भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था 2016
1)भारतीय सविधान के अनुच्छेद 371 का सम्बन्ध है ?
1) महाराष्ट्र और गुजरात
2) नागालैंड राज्य व् असम राज्य
3) मणिपुर राज्य, आंध्र प्रदेश राज्य , सिक्किम राज्य
4) मिजोरम राज्य, अरुणाचल प्रदेश ,गोवा राज्य
5)उपरोक्त सभी
2) . किस लोक सभा का कार्यकाल लगभग 6 वर्ष का था?
(a) पांचवी लोक सभा
(b) सातवीं लोक सभा
(c) नौवीं लोक सभा
(d) ग्यारहवीं लोक सभा
(e) तेरहवीं लोक सभा
3) निम्न मे से कौन से राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय मे उपस्थित हुए थे जब सर्वोच्च न्यायालय राष्ट्रपति के निर्वाचन विवाद की सुनवाई कर रहा था?
(a) डाॅ. जाकिर हुसैन
(b) व्ही. व्ही. गिरि
(c) फखरूद्दीन अली अहमद
(d) नीलन संजीव रेड्डी
(e) ज्ञानी जैल सिंह
4) निम्नलिखित में से सही क्या नहीं है?
I. प्रत्येक धन विधेयक एक वित्त विधेयक होता है।
II. प्रत्येक वित्त विधेयक एक धन विधेयक नही होता है।
III. वित्त विधेयक केवल सभा मे प्रस्तावित किया जा सकता है।
IV. वित्त विधेयक पर राष्ट्रपति के पुर्व हस्ताक्षर होते हैं।
V. राज्यसभा वित्त विधेयक को 14 दिनो तक रोक कर रख सकती है।
VI. राष्ट्रपति वित्त विधेयक पर हस्ताक्षर करने से इनकार नही कर सकते है।
VII. राज्य सभा वित्त विधेयक को संशोधित कर सकती है।
VIII. गतिरोध की स्थिति में वित्त विधेयक पर संयुक्त अधिवेशन बुलाया जाता है।
(a) ii, iv
(b) v, vi
(c) iii, vii
(d) i, viii
(e) iv, vi
5) निम्नलिखित मे से भारतीय संविधान में कौन सा अनुच्छेद ‘प्रसाद का सिध्दान्त‘ उल्लेखित करता है?
(a) अनुच्छेद 200
(b) अनुच्छेद 301
(c) अनुच्छेद 310
(d) अनुच्छेद 311
(e) इनमें से कोई नहीं
6) निम्नलिखित में से कौन अपने पद की शपथ नहीं लेता?
(a) राष्ट्रपति
(b) उप राष्ट्रपति
(c) प्रधान मंत्री
(d) स्पीकर
(e) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश
7) राष्ट्रपति की ‘क्षमा प्रदान करने‘ की शक्ति में क्या सम्मिलित नहीं है?
I. क्षमा
II. लघुकरण
III. परिहार
IV. विराम
V. प्रविलम्बन
VI. रोक
VII. निरन्तरता
(a) I
(b) II II
(c) IV V
(d) I II III IV V
(e) VI VII
8) सुमेलित कीजिए।
A. बन्दी प्रत्यक्षीकरण I . पूर्णतया सूचित कीजिए
B. परमादेश II. किस अधिकार से
C. प्रतिषेध III. हम आदेश देते हैं
D. उत्प्रेक्षण IV. हमें शरीर चाहिए
E. अधिकार पृच्छा V. अधीनस्थ न्यायालय को लेख
(a) ii, iv, v, iii, i
(b) iv, iii, v, ii, i
(c) iv, iii, v, i, ii
(d) iv, v, iii, i, ii
(e) iii, ii, i, v, iv
भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था 2015
1. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का आधार है
(a) विधिक प्रक्रिया (b) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(c) विधि का शासन (d) दृष्टान्त और अभिसमय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. भारतीय संविधन का अनुच्छेद 370 है
(a) एक नियमित उपबंध्
(b) एक स्थायी उपबन्ध्
(c) एक अस्थायी और संक्रमणकालीन उपबन्ध्
(d) एक कामचलाउ उपबन्ध्
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. इनमें से कौन-सा भारतीय संघीय व्यवस्था में एकात्मक
तत्व है?
1 शक्तियों का विकेन्द्रीकरण
2 राज्यपालों की नियुक्ति
3 राज्यसभा में असमान प्रतिनिध्त्वि
4 न्यायिक पुन£वलोकन
5 अखिल भारतीय सेवाएं
6 द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका
(a) 1 ,3 ,6 (b) 2 ,3 ,5
(c) 3, 5, 6 (d) 2 ,4 5,
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. निम्न में से किस विषय पर राष्ट्रपति के लिए मंत्रीपरिषद्
से सलाह लेना आवश्यक नहीं है?
