INDUSTRIES ENERGY & RESOURCES OF CG Strategy

 

वर्ष

विषयवार

कुल प्रश्न

2016

· 0

4

2015

· उद्योग (1)

· ऊर्जा (2)

· जल (2)

· खनिज संसाधन (1)

6

2014

· उद्योग (4)

· ऊर्जा (3)

· खनिज संसाधन (1)

8

2013

· उद्योग (5)

· खनिज संसाधन (4)

9

2012

· उद्योग (5)

· खनिज संसाधन (6)

11

 

छत्तीसगढ़ में उद्योग , ऊर्जा , जल एवं खनिज संसाधन 2016
0 QUESTION

छत्तीसगढ़ में उद्योग , ऊर्जा , जल एवं खनिज संसाधन 2015

1. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल का गठन कब हुआ?
(a) 15 नवम्बर 2000 (b) 15 नवम्बर 2001
(c) 15 नवम्बर 2002 (d) 15 नवम्बर 2003
(e) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नांकित सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए।
सूची-1 सूची-2
(औद्योगिक विकास केन्द्र) (जिला)
1. सिलतरा A बिलासपुर
2. बोरई B रायगढ़
3. सिरगिटीð C दुर्ग
4. लारा D रायपुर
निम्नांकित समूहों में से सही उत्तर चुनिए:
1 2 3 4
(a) B C A D
(b) A C D B
(c) C A B D
(d) D C A B
(e) उपरोक्त में कोई नहीं
3. निम्नांकित सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए।
सूची-1 सूची-2
(सिंचाई परियोजना) (नदी)
1. संजय गाँधी परियोजना A पैरी
2. राजीव गाँधी परियोजना B महानदी
3. दुधवा परियोजना C खांरग नदी
4. सिकसार D मनियारी
निम्नांकित समूहों की मदद से सही उत्तर चुनिए:
1 2 3 4
(a) A B C D
(b) B A C D
(c) C A B D
(d) C D B A
(e) उपरोक्त में कोई नहीं
4. निम्नांकित में से नवा अंजोरा योजना किससे संबंध्ति है?
(a) ग्रामीण विद्युतीकरण (b) सौर ऊर्जा
(c) नेत्रहीन बालकों के लिए योजना
(d) ग्रामीण उद्योग (e) इनमें से कोई नहीं
5. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी सुमेलित नहीं है?
सूची-1 सूची-2
(जिला) (खनिज)
(a) कोरिया कोयला
(b) रायपुर हीरा
(c) रायगढ़ लोह अयस्क
(d) सरगुजा सोना
(e) इनमें से कोई नहीं
6. छत्तीसगढ़ की नदियों के निम्नांकित समूह में से लम्बाई
के अनुसार किस समूह में नदियों का अवरोहीक्रम सही
है?
(a) इंद्रावती, शिवनाथ, रिहन्द, मांड
(b) शिवनाथ, इंद्रावती, मांड, रिहन्द
(c) इंद्रावती, शिवनाथ, मांड, रिहन्द
(d) शिवनाथ, इंद्रावती, रिहन्द, मांड
(e) इनमें से कोई नहीं

छत्तीसगढ़ में उद्योग , ऊर्जा , जल एवं खनिज संसाधन 2014

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये।
(1) छत्तीसगढ़ में प्रथम सीमेंट संयंत्रा की स्थापना 1965
में हुई।
(2) वैगन रिपेयर शाप का निर्माण 1966 में हुआ।
(3) एन.टी.पी.सी. वेफ विद्युत संयंत्रा कोरबा एवं बिलासपुर
जिले में है।
(4) भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड बाल्को की
स्थापना 1975 में की गई।
सही उत्तर चुनिये:
(a) 1, 2, 4 सही है
(b) केवल 1 एवं 3 सही है
(c) केवल 2 एवं 4 सही है
(d) 1, 2, 3 सही है
(e) केवल 1 एवं 4 सही है
2. बिरकोनी औद्योगिक विकास केंद्र स्थित है
(a) दुर्ग (b) कवर्धा
(c) रायपुर (d) बलौदा बाजार
(e) महासमुन्द
3. निम्नलिखित में से किस जिले में चूना पत्थर का उत्पादन
अधिक है?
(a) बिलासपुर (b) दुर्ग
(c) रायपुर (d) महासमुन्द
(e) बलौदा बाजार
4. बिलासपुर जिले में निम्न स्थानों पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित
किए गए हैं।
(1) सिरगिटीð (2) तिपफरा
(3) चक्करभाटा (4) कोनी
सही उत्तर चुनिए:
(a) 1, 2 और 3 (b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 4 (d) 2 एवं 3
(e) 1, 2, 3 और 4
5. छत्तीसगढ़ वेफ आटोमोटिव उद्योग नीति 2012.17 में कौन
सा प्रावधान सही नहीं है?
(a) केन्द्रीय विक्रय कर में छूट – तत्समय प्रचलित दर
का 50%, 18 वर्षों की अवधि तक
(b) प्रवेश कर भुगतान में छूट – 10 वर्ष की अवधि हेतु
(c) विद्युत शुल्क में छूट – 10 वर्ष तक
(d) पंजीयन शुल्क में छूट – भूमि, भवन, शेड प्रकोष्ठ
पर 100% पर छूट
(e) मूल्य संबर्धित कर और केन्द्रीय विक्रय कर में
रियायती प्रतिपूर्ति, पूंजी निवेश का अधिकतम
150% तक 18 वर्षों तक अधिकतम
6 . किसने अक्षय उर्जा पर छत्तीसगढ़ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार
(फरवरी 2015) प्रधन मंत्री से प्राप्त किया?
(a) डॉ. रमण सिंह (b) सुबोध् कुमार सिंह
(c) अमन कुमार (d) अजय सिंह
(e) सुनिल कुमार
7 . छत्तीसगढ़ में धन के छिलके (बायोमास) से कितना
विद्युत उत्पादन हो रहा है?
(a) लगभग 160 मेगावाट (b) लगभग 260 मेगावाट
(c) लगभग 290 मेगावाट (d) लगभग 360 मेगावाट
(e) लगभग 390 मेगावाट
8 . छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को
प्रतिमाह कितनी यूनिट बिजली मुफ्रत दी जाती है?
(a) 30 यूनिट (b) 35 यूनिट
(c) 40 यूनिट (d) 45 यूनिट
(e) 42 यूनिट

