ART AND CULTURE

1 परिचय
2. तैयार करने के स्रोत
3. भारतीय दर्शन
4. कला
5.साहित्य
6. संस्कृति
7. पिछले वर्ष के प्रश्न
8.छत्तीसगढ़ का साहित्य
9. संगीत
10.नृत्य
11.कला
12 संस्कृति
13. जनऊला
14 मुहावरे
15 हाना एवं लोकोक्तियाँ
16 . पिछले वर्ष के प्रश्न

परिचय

इस हिस्से से पिछले वर्षों में लगातार अच्छे-खासे प्रश्न रहें हैं और इसका ज्यादा झुकाव छत्तीसगढ़ वाले खंड में और अधिक रहा है तथा सवाल भी आसान किस्म के ही रहे हैं ,इसके दो खंड है पहला राष्ट्रिय स्तर एवं दूसरा प्रादेशिक (छत्तीसगढ़ )

तैयार करने के स्रोत

भारत – इस खंड में भारतीय दर्शन का सवाल अधिक रहा है ,जो मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में भी है अतः इसको मुख्य परीक्षा के साथ ही विस्तार से तैयार कर लेना चाहिए -अतः प्राचीन व मध्यकालीन भारत की इतिहास वाली किताब से तैयार करलें

छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ वृहद् सन्दर्भ(उपकार पब्लिकेशन) /छत्तीसगढ़ विशिष्ट अध्ययन (टुटेजा )/छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक (मुस्कान पब्लिकेशन )

कला एवं संस्कृति प्रश्न विश्लेषण

वर्ष

भारतीय

छत्तीसगढ़

कुल प्रश्न

2016

· भारतीय दर्शन (3)

· साहित्य (2)

· संस्कृति (2)

· छत्तीसगढ़ का साहित्य (2)

· संगीत (2)

· नृत्य (1)

· कला (2)

· संस्कृति (2)

16

2015

· भारतीय दर्शन (3)

· कला (1)

· साहित्य (2)

· छत्तीसगढ़ का साहित्य (1)

· संगीत (5)

· नृत्य (1)

· संस्कृति (1)

· जनऊला (1 )

· मुहावरे (1)

16

2014

· भारतीय दर्शन (1 )

· कला (1 )

· साहित्य (2)

· संस्कृति (2)

· छत्तीसगढ़ का साहित्य (3)

· संगीत (3)

· संस्कृति (4)

16
2013 · भारतीय दर्शन (1)

· कला (1)

· संस्कृति (2)

· छत्तीसगढ़ का साहित्य (3)

· संगीत (1)

· कला (1)

· मुहावरे (1)

10
2012 · भारतीय दर्शन (1)

· कला (2)

· संस्कृति (2)

· छत्तीसगढ़ का साहित्य (2)

· नृत्य (2)

· कला (1 )

· जनऊला (1)

· मुहावरे (1)

12

भारतीय दर्शन

इससे एकदम सीधे प्रश्न पूछे जाते रहे हैं अतः पूर्व वर्षों के सवालों की दिशा को समझते हुए सबसे पहले उन्हें ही तैयार कर लें फिर उसके बाद ही दुसरे हिस्सों का अध्ययन करें .

उदाहरण

निम्न में से किसे भारतीय परमाणुवाद का जनक कहा जाता है?
(a) महर्षि कपिल
(b) महर्षि गौतम
(c) महर्षि कणाद
(d) महर्षि पतंजली
(e) इनमें से कोई नहीं
यह सवाल सीधे ही भारतीय षड्दर्शन से सम्बंधित है जो मुख्य परीक्षा में भी है अतः दोनों में उभयनिष्ठ पाठ्यक्रम को पहले तैयार करले
कला
इसमें स्थापत्य ,वास्तु ,मूर्तिकला ,चित्रकला,नृत्य ,संगीत आदि शामिल होते हैं लेकिन बहुत अधिक सवाल अभी तक नहीं दिखें हैं गिने चुने हैं अतः केवल विशेष और प्रसिद्ध कलाओं का अध्ययन करके काम चलाया जा सकता है ,सवालों को रुझान को ध्यान में रखते हुए अध्ययन करें
एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

(a) गोविन्द III (b) कृष्ण I

(c) कृष्ण II (d) कृष्ण III

(e) इनमें से कोई नहीं

सर्वप्रथम ‘स्तूप’ शब्द कहाँ मिलता है?

(a) ऋग्वेद (b) जातक कथा

(c) अर्थशास्त्र (d) अष्टाध्यायी

(e) इनमें से कोई नहीं

साहित्य

ऐतिहासिक व्यक्तित्व व साहित्यकारों को ध्यान में रखें जैसे आर्य समाज के लिए स्वामी दयान्द सरस्वती को जाना जाता है अतः उनकी रचना को 2016 में पूछ लिया था

‘‘सत्यार्थ प्रकाश‘‘ के लेखक है
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी निश्चलानन्द
(c) स्वामी चिन्मयानन्द
(d) स्वामी हरिदास
(e) इनमें से कोई नहीं

संस्कृति

यह बहुत विस्तृत और गतिमान्य क्षेत्र है लेकिन धर्म से सबन्धित विषय को अच्छे से पढ़ें ,बौद्ध ,जैन को विशेषकर ध्यान से पढ़ें ,वेदों ,ऋषि आदि को भी ,अंत में इसमें भी ज्यादा इधर उधर पढने से बेहतर केवल पूर्व वर्षों के सवालों के रुझान को ध्यान रखकर पढाई करें

‘अणुव्रत’ शब्द किस धर्म से जुड़ा है?

  1. महायान (बौद्ध) ,
  2. हिनयान ( बौद्ध)
  3. जैन धर्म ,
  4. लोकायत मत
  5. हिन्दू धर्म

अद्वैत दर्शन के संस्थापक हैं

(a) शंकराचार्य (b) रामानुजाचार्य

(c) मध्वाचार्य (d) महात्मा बुद्ध

(e) इनमें से कोई नहीं

हदीस है एक

(a) इस्लामिक कानून (b) बन्दोबस्त कानून

(c) सल्तनत कालीन कर (d) मनसबदार

(e) इनमें से कोई नहीं