छत्तीसगढ़ सरकार की तीन नई योजनाएं

सोन चिरई योजना
——————————————————-
कोरबा ज़िले के कक्षा 9 से 12वीं पढ़ने वाली 14-18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं में होने वाले हार्मोनल परिवर्तन एवं उनके पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं व्यक्तित्व विकास के लिए सभी विद्यालयों में बालिका शौचालय के साथ-साथ वेंडिंग मशीन एवं इनसिनेटर लगाए जाएंगे. जिला खनन खनिज संस्थान न्यास निधि कोरबा के माध्यम से बालिकाओं के मासिक स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मध्यान्ह भोजन की तर्ज़ पर गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

सुपोषित जननी योजना
——————————
कोरबा ज़िले में 15-49 वर्ष की आयु समूह की महिलाओं में रक्ताल्पता (एनीमिया) का स्तर 45.1% है. ज़िले में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं के कुपोषण, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं एनीमिया से मुक्ति हेतु अतिरिक्त प्रोटीन एवं कैलोरीज की आवश्यकता पूर्ति के लिए सुपोषित जननी अभियान का शुभारंभ 13 जुलाई को किया गया. इसके अंतर्गत इन महिलाओं को 25 ग्राम गुड़, मूंगफली के लड्डू एवं एक अण्डा प्रतिदिन प्रदाय किया जाएगा.

बच्चों में कुपोषण रोकने प्रबल योजना
———————————————–
कोरबा ज़िले में 22.42% कुपोषण पाया गया है. कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत ‘प्रत्येक बच्चा लक्ष्य हमारा’ उद्देश्य के साथ 13 जुलाई को प्रबल योजना का शुभारम्भ किया गया. योजना के तहत आंगनबाड़ी के माध्यम से ज़िले के शून्य माह से पांच वर्ष तक के 12,300 बच्चों को पूरक पोषण आहार के रूप में अंडा, मूंगफली, गुड़ के लड्डू जैसे प्रोटीन और विटामीन युक्त आहार दिया जाएगा.