छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा , स्थानीय शासन एवं पंचायती राज 2016
1) अनुसूचित क्षेत्रो में जिला पंचायत की शक्तियों के विषय में क्या सही है?
(a) लघु जलाशयों की योजना बनाना
(b) समस्त सामाजिक सेक्टरों पर नियन्त्रण रखना
(c) जनजातीय उपयोजनाओं पर नियन्त्रण रखना
(d) राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त कार्य
(e) उपर्युक्त सभी
2) खण्ड और जिला पंचायतो की सीमा में परिवर्तन की अधिसुचना कौन जारी करता है?
(a) राज्यपाल
(b) राज्य चुनाव आयोग
(c) संभागीय आयुक्त
(d) कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी
(e) इनमें से कोई नहीं
3) यदि पंचायत और छावनी बोर्ड के मध्य विवाद हो तो अंतिम निर्णय कौन लेगा?
(a) कलेक्टर, संभागीय आयुक्त के अनुमोदन अध्यधीन
(b) संभागीय आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अनुमोदन के अध्यधीन
(c) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राज्य सरकार के अनुमोदन के अध्यधीन
(d) राज्य सरकार, केन्द्र सरकार के अनुमोदन के अध्यधीन
(e) इनमें से कोई नहीं
4) यदि बजट विधानसभा में पुरस्थापित होने के पूर्व खुल जाय तो क्या होगा?
(a) मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना होगा
(b) मुख्यमंत्री को त्यागपत्र देना होगा
(c) वित्त मंत्री को त्यागपत्र देना होगा
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
5) जिला न्यायाधीश शब्द संविधान के किस अनुछेद में आया है ?
(a) अनुछेद 230
(b) अनुछेद 231
(c) अनुछेद 232
(d) अनुछेद 233
(e) इनमें से कोई नहीं
6) पंचायतों में अनसुचित जाति और अनुसूचित जन जातियों को स्थान आरक्षण का प्रावधान निम्न में से किस अनुछेद में है ?
(a) 243 A
(b) 243 B
(c) 243 C
(d) 243 D
(e) इनमें से कोई नहीं
7) रायपुर को नगर निगन का दर्जा कब मिला?
(a) वर्ष 1951 में
(b) वर्ष 1956 में
(c) वर्ष 1961 में
(d) वर्ष 1967 में
(e) इनमें से कोई नहीं
8) . नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष के प्रत्यार्वतन के विषय मे सही क्या है?
I. परिषद् के 3/4 सदस्यों के हस्ताक्षरित प्रस्ताव के द्वारा प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती है।
II. परिषद् के 3/4 निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षरित प्रस्ताव के द्वारा प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती है।
III. यदि परिषद् से प्रत्यावर्तन का प्रस्ताव पारित करती है तो कलेक्टर कार्यवाही करेगा।
IV. सामान्य मतदाताओं द्वारा बहुमत से पारित होने पर अध्यक्ष को प्रत्यावर्तित किया जा सकता है।
V. सामान्य मतदाताओं द्वारा 2/3 बहुमत से पारित होने पर अध्यक्ष को प्रत्यावर्तित किया जा सकता है।
VI. पूरे कार्यकाल में केवल एक बार प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती है।
VII. पूरे कार्यकाल में दो बार प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती है।
(a) I III V
(b) II IV VI
(c) I V VII
(d) II IV VII
(e) इनमें से कोई नहीं
9) नगरपालिका परिषद् का चुनाव लड़ने के लिए आहर्ता क्या है?
i. अध्यक्ष पद हेतु आयु उसकी आयु 25 वर्ष से कम नही होनी चाहिए
ii. पार्षद हेतु उसकी आयु 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए
iii. जिसका नाम मतदाता सूची में है चुनाव लड़ सकता है
iv. कोई भी व्यक्ति दो वार्ड से पार्षद का चुनाव एक साथ लड़ सकता है।
v. कोई भी व्यक्ति अध्यक्ष और पार्षद का चुनाव एक साथ लड़ सकता है।
(a) i ii iii
(b) i ii v
(c) ii iv v
(d) iii iv v
(e) इनमें से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा , स्थानीय शासन एवं पंचायती राज 2015
1. ग्राम सभा के विषय में क्या सही नहीं है?
