदोलन ) संबंध्ति व्यक्तिद्ध
में छ.ग. की घटनांएद्ध
A रायपुर षड्यंत्रा केस 1. ईश्वरी चरण शुक्ला
B रायपुर डाइनामाईट केस 2. रघुनन्दन ¯सगरोल
C दुर्ग जिला कचहरी में आगजनी 3. रणवीर ¯सह शास्त्री
D रायपुर में विद्या£थयों का जुलूस 4. परसराम सोनी
ABCD
(a) 4 3 1 2
(b) 4 2 3 1
(c) 4 1 3 2
(d) 4 1 2 3
(e) 4 2 1 3
6. निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ़ मध्य प्रान्त का एक संभाग बना?
(a) 1860 (b) 1862
(c) 1863 (d) 1865
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में निम्नलिखित स्थानों में विद्रोह हुये।
(1) धमधा (2) बरगढ़
(3) कवर्ध (4) तारापुर
सही उत्तर चुनिये।
(a) 1, 2, 3 (b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4 (d) 1, 3, 4
(e) उपरियुक्त में से कोई नहीं

छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान 2014

1. सूची-1 (प्राचीन छत्तीसगढ़ के राजवंश) को सूची-2
(शासक) से सुमेलित कीजिये।
सूची-1 सूची-2
A नल 1. तीवरदेव
B शरभपुरीय 2. शिवगुप्त
C पाण्डु 3. स्कंदवर्मा
D सोम 4. सुखदेवराज
ABCD
(a) 2 3 4 1
(b) 3 4 1 2
(c) 2 4 1 3
(d) 3 1 2 4
(e) 4 3 1 2
2. कलचुरि राजवंश की निम्नलिखित में से किस शाखा ने
छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सत्ता स्थापित की?
(a) लहुरी (b) बेहुरी
(c) त्रिपुरी (d) कलिग
(e) शरभपुरीय
3. छत्तीसगढ़ में मराठा प्रशासन के संबंध् में निम्नलिखित में
से कौन सा कथन सत्य है?
(a) मराठों ने कलचुरियों की प्रशासनिक व्यवस्था को
जारी रखा
(b) मराठों का छत्तीसगढ़ के खालसा क्षेत्र पर प्रशासकीय
नियंत्रण था
(c) मराठों ने भूराजस्व का दहसाला बंदोबस्त लागू किया
(d) मराठों ने छत्तीसगढ़ का प्रशासन कलचुरि राजाओं
को सौंप दिया
(e) मराठों ने छत्तीसगढ़ में इजारादारी व्यवस्था लागू की
4. निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ़ को मध्यप्रांत का
प्रशासकीय संभाग बनाया गया?
(a) 1861 (b) 1862
(c) 1863 (d) 1864
(e) 1865
5. निम्नलिखित में से किसने 1920 में बी.एन.सी.मिल
राजनांदगांव के श्रमिकों की ऐतिहासिक हड़ताल का नेतृत्व
किया?
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा (b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) क्रांतिकुमार भारतीय (d) बैरिस्टर छेदीलाल
(e) कुतुबुद्दीन
6 . निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में आदिवासी
विद्रोह एवं उसका नेता) सुमेलित नहीं है?
(a) परलकोट विद्रोह (1825) – गेंदसिंह
(b) तारापुर विद्रोह (1842) – दलगंजन सिंह
(c) मेड़िया विद्रोह (1842) – हिड़मा मांझी
(d) कोई विद्रोह (1859) – गोपीनाथ
(e) बस्तर विद्रोह (1910) – गुंडाधुर

छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान 2013

1 छत्तीसगढ़ में मराठा शासन के दौरान निम्न सुबेदार नियुक्त हुये
1 केशव गोविंद 2 विठ्ठलराव दिनकर
3 महिपतराव 4 बीकाजी गोपाल
इनका क्रम निर्धारित कीजिये
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2 , 1, 3, 4
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 3, 4, 1, 2
(e) 4, 1, 3, 2

2 निम्न में से किस ब्रिटिश अधिकारी ने 1818 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रतनपुर से रायपुर स्थानांतरित की?
(a) कैप्टन एडमंड
(b) मेजर एग्न्यू
(c) क्रापफर्ड
(d) मि. सॅण्डीस
(e) विलकिन्सन

3 जनवरी 1858 में रायपुर में हुए सिपाही विद्रोह के नेता थे
(a) हनुमान सिंह
(b) नारायण सिंह
(c) लाल सिंह
(d) नूर मोहम्मद
(e) शिवगोविंद

