[CGPSC MAINS 2017]: SELF STUDY CGPSC MAINS TEST SERIES 2018 TIME TABLE

SELF STUDY CGPSC MAINS TEST SERIES 2018 TIME TABLE


प्रिय अभार्थियों प्रारम्भिक परीक्षा की समाप्ति के बाद अब समय है मुख्य परीक्षा की जोरदार तैयारी का ,क्योकि इसके बिना हर साल न जाने कितने परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा मे असफल रह जाते हैं और साल भर का मेहनत मे पानी फिर जाता है । इसलिए आपके अच्छे तैयारी के लिए यह स्वअध्ययन CGPSC मुख्य परीक्षा टेस्ट सिरीज़ का समय सारिणी तैयार किया गया है जो अभ्यर्थी सच मे गंभीरता के साथ तैयारी कर रहे हैं और सफलता पाना चाहते हैं वे इसका लाभ उठा सकते हैं । और जो अपनी तैयारी मे गंभीर नहीं है ओ खुद अपनी तकदीर लिख रहा है 😀 शायद ये उनके काम न आए । मुझे उम्मीद है आप उनमे नहीं हैं और पिछला समय चाहे जैसा भी गया , आज से मुख्य परीक्षा का तैयारी कड़ी मेहनत से शुरू करेंगे

  • #टेस्ट मे क्या है ?
    • कुल 55 से ज्यादा पेपर की संख्या
    • भाषा ,गणित को छोड़ अलग से 41 टेस्ट सभी पेपर का सम्पूर्ण तैयारी (स्वअध्ययन टेस्ट )
    • पिछले 5 साल के सभी प्रश्न पत्र को समाहित करते हुए तैयार
    • कुल 3 बार सम्पूर्ण पाठ्यक्रम रिवीजन
    • 1 बार सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को शामिल करते हुए सभी पेपर मुख्य परीक्षा mock टेस्ट
    • निबंध भी अलग से टेस्ट मे शामिल है
    • आर्थिक सर्वेक्षण राष्ट्रीय एवं छत्तीसगढ़ दोनों सम्मिलित
    • प्रौद्योगिकी एव पर्यावरण ,राजव्यवस्था संबन्धित समसामयिक प्रश्न भी शामिल
    • आपके लेखन शुद्धता ,रफ्तार ,आदि के वृद्धि मे सहायक
    • परीक्षा के साथ सम्पूर्ण पाठ्यक्रम की तैयारी

समय सारिणी का कड़ाई से पालन करते हुए आप खूब लेखन अभ्यास कीजिये कटिबद्धता के साथ सभी टेस्ट परीक्षा का इससे आपके मुख्य परीक्षा मे निश्चित ही अत्यधिक लाभ होगा

#समय सारिणी संरचना

तीन चरण मे आयोजित सबसे पहले 20 प्रश्न 2 घंटे फिर 30 प्रश्न 2 घंटे तथा इसके बाद 40 प्रश्न 3 घंटे और अंत मे FULL syllabus Mock TEST सभी पेपर मे सभी भागो के अनुपात मे प्रश्न होंगे तथा संबन्धित पेपर के पुराने प्रश्न भी शामिल होंगे

सम्पूर्ण समय सारणी नीचे से DOWNLOAD करें

CGPSC MAINS TEST SERIES 2017 TIME TABLE


पूर्ण विवरण व पंजीयन प्रक्रिया हेतु यहाँ देखेंhttp://cgpscbaba.com/mains-test-series/