CGPSC 2018 विस्तृत पाठ्यक्रम हिन्दी मे
CGPSC SYLLABUS 2018
1) प्रारम्भिक परीक्षा पद्धति
- प्रारम्भिक परीक्षा के आयोजन के माध्यम से मुख्य परीक्षा मे शामिल होने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाता है ।
- जिसकी संख्या रिक्त पदों की संख्या के 15 गुना होता है ।
- उदाहरण के लिए यदि 400 रिक्त पद को भरा जाना है तो 15×400= 6000 विद्यार्थी मुख्य परीक्षा देने हेतु चयन किए जाएंगे ।
- प्रारम्भिक परीक्षा के अंक अंतिम चयन सूची के लिए नहीं जोड़े जाते ।
- प्रश्न पत्र का प्रकार – प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार का होगा
- प्रश्न पत्रों की संख्या – प्रारम्भिक परीक्षा मे दो प्रश्न पत्र होंगे – प्रश्न पत्र 1,प्रश्न पत्र 2 जिसका आयोजन क्रमश: एक ही दिन मे सुबह एवं शाम को किया जाता है ।
- समय – प्रत्येक प्रश्न पत्र 2 घंटे का होगा
- विकल्पों की संख्या – प्रत्येक प्रश्न मे 5 विकल्प होंगे जिसमे से केवल एक सही होगा
- ऋणात्मक अंक प्रावधान – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अर्थात 0.66 अंक काटे जाएंगे
- न्यूनतम अर्हता अंक – प्रत्येक प्रश्न -पत्र में अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक तथा आरक्षित वर्ग के एवं विकलांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 23 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्राविण्यता के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
- CGPSC 2017 हेतु CSAT को क्वालिफाइंग(मात्र योग्यता परीक्षा )कर दिया गया है अतः मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रश्न पत्र 1(सामान्य ज्ञान ) के आधार पर ही किया जाएगा
- विस्तार से देखने यहाँ क्लिक करें
A) प्रश्न पत्र-1
First Question Paper( GS 1 ):
- कुल प्रश्न – 100 ,कुल अंक 200 , समय 2 घंटा
- प्रश्न पत्र दो भाग मे होंगे – भाग 1 ,भाग 2
- प्रत्येक भाग से 50 प्रश्न होंगे
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक प्रदान किए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे
भाग 1 – सामान्य अध्ययन:- ( 50 प्रश्न इस भाग से )1. भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन ।2. भारत का भौतिक , सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल ।3. भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था।4. भारत की अर्थ व्यवस्था।5. सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ।6. भारतीय दर्शन, कला साहित्य एवं संस्कृति ।7. समसामयिक घटनाएं एवं खेल।8. पर्यावरण।भाग 2 – छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान:- ( 50 प्रश्न इस भाग से )1. छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ कायोगदान ।2. छत्तीसगढ़ का भूगोल , जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विकएवं पर्यटन क केंद्र ।3. छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत, नृत्य , कला एवं संस्कृति , जनऊला,मुहावरे , हाना एवं लोकोक्तियाँ4. छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परम्पराएँ , तीज एवं त्यौहार ।5. छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था, वन एवं कृषि ।6. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा , स्थानीय शासन एवं पंचायती राज।7. छत्तीसगढ़ में उद्योग , ऊर्जा , जल एवं खनिज संसाधन।8. छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
B) प्रश्न पत्र-2
Second Question Paper( CSAT ):
- कुल प्रश्न – 100 ,कुल अंक 200 , समय 2 घंटा
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक प्रदान किए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे
- 1. संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल ।
2. तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता।3. निर्णय – निर्माण और समस्या निवारण।4. सामान्य मानसिक योग्यता ।5. मूल संख्यात्मक कार्य (सामान्य गणितीय कौशल ) ( स्तर-कक्षा दसवीं ) ,आंकड़ो की व्याख्या ( चार्ट, रेखांकन , तालिकाएं, आकड़ों की पर्याप्तताइत्यादि (स्तर-कक्षा दसवी )।6. हिन्दी भाषा ज्ञान (स्तर-कक्षा दसवीं)।7. छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान।हिन्दी भाषा ज्ञान और छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित प्रश्न उसी भाषामें होंगे , इनका अनुवाद उपलब्ध नही होगा ।- 2017 हेतु CSAT को क्वालिफाइंग(मात्र योग्यता परीक्षा )कर दिया गया है
ये भी देखें -: CGPSC-18 की तैयारी करें सिर्फ 60 दिन में CGPSCBABA के साथ
2) मुख्य परीक्षा पद्धति
- प्रारम्भिक परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थी इसमे भाग लेते हैं ।
- प्रश्न विश्लेषणात्मक प्रकार के होंगे
- अति लघु उत्तरीय ,लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रकार के प्रश्न पुछे जाएंगे
- प्रत्येक प्रश्न पत्र 3 घंटे का होगा
- प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा
- मुख्य परीक्षा मे कुल 7 प्रश्न पत्र होंगे
- सभी प्रश्न पत्र अनिवार्य हैं
S.NO. प्रश्न पत्र संख्या प्रश्न पत्र का नाम प्रश्न पत्र की अवधि कुल अंक 1. I भाषा 3 घंटे 200 2. II निबंध 3 घंटे 200 3. III इतिहास, संविधान एवं लोक प्रशासन 3 घंटे 200 4. IV विज्ञान, प्रौद्यौगिकी एवं पर्यावरण 3 घंटे 200 5. V अर्थव्यवस्था एवं भूगोल 3 घंटे 200 6. VI गणित एवं तार्किक योग्यता 3 घंटे 200 7. VII दर्शन एवं समाजशास्त्र 3 घंटे 200 साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण 150 कुल अंक 1550
3) साक्षात्कार:
- छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा (CGPSC) का अंतिम एवं महत्त्वपूर्ण चरण साक्षात्कार (Interview) कहलाता है।
- मुख्य परीक्षा मे चयनित अभ्यर्थियों को सामान्यत: नवम्बर दिसम्बर माह में आयोग के समक्ष साक्षात्कार के लिये उपस्थित होना होता है।
- CGPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू के लिये कुल 150 अंक निर्धारित किये गए हैं। मुख्य परीक्षा के अंकों (1550 अंक) की तुलना में इस चरण के लिये निर्धारित अंक कम अवश्य हैं लेकिन अंतिम चयन एवं पद निर्धारण में इन अंकों का विशेष योगदान होता है।
- इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है, जिसमें आयोग में निर्धारित स्थान पर इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों द्वारा मौखिक प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका उत्तर अभ्यर्थी को मौखिक रूप से ही देना होता है। यह प्रक्रिया अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार सामान्यत: 30 दिनों तक चलती है।
- मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त किये गए अंकों के योग के आधार पर अंतिम रूप से मेधा सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जाती है।
- इस चरण के लिये चयनित सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू समाप्त होने के सामान्यत: एक सप्ताह पश्चात् अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाती है।
- विस्तार से देखने यहाँ क्लिक करें
सम्पूर्ण पाठ्यक्रम यहाँ से download करें – CGPSC SYLLABUS 2018
ये भी देखें -: CGPSC 2018 की अधिसूचना जारी 299 पद हेतु 18 फरवरी 2018 को प्रारम्भिक परीक्षा होगी