(a) राजदूतों की नियुक्ति
(b) विधेयकों पर स्वीकृति देना
(c) राज्यपाल द्वारा प्रेषित विधेयकों पर स्वीकृति
(d) लोकसभा भंग करना
(e) संविधन संशोधन विधेयक पर स्वीकृति देना
5. निम्न में से किस राष्ट्रपति ने एक शक्ति का प्रयोग किया
था जिसे संविधनिक शब्दावली में ‘जेबी निषेधाधिकार’
कहा जाता है?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (b) व्ही. व्ही. गिरि
(c) ज्ञानी जैल ¯सह (d) डॉ.. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. अपना त्यागपत्रा देने के बाद भारत में एक मंत्री को अपने
त्यागपत्रा के विषय में लोकसभा में व्यक्तिगत वक्तव्य देने
के लिए किसकी अनुमति की आवश्यकता होती है?
(a) प्रधन मंत्री (b) स्पीकर
(c) राष्ट्रपति (d) सर्वोच्च न्यायालय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था 2014
1. राज्य विधान परिषद् के विषय में सही क्या है?
I इसका कार्यकाल 6 वर्ष है
II यह एक स्थायी सदन है
III यह भंग नहीं किया जा सकता
IV 1/6 सदस्य स्थानीय संस्थाओं द्वारा निर्वाचित होते हैं
V 1/6 सदस्य विधन सभा द्वारा निर्वाचित होते हैं
VI प्रति दूसरे वर्ष इसवेफ 1/3 सदस्य सेवानिवृत्त हो जाते हैं
VII उप राज्यपाल सदन का सभापति होता है
VIII इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है
(a) (i) (iii) (iv) (v)
(b) (iii) (vi) (vii) (viii)
(c) (ii) (iii) (vi) (viii)
(d) (ii) (v) (vi) (viii)
(e) (i) (iii) (v) (vii)
2. निम्नांकित संविधानिक संशोधनो को सुमेलित कीजिए।
(I) 13 वां संशोधन (A) नागालैण्ड
(II) 18 वां संशोधन (B) दलबदल अधिनियम
(III) 39 वां संशोधन (C) राज्य को पुनर्परिभाषित
किया गया
(IV) 52 वां संसोध्न (D) राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति स्पीकर और प्रधनमंत्राी
के चुनाव को चुनौती नहीं दी जा सकती
(A) (B) (C) (D)
(a) (ii) (iv) (i) (iii)
(b) (iv) (iii) (ii) (i)
(c) (iii) (ii) (i) (iv)
(d) (i) (iv) (ii) (iii)
(e) (i) (iii) (ii) (iv)
3. संविधन के निम्नांकित में से किस प्रावधान के अन्तर्गत भारतीय संसद् को नया राज्य बनाने का अधिकार है?
(a) अनुच्छेद 1 (b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3 (d) अनुच्छेद 4
(e) अनुच्छेद 5
4. लोक सभा में राज्यों के प्रतिनिधित्व को सुमेलित कीजिए:
राज्य प्रतिनिधित्व
(I) आन्ध्र प्रदेश (A) 48
(II) तमिलनाड़ु (B) 11
(III) महाराष्ट्र (C) 25
(IV)छत्तीसगढ़ (D) 42
(V)पश्चिम बंगाल (E) 39
(A) (B) (C) (D) (E)
(a) (i) (iii) (iv) (v) (ii)
(b) (v) (iv) (ii) (i) (iii)
(c) (ii) (iv) (iii) (i) (iv)
(e) (iii) (iv) (i) (v) (ii)
(e) (iii) (iv) (ii) (v) (i)
5. निम्नलिखित में से कौन सी राष्ट्रपति की स्वविवेकी शक्ति
है?
(I) मन्त्रिपरिषद् की नियुक्ति
(II) विधेयक को आपत्तियों सहित वापस भेजना
(III) विधेयक को रोककर रखना
(IV) क्षमा प्रदान करना
(V) संयुक्त अधिवेशन की अधिसूचना जारी करना
(VI) संसद् को संदेश भेजना
(VII) न्यायधीशों की नियुक्ति
(a) (i) (iii) (iv)
(b) (ii) (v) (vii)
(c) (iii) (vi) (vii)
(d) (ii) (iv) (vi)
(e) (ii) (iii) (vi)
6. तारांकित प्रश्नों के विषय में सही क्या है?
