CGPSCBABA उन युवा मित्रों व स्वयंसेवी को आमंत्रित करता है जो पढ़ाने मे रुचि रखते हैं विशेष रूप से CGPSC से संबन्धित विषयों हेतु
स्वयंसेवी आमंत्रित (जिनका पैशन है पढ़ना-पढ़ाना और मदद करना )
CGPSCBABA is looking for enthusiastic educators who have a drive to do something for the country and possess deep passion for teaching.
आप अभ्यर्थियों/विद्यार्थियों के लिए कैसे सहयोग कर सकते हैं ?
- किसी विषय पर सम्पूर्ण कोर्स लिखकर (प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षा दोनों को कवर करते हुए )- जैसे कोई राजव्यवस्था मे …..
- CGPSCBABA DAILY PRELIMS TEST मे रोजाना प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न अपलोड कर
- RPS (REGULAR PRACTICE SERIES ) मे रोजाना मुख्य परीक्षा अभ्यास प्रश्न अपलोड कर
- Daily-baba-current-affaire मे रोजाना महत्वपूर्ण CURRENT AFFAIRE को अपडेट कर
- TEST SERIES हेतु योगदान प्रश्न अपलोड कर व असाइन्मेंट अभ्यास मे सहयोग
- एवं CGPSCBABA के अन्य सभी पहलों पर
- Youtube चैनल मे वीडियो अपलोड कर
कौन जुड़ सकते हैं ?
अगर आप CGPSC की तैयारी कर रहे हैं या कर चुके हैं तो आपको अनुभव होगा की इतने लंबे पाठ्यक्रम के लिए रिवीजन और नोट्स कितना महत्वपूर्ण होता है और जिनमे पढ़ाने का पैशन है उनको बखूबी पता होगा की आपको भी पढ़ाने के अनेक फायदे होते हैं जैसे -:
- जब आप किसी विषय पर सहयोग देने हेतु नोट्स या आर्टिकल लिख रहे हैं तो वह आपके स्वयं के लिए भी नोट्स का कार्य करेगा और आपको याद भी हो जाएगा ,
- जब आप प्रारम्भिक परीक्षा हेतु सवाल सेट करेंगे तो उससे पहले आपको उस संबंध मे पढ़ना होगा ,फिर सवाल सेट करते वक़्त आपके दिमाग मे उन प्र्श्नो के सारे आयाम और विकल्प सेट करने के सभी संभावित तरीकों का अभ्यास होता जाएगा
- मोटिवेशन के साथ साथ आपका नियमित अनुशासन बना रहेगा जो आपके व्यवस्थित दिनचर्या मे सहयोग करेगा परिणाम स्वरूप दीर्घकाल मे आपके आत्मविशवास मे बढ़ोत्तरी करेगा
- मुख्य परीक्षा अभ्यास प्रश्न मे नियमित उत्तर लिखने का आदत पड जाएगा जो आपके लिए भी फायदेमंद साबित होगा
अगर कोई चयनित अभ्यर्थी अपनी सहायता व अनुभव दूसरे विद्यार्थियों के साथ साझा कर सहयोग करना चाहता है तो हम उनका भी स्वागत करते हैं ।
प्रिय अभ्यर्थियों आप से से 60 % विद्यार्थी कोचिंग मात्र इसलिए जॉइन करते हैं की उनका नियमित दिनचर्या बना रहे और मोटिवेशन मिलता रहे और असली पढ़ाई तो आप स्वयं करते हैं अतः आप स्वयं को हमारे किसी भी एक पहल से जोड़कर नियमित अध्ययन कर सकते हैं जिससे आपको भी मोटिवेशन भी प्राप्त होगा और दिनचर्या भी नियमित अनुशासित होगा ,आपको दूसरों से भी सीखने का अवसर प्राप्त होगा और जब आपके इस सहयोग से किसी को सफलता मिलेगी तो आपको असली खुशी की अनुभूति होगी ।
आप स्वयं की तैयारी की यात्रा को रोचक बनाते हुए दूसरों की सहायता भी कर पाएंगे , धन्यवाद ।
इच्छुक/पैशनेबल अभ्यर्थी/विद्यार्थी यहाँ अपना पंजीयन करा सकते हैं –