CGPSC 2020 राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी 14 फ़रवरी 2021 को prelims तथा 14 दिसम्बर 2020 से ऑनलाइन फॉर्म भरने की होगी शुरुआत
CGPSC State Service Examination-2020(राज्य सेवा परीक्षा -2020) की अधिसूचना जारी
- 14 दिसम्बर 2020 से लेकर 12 जनवरी 2021 तक फॉर्म भर सकते हैं
- प्रारम्भिक परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित होगा
- मुख्य परीक्षा क्रमशः 18,19,20 ,21 जून 2021 को आयोजित की जाएगी
- रिक्त पदों की संख्या – मात्र 143 जिसमे 30 उप जिलाध्यक्ष तथा 04 उप पुलिस अध्यक्ष के पद भी शामिल हैं
विस्तृत अधिकृत अधिसूचना यहाँ से download करें – क्लिक करें
कुछ जानकारी
Chhattisgarh Public Service Commission शैक्षणिक योग्यताः आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमाः 21 से 30 साल ( आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाराें का आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी )
नोट – राज्य आरक्षी सेवा के उप पुलिस अधीक्षक के पदाें के आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष निर्धारित की गर्इ है।
CGPSC – State Service Examination 2020 चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा ( प्रारम्भिक व मुख्य ) व इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( CGPSC ), रायपुर में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 143
राज्य सिविल सेवा – उप जिलाध्यक्ष – 30 पद
राज्य पुलिस सेवा – उप पुलिस अधीक्षक – 04 पद
विस्तार में देखने अधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें http://psc.cg.gov.in/pdf/Advertisement/ADV_SSE_2020_26112020.pdf