CGPSC-2017 में सी-सैट हुआ क्वालीफाइंग ( सिर्फ पास होना जरूरी) , मेन्स में चयन के लिए नहीं जुड़ेंगे अंक

 

UPDATE 2017

  • प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन की प्रावीण्य सूची के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
  • द्वितीय प्रश्न पत्र रीजनिंग और एप्टीट्यूट( जिसे अभ्यर्थी सी-सैट भी कहते हैं) को क्वालीफाइंग कर दिया है। इस प्रश्न पत्र में प्राप्तांक को मेन्स के लिए तैयार होने वाली मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा।
  • मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में इस वर्ष की परीक्षा के लिए कोई बदलाव के संकेत नहीं
  • CGPSC-2017 का NOTIFICATION 26 नवम्बर को जारी होगा

पहले क्या था ?

  • छत्तीसगढ़ में सी-सैट का पैटर्न साल 2012 में पहली बार लागू किया गया था। जिसके बाद सामान्य ज्ञान के साथ-साथ सी-सैट का नंबर भी मेंस में चयन के लिए लगा।
  • दोनों प्रश्न पत्र 100-100 नंबर के होते हैं अतः कुल 200 अंक की प्रावीण्य सूची के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता था

CSAT की तैयारी के लिए देखें विस्तृत रणनीति – click करें

CGPSC -2017 की सम्पूर्ण तैयारी मात्र 60 दिन में CGPSCBABA के साथ – click करें

 

UPSC/CGPSC/CG VYAPAM तैयारी सम्बंधित क्या मदद चाहिए आपको ?
36@ 25 years
अपना सुझाव भेजें
[email protected] पर ईमेल करें या नीचे बटन पर क्लिक करें