Science and Technology strategy

1. 2012 के बाद से महत्व
2.कैसे तैयार करें ?
3. भौतिक विज्ञान
4. रसायन विज्ञान
5. जीव विज्ञान
6 . अध्ययन स्रोत
7 . पिछले साल CGPSC के प्रश्न और हल

2012 के बाद से महत्व

 

वर्ष

विषयवार

कुल प्रश्न

2016

· भौतिक विज्ञान (2)

· रसायन विज्ञान (4)

6

2015

· भौतिक विज्ञान (6)

· रसायन विज्ञान (2)

8

2014

· भौतिक विज्ञान (3)

· रसायन विज्ञान (6)

· जीव विज्ञान (1)

10

2013

· भौतिक विज्ञान (3)

· रसायन विज्ञान (3)

· जीव विज्ञान (5)

11

2012

· भौतिक विज्ञान (2)

· जीव विज्ञान (6)

8

 

कैसे तैयार करें ?

update soon !!!

सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2016

1) मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) को ठीक किया जाता है
(a) अवतल लेंस से
(b) अवतल दर्पण से
(c) उत्तल लेंस से
(d) उत्तल दर्पण से
(e) इनमें से कोई नहीं
2) संक्षारण के उदाहरण है
(a) सिल्वर पर काले रंग की परत बनना
(b) तांबे पर हरे रंग की परत बनना
(c) उपयुक्त तीनों
(e) इनमें से कोई नहीं
3) एंटासिड होते है
(a) भस्म (Base)
(b) अम्ल (Acid)
(c) लवण (Salt)
(d) बफर (Buffer)
(e) इनमें से कोई नहीं
4) बेकिंग सोडा है
(a) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(b) सोडियम डाइहाइड्रोजन कार्बोनेट
(c) डाइसोडियम हाइड्रोजन कार्बोंनेट
(d) सोडियम कार्बोनेट
(e) इनमें से कोई नहीं
5) 220 ट जनरेटर से एक बल्ब जुड़ा है। धारा 0.5 । है। बल्ब की शक्ति है
(a) 110 W
(b) 110 V
(c) 440 W
(d) 220 W
(e) इनमें से कोई नहीं
6) जल गैस है
(a) CO + H2
(b) CO + H2O
(c) CO2 + H2
(d) CO2 + H2O
(e) इनमें से कोई नहीं

सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2015

1. एक तार में बहती विद्युत धरा एवं विभवान्तर प्रत्येक को दो गुना बढ़ा दिया जाए तो विद्युत शक्ति
(a) प्रभावित नहीं होगी (b) चार गुना बढ़ जाएगी
(c) दो गुना बढ़ जाएगी (d) घटकर आधी हो जाएगी
(e) इनमें से कोई नहीं
2. अभिनेत्र लैंस द्वारा किसी वस्तु का किस प्रकार का प्रतिबिम्ब रेटिना पर बनाया जाता है?
(a) सीध तथा वास्तविक (b) सीध तथा आभासी
(c) उल्टा तथा वास्तविक (d) उल्टा तथा आभासी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. रोगी के दांत का प्रतिबिम्ब देखने के लिए दांत के डाक्टर द्वारा इनमें से किसका उपयोग किया जाता है?
(a) अवतल लैंस (b) उत्तल लैंस
(c) उत्तल दर्पण (d) समतल दर्पण
(e) इनमें से कोई नहीं
4. रासायनिक दृष्टिकोण से ¯सदूर है
(a) कैल्सियम कार्बोनेट (b) पोटेशियम नाइट्रेट
(c) पोटेशियम सल्फाइड (d) मरकरी (II) सल्फाइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. निम्न में से कौन-जल के साथ बिलकुल अभिक्रिया नहीं करता है?
(a) आयरन (b) लेड
(c) मैग्निशियम (d) एल्यूमिनियम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. ‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंध्ति है जैसे ‘पास्कल’ संबंध्ति है
(a) मात्रा (b) दबाव
(c) घनत्व (d) शुद्धता
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2014

1. आंख के लेंस का फोकल दूरी किसके कार्य से परिवर्तित
होती है?
(a) पुतली (b) रेटिना
(c) सिलियारी मांसपेशी (d) आयरिस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन
का PH है
(a) 7 (b) 1
(c) 5 (d) 6.5
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. मनुष्य की आंखें किसी वस्तु पर प्रतिबिम्ब बनाती हैं
(a) कार्निया पर (b) आयरिस पर
(c) पुतली पर (d) रेटिना पर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. निम्न में से कौन सा पौध् वृद्धि हारमोन (प्लांट हारमोन) है?
(a) इंसुलिन (b) थायरोक्सिन
(c) आस्ट्रोजेन (d) सायटोकिनिन
(e) उपरोक्त में कोई नहीं
5. घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त
तार है
(a) विद्युन्मय तार (b) भू तार
(c) उदासीन तार (d) फ्यूज तार
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. बेंजीन के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) इसमें छः सिग्मा एवं छः पाई बंध् होते हैं
(b) इसमें बारह सिग्मा एवं छः पाई बंध् होते हैं
(c) इसमें बारह सिग्मा एवं तीन पाई बंध् होते हैं
(d) इसमें छः सिग्मा और तीन पाई बंध् होते हैं
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. कौन गैसीय चक्र नहीं है?
(a) N2 (b) O2
(c) कार्बन (d) H2
(e) इनमें से कोई नहीं
8. कौन जीवाश्म ईधन नहीं है?
(a) कोयला (b) लकड़ी
(c) डीजल (d) पेट्रोल
(e) इनमें से कोई नहीं
9. किसका परमाणवीय ईंध्न के रूप में प्रयोग नहीं होता है?
(a) यूरेनियम (b) थोरियम
(c) प्लूटोनियम (d) लेड
(e) इनमें से कोई नहीं
10. शुष्क धुलाई में किसका प्रयोग होता है?
(a) पेट्रोल (b) बेंजीन
(c) अल्कोहल (d) उपरोक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं

सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2013

1 गैसीय स्थिति में पाया जाने वाला हार्मोन है
a) एब्सिसिक एसिड
b) इथायलीन
c) गिब्बर्लिन्स
d) आक्जिन्स
e) कोई नहीं
2 यूरेनियम के रेडियोधर्मी विघटन का अन्तिम उत्पाद है
a) सीसा
b) रेडियम
c) थोरियम
d) प्लूटोनियम
e) यूरेनियम
3 सूरज से निकले विनाशकारी रेडियेशन से निम्न में से कौन
जीवन सुरक्षा करता है?
a) ट्रोपो स्पफीयर
b) आइनोस्पफीयर
c) ओजोन की परत
d) धुन्ध
e) उक्त सभी
4 हिमालय की पहाड़ी शृंखला में ऊँचाई के साथ-साथ निम्न
कारणों से वनस्पति में परिवर्तन आता है
1 तापमान में गिरावट
2 वर्षा में बदलाव
3 मिट्टी का अनउपजाडू होना
4 तेज हवा
सही उत्तर चुनिये
a) 1, 2 एवं 3
b) 2, 3 एवं 4
c) 1, 3 एवं 4
d) 1, 2 एवं 4
e) इनमें से कोई नहीं
5 मनुष्य के शरीर कें रक्त का PH मान है
a) 6.4
b) 4.8
c) 7.4
d) 8.4
e) 6.2
6. निम्न को सुमेलित कीजिए।
A प्रकंद 1. लहसुन
B स्तंभ कंद 2. जिमीकंद सूरन
C शल्क कंद 3. अदरख
D घनकंद 4. आलू
ABCD
a) 1 2 3 4
b) 3 4 2 1
c) 3 4 1 2
d) 3 1 2 4
e) 3 2 1 4
7. मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने पर थकावट
महसूस होती है?
a) लैक्टिक एसिड
b) पाइरुविक एसिड
c) सिटरिक एसिड
d) यूरिक एसिड
e) एसिटिक एसिड
8. मानव के मस्तिष्क में स्मरण क्षमता कहाँ होती है?
a) मेड्यूला आब्लांगाटा
b) सेरीब्रम
c) ब्रेन केविटी
d) सेरिबेलम
e) सभी में
9. इंटीग्रेटेड सर्किट (आई.सी.) चिप पर किसकी परत लगाई
जाती है?
a) सिलिकान निकेल
b) आयरन
c) सिल्वर ;चांदीद्ध
d) कापर ;ताँबाद्ध
10 निम्न को सुमेलित कीजिए ;अविष्कारक एवं अविष्कारद्ध
A जान गुटेनबर्ग 1. टेलीफोन
B डब्ल्यू.के. रोएंटजन 2. प्रिंटिंग प्रेस
C माइकल फैराडे 3. एक्स रे
D अलेक्जेंडर ग्राहम बेल 4. डायनामो
ABCD
a) 1 2 3 4
b) 2 3 1 4
c) 3 4 1 2
d) 2 3 4 1
e) 2 4 3 1
11 सामान्य आँखों के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी
होती है?
a) 10 से.मी.
b) 15 से.मी.
c) 20 से.मी.
d) 25 से.मी.
e) 30 से.मी.

सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2012

1 सही जोड़ मिलाइयेः
कास्मोलाजी – 1. पुष्पों का अध्ययन
इकोलाजी 2. स्नायु तंतुओं का अध्ययन
एन्थोलाजी 3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन
पोमोलाजी 4. फलों का अध्ययन
न्यूरोलाजी 5. पर्यावरण का अध्ययन
कूटः
A B C D E
(a) 4 2 5 1 3
(b)2 4 1 5 3
(c)3 1 2 5 4
(d)5 1 3 2 4
(e)3 5 1 4 2
2 पी.ए.आर.ए.एम. एक उदाहरण है
a) सुपर कंप्यूटर ,
b) लेपटाप
c) पी.डी.ए. ,
d) पी.सी.
e) उक्त सभी
3 तपेदिक रोग का कारण है
a) विषाणु ,
b) जीवाणु
c) कवक ,
d) प्रोटोजोआ
e) उक्त कोई नहीं
4 सर्पदंश का प्रभाव शरीर के किस अंग पर सबसे पहले
होता है?
a) नाड़ी मंडल पर ,
b) मस्तिष्क पर
c) रक्त संचार पर ,
d) फेफड़ों पर
e) , हृदय पर
5 मानव त्वचा है
a) एक कोशिका ,
b) एक उत्तक
c) एक अंग ,
d) उक्त तीनों नहीं
e) उक्त सभी
6 इन्सुलिन स्रावित होता है
a) स्प्लीन द्वारा ,
b) गोनड द्वारा
c) यकृत द्वारा ,
d) पैंक्रियास् द्वारा
e) इनमें से कोई नहीं
7 रंग-अंध् व्यक्ति इनमें से किन रंगों का भेद नहीं कर
सकता?
a) पीला और हरा ,
b) काला और नीला
c) लाल और हरा ,
d) नीला और हरा
e) उक्स सभी
8 जीन्स इनसे बने होते हैं
a) न्यूक्लिक एसिड्स ,
b) प्रोटीन्स
c) कार्बोहाइड्रेट्स ,
d) लिपिड्स
e) उक्त सभी