CGPSC 2017 की अधिसूचना जारी 299 पद हेतु 18 फरवरी 2018 को प्रारम्भिक परीक्षा होगी

 

 

  • 9 दिसम्बर 2017 से लेकर 7 जनवरी 2018 तक फॉर्म भर सकते हैं
  • प्रारम्भिक परीक्षा 18 फरवरी 2018 को आयोजित होगा
  • मुख्य परीक्षा क्रमशः 22 ,23 ,24 ,25 जून 2018 को आयोजित की जाएगी
  • रिक्त पदों की संख्या – 299 जिसमे 36 उप जिलाध्यक्ष तथा 33 उप पुलिस अध्यक्ष के पद भी शामिल हैं
  • इस बार CSAT को क्वालिफाइंग(मात्र 33% सामान्य वर्ग व 23% आरक्षित वर्गों हेतु ) कर दिया गया है
  • अतः इस बार मुख्य परीक्षा मे चयन हेतु मात्र प्रथम प्रश्न पत्र (सामान्य ज्ञान ) के अंको के आधार पर ही प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी

अधिकृत अधिसूचना यहाँ से download करें क्लिक करें

 

प्रारम्भिक परीक्षा सम्पूर्ण पाठ्यक्रम देखें

प्रारम्भिक परीक्षा विस्तृत विश्लेषण देखें

मुख्य परीक्षा सम्पूर्ण पाठ्यक्रम देखें

मुख्य परीक्षा परीक्षा विस्तृत विश्लेषण देखें

 

CGPSC 2017 की तैयारी के लिए “61+3 day प्लान “