छत्तीसगढ़ में उद्योग , ऊर्जा , जल एवं खनिज संसाधन 2013

1 छत्तीसगढ़ के किस जिले में बोरई औद्योगिक क्षेत्रा है?
a) रायपुर
b) बिलासपुर
c) दुर्ग
d) रायगढ़
e) कोरबा
2 छत्तीसगढ़ में जूट उद्योग किस स्थान पर है?
a) रायगढ़
b) धमतरी
c) महासमुंद
d) कोरिया
e) बालोद
3 रायपुर जिले में निम्न स्थानों पर सीमेंट कारखाने हैं
1. हिरमी 2. बैकुंठ
3. जामुल 4. तिल्दा-नेवरा
सही उत्तर चुनिये
a) 1, 2 एवं 3
b) 2, 3 एवं 4
c) 2 एवं 4
d) 3 एवं 4
e) 1, 2, 3 एवं 4
4 छत्तीसगढ़ के किस जिले में रेशम उद्योग नहीं है?
a) बस्तर
b) रायगढ़
c) जांजगीर-चाम्पा
d) बिलासपुर
e) कवर्धा
5 छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किस जिले में सबसे अधिक वन क्षेत्र है?
a) कोरबा
b) सरगुजा
c) कोरिया
d) महासमुंद
e) राजनांदगांव
6 देश के कोयले का लगभग कितना प्रतिशत भण्डार
छत्तीसगढ़ में है?
a) 18 प्रतिशत
b) 10 प्रतिशत
c) 20 प्रतिशत
d) 15 प्रतिशत
e) 25 प्रतिशत
7 छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में टिन की खदानें हैं?
a) सरगुजा
b) धमतरी
c) बिलासपुर
d) दन्तेवाड़ा
e) कोरबा
8 देश के लौह अयस्क भंडार का लगभग कितना प्रतिशत छत्तीसगढ़ में उपलब्ध है?
a) 23 प्रतिशत
b) 18.5 प्रतिशत
c) 12.5 प्रतिशत
d) 28.5 प्रतिशत
e) 20 प्रतिशत
9 कबीरधाम जिले में किस खनिज के उत्पादन की संभावना है?
a) बाक्साइट
b) हीरा
c) अभ्रक
d) लौह अयस्क
e) कोयला

छत्तीसगढ़ में उद्योग , ऊर्जा , जल एवं खनिज संसाधन 2012

1 छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा प्रायोजित औद्योगिक विकास केंद्र रायपुर जिले में किस स्थान पर नहीं है?
a) उरला ,
b) सिलतरा
c) तिफरा ,
d) भनपुरी-रावाभाटा
e) उपरोक्त में कोई नहीं
2 छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा प्रायोजित एकीकृत अधेसंरचना विकास केंद्र निम्नलिखित में से किस स्थान में नहीं है?
a) बिरकोनी ,
b) हरिनछपरा
c) नयनपुर ,
d) बोरई
e) उपरोक्त में कोई नहीं
3 छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक अरण्य क्षेत्र किस वन का है?
a) साल वन ,
b) सागौन वन
c) मिश्रित वन ,
d) बांस वन
e) इनमें से कोई नहीं
4 निम्नलिखितों में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ में नहीं है?
a) इंद्रावती ,
b) कांगेर घाटी
c) गुरु घासीदास ,
d) कुटरु
e) काजीरंगा
5 देश के खनिज उत्पादक राज्यों में छत्तीसगढ़ किस स्थान पर है?
a) प्रथम ,
b) द्वितीय
c) तृतीय ,
d) चतुर्थ
e) पंचम
6 छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन में कौन सा जिला प्रथम है?
a) कोरबा ,
b) कोरिया
c) बिलासपुर ,
d) सरगुजा
e) दंतेवाड़ा
7 छत्तीसगढ़ के किस जिले में लौह अयस्क का सबसे अध्कि उत्पादन होता है?
a) दंतेवाड़ा ,
b) बस्तर
c) कांकेर ,
d) दुर्ग
e) राजनांदगांव
8 छत्तीसगढ़ के किस जिले में सबसे अध्कि चूना पत्थर का उत्पादन होता है?
a) महासमुंद ,
b) धमतरी
c) रायपुर ,
d) रायगढ़
e) , सरगुजा
9 निम्न में से कौनसी जोड़ी सुमेलित नहीं है?
;औद्योगिक क्षेत्रा-जिलाद्ध
a) सिलतरा – रायपर
b) बोरई – दुर्ग
c) सिरगिट्टी – बिलासपुर
d) अंजनी – रायगढ़
e) उरला – रायपुर
10 किस कंपनी ने 2004 में ‘भारत एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड’ का 51 प्रतिशत शेयर प्राप्त किया?
a) एल्. एंड टी. ,
b) अंबूजा
c) जिंदल ,
d) डालमिया
e) स्टारलाईट
11 निम्नलिखित में से किस स्थान पर लौह-इस्पात का उद्योग नहीं है?
a) झरिया ,
b) जमशेदपुर
c) दुर्गापुर ,
d) भिलाई
e) टाटानगर