(I) उत्तर मौखिक दिए जाते हैं
(II) उत्तर लिखित दिए जाते हैं
(III)पूरक प्रश्न पूछे जा सकते हैं
(IV)पूरक प्रश्न नहीं पूछे जा सकते हैं
(V)उत्तर पर बहस की जा सकती हैं
(VI)उत्तर पर स्पीकर का नियन्त्राण रहता है
(a) (ii) (iv)
(b) (i) (iii)
(c) (v) (vi)
(d) (iii) (v)
(e) (ii) (vi)
7. प्रधानमंत्रियों को उनके कार्यकाल के साथ सुमेलित कीजिए।
(I) देवेगौड़ा A 1999.2004
(II) चन्द्रशेखर B 1989.90
(III) अटल बिहारी बाजपेयी C 1990.91
(IV) इन्द्र कुमार गुजराल D 1996.97
(V) विश्वनाथ प्रताप सिंह E 1997.98
(A) (B) (C) (D) (E)
(a) (i) (ii) (iii) (iv) (v)
(b) (v) (iv) (iii) (ii) (i)
(c) (iii) (i) (ii) (v) (iv)
(d) (iii) (v) (ii) (i) (iv)
(e) (ii) (i) (iii) (v) (iv)
भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था 2013
1. निम्न में कौन राज्यसभा का सदस्य होते हुए भी लोकसभा की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
a) राज्यसभा का मनोनीत सदस्य जो क्षेत्रा विशेषज्ञ हो
b) राज्यसभा के उपसभापति
c) मंत्री जो राज्यसभा का सदस्य हो
d) राज्यसभा में सदन का नेता
e) इनमें से कोई नहीं
2 निम्नलिखित में से किस राज्य में विधायिका का दूसरा सदन नहीं है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) बिहार
(e) महाराष्ट्र
3 भारत का प्रधानमंत्री —-होता है।
(a) निर्वाचित
(b) चयनित
(c) मनोनीत
(d) नियुक्त
(e) इनमें से कोई नहीं
4 वर्ष 2009 में भारत ने स्वच्छ गंगा के लिए निम्न स्थापित किया गया।
(a) राष्ट्रीय गंगा कमीशन
(b) स्वच्छ गंगा प्रधिकरण
(c) राष्ट्रीय गंगा नदी तलहटी प्राधिकरण
(d) स्वच्छ निर्मल गंगा नदी का राष्ट्रीय मिशन
(e) गंगा सेवा मिशन
5 भारत के महान्यायवादी को कैसे नियुक्त किया जाता है?
(a) संसद द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) संसद की सिपफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
(d) मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(e) लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
6 निम्नलिखित में से किस आधार के कारण नागरिक की विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध नहीं लगाया
जा सकता?
(a) भारत की संप्रभुता
(b) लोक व्यवस्था
(c) न्यायपालिका का अपमान
(d) अवांछनीय आलोचना
(e) उपरोक्त सभी
7 नागरिकता अधिनियम 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिये भारतीय मूल के
व्यक्ति को भारत में कितने वर्ष बिताने होंगे?
(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 9 वर्ष
(e) 10 वर्ष
8 निम्नलिखित में से भारत में नागरिकता निर्धारण का विशिष्ट अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) न्यायालय
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) केंद्रीय सरकार
(e) राज्य सरकार
9 निम्नलिखित में से किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को “हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतंत्रा की जन्मकुंडली कहा?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) बी.आर. अंबेडकर
(d) के.एम. मुंशी
(e) महात्मा गांधी
भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था 2012
1 निम्न में से संविधन के किस भाग को सामान्य बहुमत से संशोध्ति नहीं कर सकते?
(a) नया राज्य बनाना
(b) , राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया
(c) संघ या राज्य की सरकारी भाषा
(d) , संसद की न्यूनतम उपस्थिती ;कोरम
(e) , उपरोक्त सभी
2 एक व्यक्ति अपनी नागरिकता खो देगा यदि
(a) वह नागरिकता को स्वेच्छा से परित्याग कर दे
(b) , सरकार उसकी नागरिकता वापस लें ले
(c) वह स्वेच्छा से अन्य देश की नागरिकता लें ले
(d) , उपरोक्त सभी
(e) , इनमें से कोई नही
3 भारत के राष्ट्रपति अपना त्यागपत्रा किसको सौंपते हैं?
(a) उप-राष्ट्रपति को ,
(b) मुख्य-न्यायाधीश को
(c) लोकसभा अध्यक्ष को ,
(d) प्रधानमंत्री को
(e) , मुख्य-निर्वाचन आयुक्त को
4 02 अक्तूबर 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारंभ निम्न में से कहाँ पर किया गया था?
(a) नागौर-राजस्थान ,
(b) राजमुंदरी-आन्ध्र प्रदेश
(c) सीतामढ़ी-बिहार
(d) , अलीगढ़- उत्तर प्रदेश
(e) , पुणे-महाराष्ट्र
5 भारत में उप-राष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंध्ति विवाद को
कौन तय करते हैं/करता है?
(a) राष्ट्रपति ,
(b) निर्वाचन आयोग
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) , राज्य सभा अध्यक्ष
(e) , लोक-सभा अध्यक्ष
6 भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची (schedule) किससे
संबंधित है?
(a) , दल-बदल कानून
(b) , संघ की भाषाएँ
(c) जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा
(d) , विधायी कार्यों की सूची
(e) , इनमें से कोई नहीं
7 लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट किसे सौंपती है?
(a) , राज्य सभा के सभापति को
(b) , लोक सभा अध्यक्ष को
(c) भारत के राष्ट्रपति को
(d) , केंद्रीय वित्तमंत्री को
(e) , इनमें से कोई नहीं
8 भारतीय संविधन के अंतर्गत मूल अध्किारों का संरक्षक कौन है?
(a) संसद ,
(b) राष्ट्रपति
(c) न्यायपालिका
(d) , मंत्रिमंडल
(e) , कार्यपालिका