[MAINS SYLLABUS]: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (CGPSC MAINS 2018) का आयोग द्वारा जारी नवीन पाठ्यक्रम डाऊनलोड करें
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (CGPSC MAINS 2018) नवीन पाठ्यक्रम
#क्या बदलाव नहीं ?
- प्रारम्भिक परीक्षा पाठ्यक्रम या प्रारूप मे कोई परिवर्तन नहीं
- मुख्य परीक्षा मे अब भी कुल 7 पेपर ही देंगे होंगे
- मुख्य परीक्षा मे प्रत्येक प्रश्न पत्र पूर्व की तरह 200 अंक व समय 3 घंटे का ही होगा
- पूर्व की तरह साक्षात्कार के 150 अंक को शामिल करते हुए कुल 1550 अंको की परीक्षा ही रहेगी
#मुख्य परीक्षा प्रश्न प्रारूप परिवर्तन
पूर्व की तरह 5 खंडो मे ही प्रश्न पुछे जाएंगे परंतु शब्द सीमा और आबंटित अंको मे परिवर्तन किया गया है
#पाठ्यक्रम परिवर्तन -:
- भाषा पेपर से संस्कृत खंड पूर्णतः समाप्त
- निबंध का पहला खंड मे अंतर्राष्ट्रीय आयाम भी शामिल
- विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण व गणित एवं तार्किक योग्यता पेपर कुछ संशोधन के साथ एक ही पेपर बना
- अर्थव्यवस्था व भूगोल खंड मे भारत का भूगोल शामिल
- दर्शनशास्त्र खंड मे UPSC की तर्ज पर एथिक्स(नैतिकता) पेपर शामिल
- विकास योजनाए ,शिक्षा व मानव विकास तथा समसामयिकी खंड के रूप मे गणित के स्थान पर नया 7वा पेपर शामिल
CGPSC MAINS का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम यहाँ डाऊनलोड करें- CGPSC MAINS SYLLABUS 2018