ART AND CULTURE

पिछले वर्ष के प्रश्न भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति

भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति 2016
1) ‘‘सत्यार्थ प्रकाश‘‘ के लेखक है
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी निश्चलानन्द
(c) स्वामी चिन्मयानन्द
(d) स्वामी हरिदास
(e) इनमें से कोई नहीं
2) ‘तमसोमा ज्योतिर्गमय‘ कथन है मूलतः
(a) उपनिषदों का
(b) महाकाव्यों का
(c) पुराणो का
(d) षड़दर्शन का
(e) इनमें से कोई नहीं
3) भारतीय संस्कृति के अन्तर्गत ‘ऋत‘ का अर्थ है
(a) प्राकृतिक नियम
(b) कृत्रिम नियम
(c) मानवीय नियम
(d) सामाजिक नियम
(e) इनमें से कोई नहीं
4) निम्न में से किसे भारतीय परमाणुवाद का जनक कहा जाता है?
(a) महर्षि कपिल
(b) महर्षि गौतम
(c) महर्षि कणाद
(d) महर्षि पतंजली
(e) इनमें से कोई नहीं
5) भारतीय संस्कृति में निम्न में से किसे अनंग कहा गया है?
(a) शिव
(b) कृष्ण
(c) काम
(d) लक्ष्मण
(e) इनमें से कोई नहीं
6) किस उपनिषद् का शाब्दिक अर्थ सफेद घोडा होता है ?
(a) कठोपनिषद
(b) छांदोग्य उपनिषद्
(c) तैत्तरीय उपनिषद्
(d) इशोपनिषद
(e) इनमें से कोई नहीं

भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति 2015

1. निम्नलिखित में से अद्वैत वेदान्त के अनुसार किसके द्वारा मुक्ति प्राप्त की जा सकती है?
(a) ज्ञान (b) कर्म
(c) भक्ति (d) योग
(e) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन एक “आष्टांग योग” का अंश नहीं है?
(a) अनुस्मृति (b) प्रत्याहार
(c) ध्यान (d) धरणा
(e) इनमें से कोई नहीं
3. “समाधि मरण ” किस दर्शन से संबंध्ति है?
(a) बौद्ध दर्शन (b) जैन दर्शन
(c) योग दर्शन (d) लोकायत दर्शन
(e) इनमें से कोई नहीं
4. प्रसिद्ध पुस्तक “फाउंडेशन ऑफ़ इंडियन कल्चर” के लेखक हैं।
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर (b) श्री अरबिन्द
(c) राधकृष्णन (d) भगवान दास
(e) इनमें से कोई नहीं
5. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) गोविन्द III (b) कृष्ण I
(c) कृष्ण II (d) कृष्ण III
(e) इनमें से कोई नहीं
6. सर्वप्रथम ‘स्तूप’ शब्द कहाँ मिलता है?
(a) ऋग्वेद (b) जातक कथा
(c) अर्थशास्त्र (d) अष्टाध्यायी
(e) इनमें से कोई नहीं

भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति 2014

1. ‘राग-गोविन्द’ के रचनाकार है
(a) मीराबाई (b) नरहरि
(c) सूरदास (d) रसखान
(e) इनमें से कोई नहीं
2. निम्न में से कौन सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है?
(a) पार्थ (b) प्रच्छन्न
(c) मिहिर (d) गुडावेफश
(e) इनमें से कोई नहीं
3. हदीस है एक
(a) इस्लामिक कानून (b) बन्दोबस्त कानून
(c) सल्तनत कालीन कर (d) मनसबदार
(e) इनमें से कोई नहीं
4. अद्वैत दर्शन के संस्थापक हैं
(a) शंकराचार्य (b) रामानुजाचार्य
(c) मध्वाचार्य (d) महात्मा बुद्ध
(e) इनमें से कोई नहीं
5. वर्ण व्यवस्था में संबंध्ति ‘पुरुष सूक्त’ मूलतः पाया जाता है
(a) अथर्ववेद (b) सामदेव
(c) ऋग्वेद (d) मनुस्मृति
(e) इनमें से कोई नहीं
6. ‘किशन गढ़’ शैली किस कला के लिये प्रसिद्ध है?
(a) मंदिरकला (b) चित्राकला
(c) युद्ध शैली (d) मूर्तिकला
(e) इनमें से कोई नहीं

भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति 2013

1. निम्नलिखित चित्रकारों में कौन सा/से चित्राकार आधुनिक चित्रकला के बंगाल स्कूल से संबंधित हैं ?
1 रामानंद चटर्जी 2 राजा रवि वर्मा
3 नंदलाल घोष 4 एम.एपफ. हुसैन
a) 1 और 2 ,
b) 2 और 4
c) 1 और 3 ,
d) 3 और 4
e) उपरोक्त सभी
2. जैन धर्म के प्रथम तीर्थकार कौन थे?
a) पाश्र्वनाथ
b) ऋषभदेव
c) महावीर
d) चेतक
e) त्रिशाल
3. निम्नलिखित मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे
1. चंद्रगुप्त 2. अशोक
3. बिंदुसार 4. दशरथ
सही उत्तर चुनिये।
a) 1 एवं 2
b) 2 एवं 3
c) 3 एवं 4
d) 2 एवं 4
e) 1 एवं 3
4 निम्न में से किस दर्शन का मत है कि वेद शाश्वत सत्य हैं?
a) सांख्य
b) वैशेषिक
c) मिमांसा
d) न्याय
e) योग

भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति 2012

1 माध्वी मुद्गल किस नृत्य विधा से जुड़ी हैं?
a) कथकली ,
b) कथक
c) ओडिसी ,
d) भरतनाट्यम
e) घूमर
2, किस संत ने अद्वैतवाद का प्रतिपादन किया?
a) शंकराचार्य ,
b) रामानंद
c) कबीर ,
d) चैतन्य
e) इनमें से कोई नहीं
3 ‘अणुव्रत’ शब्द किस धर्म से जुड़ा है?
a) महायान (बौद्ध) ,
b) हिनयान ( बौद्ध)
c) जैन धर्म ,
d) लोकायत मत
e) हिन्दू धर्म
4 मथुरा की शिल्प कला के लिये किस पत्थर का प्रयोग होता है?
a) संगमरमर ,
b) काला पत्थर
c) लाल बलुआ पत्थर ,
d) ग्रेनाइट
e) सफेद बलुआ पथर
5 निम्न को सुमेलित कीजिएः
A नन्दी 1. दिव्य सपफेद हाथी
B कल्पवृक्ष 2. पवित्रा गाय
C ऐरावत 3. शिव का साँड
D कामधेनू 4. स्वर्ग का वृक्ष
A B C D
a) 3 4 1 2
b) 1 2 3 4
c) 4 3 2 1
d) 3 1 4 2
e) 2 4 3 1

Subscribe CGPSCBABA
YOUTUBE
Subscribe Now