CGPSC 2017 के फाइनल परिणाम जारी बलरामपुर(रामानुजगंज) के प्रशांत कुमार कुशवाहा ने किया टॉप

CGPSC 2017 RESULT

  • छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग (CGPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2017 का आयोजन किया गया था(CGPSC 2017), जिसका परिणाम जारी कर दिया गया है.
  • इस परीक्षा में प्रशांत कुमार कुशवाहा ने टॉप किया हैं, वही दूसरे स्थान पर गौतम चंद पटेल रहे हैै ।प्रथम स्थान पाने वाले प्रशांत कुमार कुशवाहा को 1500 में से 933.5 अंक प्राप्त हुए है.

परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले टॉप-10 उम्मीदवारों की सूची…

प्रशांत कुमार कुशवाहा, गौतम चंद पटेल, उमेश कुमार पटेल, विशाल कुमार महाराणा, अमित नाथ योगी, सुमित कुमार गर्ग, सिद्धांत तिवारी, रश्मि ठाकुर, स्मृति तिवारी और आकांक्षा त्रिपाठी ने टॉप टेन पर जगह बनाई है

सम्पूर्ण सूची डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट PDF


CGPSC 2017 रैंक 1 – प्रशांत कुमार कुशवाहा

प्रारभिक परीक्षा

सामान्य अध्ययन
CSAT

 


मुख्य परीक्षा


S.NO. प्रश्न पत्र संख्या प्रश्न पत्र का नाम कुल अंक प्राप्तांक
1. I भाषा 200 109.50
2. II निबंध 200 129
3. III इतिहास, संविधान एवं लोक प्रशासन 200 97
4. IV विज्ञान, प्रौद्यौगिकी एवं पर्यावरण 200 113
5. V अर्थव्यवस्था एवं भूगोल 200 101
6. VI गणित एवं तार्किक योग्यता 200 187
7. VII दर्शन एवं समाजशास्त्र 200 115
साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण 81
कुल अंक 933.5