CGPSCBABA “प्रारंभिक परीक्षा 2018 ,61 + 3 दिन योजना ” सैंपल प्रश्न

1) सुमेलित कीजिये
(a) अनुच्छेद 25 : धार्मिक कार्याें के प्रबंध की स्वतंत्रता।
(b) अनुच्छेद 30 : उपाधियों का अंत।
(c) अनुच्छेद 26 : अंतःकरण की और धम को अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता।
(d) अनुच्छेद 23 : मानव के दुव्र्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध।
(e) अनुच्छेद 18 : शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गाें का अधिकार।

 

2) छत्तीसगढ़ में नदी अपवाह तंत्र को प्रतिशत क्षेत्र की दृष्टि से सही आरोही क्रम में लिखिए।
1. गंगा सोन अपवाह तंत्र
2. गोदावरी अपवाह तंत्र
3. नर्मदा अपवाह तंत्र
4. महानदी अपवाहतंत्र
(a) 4 2 1 3
(b) 4 2 3 1
(c) 3 4 2 1
(d) 1 3 4 2
(e) 3 1 2 4

3) सुमेलित नहीं है।
(a) गोंदली जलाशय – जुहार नदी
(b) खूंटाघाट जलाशय – खारंग नदी
(c) कुंवरपुर परियोजना – चुल्हट नाला
(d) भैंसाझार परियोजना – मनियारी नदी
(e) माॅडमसिल्ली परियोजना – सिलियारी नदी

4) सिंघनपुर गुुफा के विषय में सही कथन बताइए-
1. इसकी खोज 1910 में वैगलर ने किया ।
2. इस गुफा को छ.ग. की भीमबेटका कहा जाता है।
3. इस गुफा मंे कुल 23 शैल चित्र थे जिनमें 10 ही बचे हैं।
4. इस गुफा में प्रागैतिहासिक आखेट चित्र, वर्गाकार मानव के चित्र मिले हैं।
(a) 1 2 3
(b) 2 3 4
(c) 1 2
(d) 3 4
(e) सभी

5) सही कथन बताइए-
1. महेशपुर सरगुजा में रेणुकानदी के किनारे स्थित है जहां जैन तीर्थकर ऋषभदेव की प्रतिमा है।
2. सरगुजा के मैनपाट में सरभंजा जलप्रपात स्थित है।
3. कल्चुरियों की प्रथम राजधानी तुम्मान जटा संकीय नदी के किनारे स्थित है।
4. हरचैका नामक पुरातात्विक स्थल कोरिया जिले में स्थित है।
(a) 1,2,3
(b) 2,4
(c) 2,3,4
(d) 1,2,3,4
(e) सभी

6). भू-गर्भीय दृष्टि से गंगा की घाटी और महानदी का छत्तीसगढ़ का मैदान किस तरह भि‹न है?
(A) छत्तीसगढ़ की अपेक्षा गंगा का मैदान अधिक उपजाऊ है।
(B) गंगा घाटी हिमालय से नदियों में प्रवाहित हुई मिट्टी के जमाने से बनी है जबकि छत्तीसगढ़ का मैदान चट्टानों के घिसने से बना है।
(C) गंगा घाटी में बहुत कम खनिज है, जबकि छत्तीसगढ़ में बहुत खनिज पाए जाते है।
(D) गंगा घाटी में बहुत कम वन है जबकि छत्तीसगढ़ में बहुत घने वन पाए जाते है।

7) भारत के किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमश: नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है?
(A) अरुणांचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) पश्चिम बंग
(D) सि€क्किम

8) निम्न में कौन सा छत्तीसगढ़ की कृषि जलवायु यंत्र नहीं है।
(a) छत्तीसगढ़ का मैदान
(b) दक्षिणी जलवायु क्षेत्र
(c) उत्तरी जलवायु क्षेत्र
(d) पाट जलवायु क्षेत्र
(e) इनमें से कोई नहीं

9) रेशम अनुसंधान केन्द्र राज्य में स्थापित किया गया है-
(a) चांपा
(b) चंद्रपुर
(c) बिलासपुर
(d) बस्तर
(e) इनमें कोई नहीं

10) छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक संरचना असत्य है।
(a) मध्यप्रांत का गठन 1861 में हुआ।
(b) छत्तीसगढ़ संभाग का गठन 1862 में हुआ।
(c) स्वतंत्रता के समय छत्तीसगढ़ में छः जिले थे।
(d) राज्य निर्माण के समय 16 जिले थे।
(e) 2012 में 9 नए जिले बनाएं गए।

11) छत्तीसगढ़ राज्य की मंत्रि परिषद में निम्नलिखित में कौन पद अस्तित्व में नहीं है।
(a) केबिनेट मंत्री
(b) राज्यमंत्री
(c) उपमंत्री
(d) संसदीय सचिव
(e) इनमें से कोई नहीं