CGPSC मुख्य परीक्षा मे अब तक टॉपर्स को प्राप्त हुए अंको की तुलना एवं विश्लेषण
CGPSC मुख्य परीक्षा अंको की तुलना एवं विश्लेषण
CGPSC मुख्य परीक्षा के सभी 7 पेपर मे पिछले 4 साल के टोपेर्स द्वारा प्राप्त किए गए अंको का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि पाठ्यक्रम के आधार पर आप भी रणनीति बना सकें –
iMAGE LINK if not load – CGPSC TOPPERS MARK
- मुख्य परीक्षा के सभी पेपर मे प्राप्त किए गए अंको का अवलोकन कर सकते हैं ।
- अपने अध्ययन हेतु प्रत्येक पेपर और विषय के लिए रणनीति तैयार कर सकते हैं ।
- मुख्य परीक्षा मे प्रत्येक पेपर 200 अंको का होता है ,जिसमे कितना अंक अर्जित कर पाना संभव है तथा उसके लिए किस प्रकार की अध्ययन की आवश्यकता है यह भी आप सुनिश्चित कर सकते हैं ।
- अपने अध्ययन के दौरान मोटिवेशन भी अर्जित कर सकते हैं 🙂 कि शायद इस बार आपका अंक भी इनमे शामिल हो जाए 😛
- आपकी कड़ी मेहनत और लगन सफलता मे तब्दील होगी ,आप उल्लासपूर्वक कर्म करने का आनंद लीजिए सफलता आपके कदम खुद चूमेगी ,
- कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं, हारा वही है जो लड़ा नहीं