I ग्राम सभा की बैठक में 1/10 गणपू£त आवश्यक हैं।
II ग्राम सभा की बैठक में 1/3 महिलाओं की उपस्थिति
आवश्यक है
III गणपूर्ति के लिए सरपंच और पंच उत्तरदायी हैं।
IV गणपूर्ति न होने पर ग्राम सभा की बैठक स्थगित
की जा सकती है
V स्थगित सम्मिलन में भी गणपूर्ति आवश्यक है
VI स्थगित सम्मेलन में गणपूर्ति न होने पर भी बजट
पारित किया जा सकता है
VII स्थगित सम्मेलन में गणपूर्ति न होने पर भी लेखा
संपरीक्षा प्रतिवेदन पारित किया जा सकता है
VIII यदि ग्राम सभा की लगातार पांच बैठकों में गणपू£त
न हो तो सरपंच को पदच्युत किया जा सकता है
(a) i ii v (b) iii vi viii
(c) iv vii viii (d) v vi vii
(e) vi vii viii
2. ग्राम पंचायत के विषय में क्या सही नहीं है?
I ग्राम पंचायत में अध्कितम 20 पंच हो सकते हैं
II ग्राम पंचायत में यदि 15 पंच निर्वाचित हैं तो 5
पंच मनोनीत किए जाते हैं
III जनपद पंचायत अध्यक्ष पांच पंचों को नामित करता है
IV ग्राम पंचायत में 10 पंच भी हो सकते हैं
V पंचों के निर्वाचन में समान मत आने पर लाट द्वारा
निर्णय होता है
VI मनोनीत सदस्य बैठक में भाग लेते और मतदान
कर सकते हैं
(a) i iv vi (b) iii v vi
(c) ii iii vi (d) iv v vi
(e) इनमें से कोई नहीं
3. अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा के सम्मिलन की अध्यक्षता
कौन करता है?
(a) सरपंच (b) उपसरपंच
(c) सरपंच या उपसरपंच
(d) उपस्थित अनुसूचित जनजाति सदस्य जो ग्रामसभा
द्वारा चुना जाय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. राज्य निर्वाचन आयोग ने विगत पंचायत चुनाव में मतपत्रों
का रंग निर्धरित किया था, उन्हें सुमेलित कीजिए।
I पंच A नीला
II सरपंच B गुलाबी
III जनपद पंचायत सदस्य C सफेद
IV जिला पंचायत सदस्य D पीला
ABCD
(a) i iii iv ii
(b) iii iv i ii
(c) ii iv i iii
(d) i ii iii iv
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. संविधन के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल, राष्ट्रपति
के अनुमोदन के लिए किसी विधेयक को भेज सकता है?
(a) अनुच्छेद 166 (b) अनुच्छेद 200
(c) अनुच्छेद 239 (d) अनुच्छेद 240
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. राज्य सचिवालय के प्रशासन में मन्त्रिमण्डल को जाने वाली सभी नस्तियां किसके माध्यम से भेजी जानी
आवश्यक हैं?
(a) विभागीय सचिव (b) उप सचिव
(c) अपर सचिव (d) मुख्य सचिव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा , स्थानीय शासन एवं पंचायती राज 2014
1. छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा में वर्गीकरण की क्या व्यवस्था है?
(a) एकल व्यवस्था (b) द्विविभाजन व्यवस्था
(c) त्रिविभाजन व्यवस्था (d) चतुर्विभाजन व्यवस्था
(e) विभागवार पृथव्फ व्यवस्था
2. छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास विभाग का प्रशासनिक प्रमुख है
(a) विकास आयुक्त
(b) मुख्य कार्यापालन अध्किारी
(c) उप आयुक्त विकास
(d) मुख्य सचिव
(e) अतिरिक्त सचिव
3. रायपुर को नगर निगम का दर्जा कब मिला?
(a) वर्ष 1951 में (b) वर्ष 1956 में
(c) वर्ष 1961 में (d) वर्ष 1967 में
(e) वर्ष 1971 में
4. दिसम्बर 2011 में छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या कितनी थी?
(a) 27 (b) 16
(c) 18 (d) 22
(e) 26
5. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन की अवधि में विधान सभा
में प्रतिपक्ष नेता कौन थे?
(a) महेन्द्र कर्मा (b) नन्द कुमार साय
(c) विष्णु देव साय (d) राज कुमार भगत
(e) रविन्द्र चैबे
6. छत्तीसगढ़ के केबिनेट मन्त्रियों को उनके विभाग के साथ सुमेलित कीजिए।
(I) अजय चन्द्राकर A श्रम
(II) अमर अग्रवाल B विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(III) राजेश मूणत C पर्यटन
(IV) बृजमोहन अग्रवाल D परिवहन
(V) प्रेम प्रकाश पाण्डेय E जल संसाध्न
(A) (B) (C) (D) (E)
(a) (i) (iv) (iii) (v) (ii)
(b) (iii) (v) (i) (iv) (ii)
(c) (ii) (v) (i) (iii) (iv)
(d) (v) (i) (iii) (iv) (ii)
(e) (iv) (i) (iii) (ii) (v)
छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा , स्थानीय शासन एवं पंचायती राज 2013
1 निम्नलिखित में से कौन सा स्थान छत्तीसगढ़ में विकास खण्ड मुख्यालय नहीं है।
(a) रायपुर
(b) खरसिया
(c) कसडोल
(d) अकलतरा
(e) पिथौरा
2 छत्तीसगढ़ का राज्य पशु क्या है?
