- Current Affairs
- History
- Geography
- Polity
- Economics
- Culture
- Environment
- Science and Technology
- I E & R OF CG
- T & F OF CG
वर्ष |
विषयवार |
कुल प्रश्न |
2016 |
· पर्यावरणीय नियम/अवधारणा (4) |
4 |
2015 |
· पर्यावरणीय नियम/अवधारणा (1)
· प्रदूषण (3) · वर्तमान पर्यावरण मुद्दे (4) · *पेरिस सम्मलेन के कारण ज्यादा सवाल |
8 |
2014 |
· प्रदूषण (1) |
1 |
2013 |
· 0 |
0 |
2012 |
· पर्यावरणीय नियम/अवधारणा (2)
· प्रदूषण (2) |
4 |
पर्यावरण 2016
1) कौन प्र्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है?
(a) मीथेन
(b) इथेन
(c) प्रोपेन
(d) बेंजीन
(e) इनमें से कोई नहीं
2) 10 प्रतिशत नियम किससे संबंधित है?
(a) ऊर्जा का खाद्य के रूप में एक पोषी स्तर से दूसरेे पोषी स्तर तक पहुंचना
(b) उष्मा का एक पदार्थ से दुसरे पदार्थ मंे पहुचना
(c) पक्षियों का एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में पहुंचना
(d) पानी का एक जोन से दूसरे जोन में पहुंचना
(e) इनमें से कोई नहीं
3) इनमें से कौन खाद्य श्रृंखला का निर्माण करता है?
(a) घास, गेहूँ, आम
(b) घास, बकरा, आदमी
(c) बकरा, कौआ, हाथी
(d) घास, मछली, बकरा
(e) इनमें से कोई नहीं
4) इनमें से कौन हरित गृह गैस नहीं है?
(a) CH4
(b) CFC
(c) SO2
(d) H2O
(e) इनमें से कोई नहीं
(d) 1 एवं 3 सही है
(e) केवल 1 सही है
पर्यावरण 2015
1. वर्ष 2015 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(a) पेरिस (b) क्वेटा
(c) बॉन (d) कोलम्बो
(e) इनमें से कोई नहीं
2. हरित राजमार्ग का लक्ष्य क्या है?
(a) वृक्षारोपण
(b) निर्धनता उन्मूलन
(c) आरोग्य सुविध प्रदान करना
(d) स्कूल त्यागने वाले छात्रों का नामांकन बढ़ाना
(e) इनमें से कोई नहीं
3. माण्ट्रियल प्रोटोकाल किससे संबंधित है?
(a) ओजोन परत के क्षय को रोकना
(b) ग्लोबल वार्मिंग (c) अम्ल वर्षा
(d) फोटोकेमिकल स्माग (e) इनमें से कोई नहीं
4. रियो-20 घोषणा पत्रा का शीर्षक क्या था?
(a) द प्यूचर वी वान्ट (b) द प्यूचर वी सीक
(c) द प्यूचर वी हैव (d) द प्यूचर वी सी
(e) इनमें से कोई नहीं
5. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला का निर्माण करते हैं?
(a) घास, गेहूँ तथा आम
(b) घास, बकरी, तथा मानव
(c) बकरी, गाय, तथा हाथी
(d) घास, मछली तथा बकरी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. इनडोर वायु प्रदूषण का सर्वाध्कि महत्पूर्ण प्रदूषक है
(a) सल्फर डाइआक्साइड् (b) कार्बन डाइआक्साइड्
(c) नाइट्रोजन डाइआक्साइड् (d) रेडान गैस
(e) इनमें से कोई नहीं
7. चेर्नोबिल दुर्घटना संबंध्ति है
(a) नाभिकीय दुर्घटना (b) भूकंप
(c) बाढ़ (d) अम्लीय वर्षा
(e) इनमें से कोई नहीं
8. वाहनों में पेट्रोल के जलने से निम्न धतु वायु को प्रदूषित
करती है
(a) मरकरी (b) केडमियम
(c) लैड (d) कार्बन डाइआक्साइड
(e) इनमें से कोई नहीं
पर्यावरण 2014
1. ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है?
(a) CO2 (b) SO2
(c) O2 (d) CFC
(e) इनमें से कोई नहीं
पर्यावरण 2013
0 QUESTIONS
पर्यावरण 2012
1 ग्लोबल वार्मिंग की स्थिति वातावरण में किस गैस की गहनता से पैदा होती है?
a) आक्सीजन ,
b) कार्बनडाइऑक्साइड
c) हाइड्रोजन ,
d) नाइट्रोजन
e) अमोनिया
2 आजकल वातावरण में CO2 की सघनता की मात्रा पीपी.ए
म. में लगभग
a) 250 ,
b) 300
c) 360 ,
d) 400
e) , 460
3 क्लाईमेट शब्द किस भाषा में लिखा गया है?
a) अँग्रेजी ,
b) लेटिन
c) ग्रीक ,
d) जर्मन
e) जापानी
4 अतिहानिकारक अल्ट्रावाइलेट UV किरणें कौनसी है?
a) UV A,
b) UV C
c) UV B ,
d) UV D,
e) UV F