4 असहयोग आंदोलन में दुर्ग के इन वकीलों ने वकालत का परित्याग किया
1. राम दयाल तिवारी 2. घनश्याम सिंह गुप्त
3. प्यारेलाल सिंह 4. रत्नाकर झा
सही उत्तर चुनिये
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1 एवं 2
(d) 2 एवं 4
(e) केवल 4
(f)
5 सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिये
सूची-1 सूची-2
;समय ;छ.ग. में जंगल सत्याग्रह
1. जून 1930 1 तमोरा
2. जुलाई 1930 2 रूद्री नवागांव
3. अगस्त 1930 3 मोहबना
4. सितंबर 1930 4 गट्टासिल्ली
ABCD
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 3 4 1 2
(d) 3 4 2 1
(e) 4 2 1 3

छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान 2012

1 सूची-1 को सूची-2 से मिलाइये।
सूची-1 सूची-2
(छ.ग. के प्राचीन राजवंश ) (शासक )
A राजर्षितुल्यकुल 1. महाशिव गुप्त
B शरभपुरीय 2. भीमसेन
C पाण्डु वंश 3. भवदत्त वर्मन
D नलवंश 4. प्रसन्नमात्रा
(A) A-3, B-1, C-4, D-2
(B) A-2, B-4, C-1, D-3
(C) A-1, B-3, C-2, D-4
(D) A-4, B-2, C-3, D-1
(E) A-1, B-2, C-3, D-4
2 निम्नलिखित कलचुरि शासकों ने रतनपुर में राज्य किया
(1 )जाजल्लदेव-1 , (2 )पृथ्वीदेव-2
(3 )प्रतापमल्ल , (4 )रत्नदेव-2
इन शासकों का क्रम निर्धरित कीजिये।
a) 3, 2, 4, 1 , b) 4, 1,3,2
c) 2, 3, 1, 4 , d) 1, 4, 2, 3
e) 2, 4, 1, 3
3 निम्नलिखित में से कौन सा युग्म-सुमेलित है?
a) वीरनारायण सिंह – सिडवेल की हत्या
b) कण्डेल नहर सत्याग्रह – पं. सुदरलाल शर्मा
c) बी.एन.सी. मिल मजदूर हड़ताल – नारायणराव मेघावाले
d) ‘छत्तीसगढ़ मित्रा’ का प्रकाशन – वामनराव लाखे
e) सिहावा जंगल सत्याग्रह – हनुमानसिंह
3 गांधीजी का सर्वप्रथम रायपुर आगमन किस तिथि को हुआ?
a) 18 दिसंबर 1920 ,
b) 19 दिसंबर 1920
c) 20 दिसंबर 1920 ,
d) 21 दिसंबर 1920
e) 22 दिसंबर 1920
4 निम्न कथनों को पढ़ियेः
1 सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान छ.ग. में जंगल सत्याग्रह हुए।
2 छ.ग. में सविनय अवज्ञा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा।
3 नवगांव-रुद्री जंगल सत्याग्रह में पुलिस ने गोली चालन किया।
सही उत्तर चुनियेः
a) केवल 1 सही है ,
b) केवल 2 सही है
c) 1 एवं 2 सही हैं ,
d) 1, 2 एवं 3 सही हैं
e) 1 एवं 3 सही हैं
5 बिलासपुर में भारत छोड़ो आंदोलन के नेता थे
1. ठाकुर छेदीलाल 2. जयनारायण पाण्डे
3. यदुनंदन प्रसाद श्रीवास्तव 4. राजकिशोर वर्मा
सही उत्तर चुनियेः
a) 1, 2 एवं 3
b) 2, 3 एवं 4
c) 1, 3 एवं 4 ,
d) 1, 2 एवं 4
e) 1, 2, 3 एवं 4
6 गुप्त वंश के निम्नलिखित शासकों को क्रम से लगाऐं
1. चंद्रगुप्त 2. समुद्रगुप्त
3. चंद्रगुप्त-2 4. कुमारगुप्त
5. स्कंदगुप्त
a) 1, 4, 3, 5, 2 ,
b) 2, 1, 3, 5, 4
c) 1, 3, 4, 2,5 ,
d) 5, 4, 3, 2,, 1
e) 1, 2, 3, 4, 5

Subscribe CGPSCBABA
YOUTUBE
Subscribe Now