CGPSC मे पिछले 5 वर्षों के टॉप टेन अभ्यर्थियों की प्राप्त अंको के साथ सूची देखें

5 वर्षों के टॉप टेन अभ्यर्थियों की सूची


CGPSC 2012


TOPPER- सुनील कुमार शर्मा

  • प्रारम्भिक परीक्षा अंक –
  • मुख्य परीक्षा अंक – 788.5
  • साक्षात्कार अंक -97
  • कुल अंक –885.5/1550

 

 


CGPSC 2013


TOPPER- विनय कुमार अग्रवाल

  • प्रारम्भिक परीक्षा अंक –
  • मुख्य परीक्षा अंक – 774.5
  • साक्षात्कार अंक -79
  • कुल अंक –853.5/1550

CGPSC 2014


TOPPER- आभा तिवारी

  • प्रारम्भिक परीक्षा अंक –
  • मुख्य परीक्षा अंक – 853
  • साक्षात्कार अंक -94
  • कुल अंक –947/1550

CGPSC 2015


 

TOPPER- हिमांचल साहू

  • प्रारम्भिक परीक्षा अंक – GS – 67.67 , CSAT- 113.97*
  • मुख्य परीक्षा अंक – 780
  • साक्षात्कार अंक -94

कुल अंक –874/1550

 

 


CGPSC 2016


TOPPER- अर्चना पाण्डेय

 


CGPSC 2017


TOPPER- प्रशांत कुशवाहा

 

* नोट -:

  • CGPSC 2017 के बाद से CSAT के अंक prelims के मेरिट मे नहीं जुडते हैं ,लेकिन पास होना अनिवार्य है , इससे पहले csat के अंक भी जुडते थे ।
  • CGPSC लोक सेवा आयोग का राज्य सेवा परीक्षा 1 वर्ष पिछड़ा हुआ है अर्थात CGPSC 2017 का परीक्षा वर्ष 2018 में आयोजित हुआ है .
  • ठीक उसी प्रकार CGPSC 2018 का परीक्षा 2019 में आयोजित हो रहा है , CGPSC 2018 में प्रारंभिक परीक्षा(जो 17 फ़रवरी 2019 को आयोजित हुआ) और मुख्य परीक्षा(जो 23-26 जुलाई 2019 को आयोजित होगा ) में कुछ बदलाव भी हुए हैं
  • [NEW MAINS SYLLABUS]: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (CGPSC MAINS 2018) का आयोग द्वारा जारी नवीन पाठ्यक्रम डाऊनलोड करें

स्रोत – http://psc.cg.gov.in/