[NOTIFICATION ] CGPSC 2021 राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी 13 फ़रवरी 2022 को prelims तथा 1 दिसम्बर 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भरने की होगी शुरुआत

CGPSC State Service Examination-2021(राज्य सेवा परीक्षा -2021) की अधिसूचना जारी


  • 01 दिसम्बर 2021 से लेकर 30 दिसम्बर 2021 तक फॉर्म भर सकते हैं
  • प्रारम्भिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को आयोजित होगा
  • मुख्य परीक्षा क्रमशः 26,27,28,29 may 2022 को आयोजित की जाएगी
  • रिक्त पदों की संख्या – मात्र 171 जिसमे 15 उप जिलाध्यक्ष तथा 30 उप पुलिस अध्यक्ष के पद भी शामिल हैं

विस्तृत अधिकृत अधिसूचना यहाँ से download करें क्लिक करें


कुछ जानकारी

 

Chhattisgarh Public Service Commission शैक्षणिक योग्यताः आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमाः 21 से 30 साल ( आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )

नोट – राज्य आरक्षी सेवा के उप पुलिस अधीक्षक के पदाें के आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित की गर्इ है।

CGPSC – State Service Examination 2021 चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा ( प्रारम्भिक व मुख्य ) व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC ), रायपुर में रिक्त पदाें का विवरणः

कुल पद – 171

राज्य सिविल सेवा – उप जिलाध्यक्ष – 15 पद

राज्य पुलिस सेवा – उप पुलिस अधीक्षक – 30 पद

विस्तार में देखने अधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें

ADVERTISEMENT FOR STATE SERVICE EXAMINATION-2021 (26-11-2021)