(a) शेर
(b) सांभर
(c) जंगली भैंसा
(d) हिरण
(e) इनमें से कोई नहीं
3 छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन सा विभाग का जिला स्तर का कोई अधिकारी नहीं है?
(a) महिला एवं बाल विकास
(b) संस्कृति
(c) लोकनिर्माण
(d) स्कूल शिक्षा
(e) गृह
4 निम्नलिखित में से कौन सा जिला, वर्ष 2012 में गठित जिलों में से नहीं है?
(a) धमतरी
(b) बेमेतरा
(c) बलौदाबाजार
(d) भाटापारा
(e) गरियाबंद
(f) मुंगेली
5 छत्तीसगढ़ के विकास खंड पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष का नाम है
(a) डा. रमन सिंह
(b) श्री हेमचंद यादव
(c) डा. कृष्णमूर्ति बांधी
(d) श्री सुयोग्य कुमार मिश्र
(e) श्री बद्रीधर दीवान
6 छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जन जातियों की सूची निम्नलिखित में से किस में है?
(a) भारत का संविधान
(b) मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 ;छत्तीसगढ़ मूलभूत नियम
(c) मध्य प्रदेश लोकसेवा ;अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षणद्ध अधिनियम, 1994
(d) छत्तीसगढ़ लोकसेवा ;अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षणद्ध अधिनियम, 1994
7 छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री शेखर दत्त किस सेवा से सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं ?
(a) भारतीय वन सेवा
(b) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(c) भारतीय पुलिस सेवा
(d) भारतीय विदेश सेवा
(e) मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा
8 भारत के संविधान निर्माण सभा में छत्तीसगढ़ के निम्न व्यक्ति ब्रिटिश क्षेत्रों से निर्वाचित हुए थे
1 रविशंकर शुक्ल 2 ई. राघवेंद्र राव
3 ठाकुर छेदीलाल 4 घनश्याम सिंह गुप्त
सही उत्तर चुनिये
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4
(e) 1, 2,3 एवं 4
छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा , स्थानीय शासन एवं पंचायती राज 2012
1 छ.ग. राज्य के मंत्रियों के वेतन भत्तों के संबंध् में निर्णय के लिए कौन अध्किृत है?
(a) मुख्यमंत्री ,
(b) मंत्रिमंडल
(c) राज्यपाल ,
(d) विधनसभा
(e) , भारत का राष्ट्रपति
2 विभाग जो छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी मंत्री के अधीन नहीं है
(a) , स्कूल शिक्षा ,
(b) गृह
(c) सिंचाई ,
(d) लोक निर्माण
(e) , उच्च शिक्षा
3 निम्नलिखितों में से छत्तीसगढ़ राज्य में कौन सा पद ((ऑफिशियल पोजीशन) किसी भी व्यक्ति द्वारा वर्तमान में धारित नहीं है?
(a) संसदीय सचिव ,
(b) विशेष सचिव
(c) संयुक्त सचिव ,
(d) उप-मंत्री
(e) , अतिरिक्त मुख्य सचिव
4 छत्तीसगढ़ राज्य के विधन सभा का प्रथम सत्र कब संपन्न हुआ था?
(a) , 5 नवम्बर 2000 से 9 नवंबर 2000
(b) , 1 दिसम्बर 2000 से 6 दिसंबर 2000
(c) 14 दिसम्बर 2000 से 19 दिसंबर 2000
(d) , 17 दिसम्बर 2000 से 24 दिसंबर 2000
(e) , 26 दिसम्बर 2000 से 31 दिसंबर 2000
5 छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन सा जिला मुख्यालय नहीं है?
(a) बलौदाबाजार ,
(b) जशपुर
(c) कांकेर
(d) , बालौद
(e) , बस्तर
6 राज्यपाल राज्य के विधन सभा को संबोधित करेंगे, संबंधी प्रावधन भारत के संविधन के किस अनुच्छेद में है?
(a) ,172 ,
(b) 176
(c) 182 ,
(d) 183
(e) , 187
7 . छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश थे
a) अनंग कुमार पटनायक ,
b) डब्ल्यू.ए. शिशाक
c) एच.एल. दत्तू ,
d) जगदीश भल्ला
e) राजीव गुप्ता