MOTIVATION & STRATEGY FOR CGPSC PRELIMS–2019: BY APRATIM PANDEY, RANK 68 CGPSC – 2018

MOTIVATION & STRATEGY for CGPSC Prelims – 2019

by APRATIM PANDEY, Rank 68

CGPSC SSE – 2018

प्रारंभिक परीक्षा एकदम नजदीक है ,हाँ वह समय अब आ ही गया ,जो यह पढ़ रहे हैं उनको यह समझना बहुत जरुरी है कि 9 फ़रवरी 2020 बस गुजरने ही वाला है .

अब, इस अंतिम क्षणों में आपको एकाग्रचित, आत्मविश्वासी और रणनीतिक होना ही होगा ।
यह असीम आत्म-संदेह, भ्रम, घबराहट, चिंता का भी चरण है। यह वह समय है जब आप सोचते हैं – क्या मुझे यह एटेम्पट देनी चाहिए ? क्या मैंने पर्याप्त तैयारी कर ली है ? या फिर मुझे अगले वर्ष परीक्षा देने के बारे में सोचना चाहिए ?
हां, मैंने भी ऐसा ही महसूस किया था । और मैंने कई बार महसूस किया कि नहीं; ऐसा करना उचित नहीं होगा ?
ऐसा इसलिए है क्योंकि Prelims आपको अप्रत्याशितता अनिश्चितता की भावना से भर देता है। अचानक आपको लगता है, आप कुछ नहीं जानते हैं। अचानक हर विषय, हर किताब से अनभिज्ञता महसूस होने लगती है। सभी रिविजन अधूरे-अधूरे से लगने लगते हैं .

इन सभी बातों से दूर आपको केवल इन तीन P पर ध्यान देना चाहिए ” PERSEVERANCE ,PREPARATION , PRACTICE”

परीक्षा के पहले रणनीति

  • ज्यादा से ज्यादा रिविजन करें
  • समसामयिकी और आर्थिक सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान दें
  • राष्ट्रिय वाले भाग में राजव्यवस्था ,भूगोल और इतिहास को बहुत अच्छे से तैयार कर लें
  • दर्शनों विशेषकर बुद्ध-जैन ,वैदिक दर्शनों को पढ़ें
  • सामान्य विज्ञान के लुसेंट को एक नजर देख लें
  • . कला और संस्कृति तथा छत्तीसगढ़ के जनजातीय पर भी विशेष ध्यान दें
  • मैपिंग ,खनिज-उद्योग ,नदी जलप्रपात जल परियोजना ,वन अभ्यारण्य और हालिया वन स्थिति रिपोर्ट 2019 की भी अच्छे से तैयारी रखें
  • पुराने वर्षों के प्रश्नउत्तर बैंक होगा तो 2-3 बार हल जरुर कर लें
  • CSAT अर्थात योग्यता परीक्षा को भी हल्के में न लें और पर्याप्त रिविजन और अभ्यास करके जाएँ

परीक्षा हाल की रणनीति

  • आप समझदारीपूर्ण तार्किक रिस्क ले सकतें लेकिन आंख मूंदकर तुक्का न मारें – अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो खेलते हुए
  • एकदम तथ्यात्मक नहीं हल होने वाले प्रश्नों को छोड़ दें ,उसमे समय और उर्जा न खपाएं – सामान्यतः 10-12 प्रश्न ऐसे मिलेंगे
    3 से 4 चक्र में हल करने का प्रयास करें
  • अंत में यह ध्यान रखें कि आपके प्रारंभिक परीक्षा परिणाम लिस्ट में नाम होने या न होने का निर्णय केवल इसी बात से होगा की आप जानते हुए कितने प्रश्नों को सही या गलत करके आतें हैं .
  • अतः इतना रिविजन और अभ्यास करके जाएँ की कम से कम पढ़े हुए जानते हुए चीजों को गलत न करें ,भले न आने वाले को साफ़ साफ़ छोड़ दें .
  • बाकि परीक्षा हाल में आत्मविश्वास और मुस्कान के साथ जाएँ

 

विशेष नोट :

  • पेपर कठिन लगे और जो प्रश्न नहीं बने आपसे ,तो सोचें की ये किसी से नहीं बनेगा
  • प्रारंभिक परीक्षा वास्तव में चयन परीक्षा न होकर ,लापरवाह और तैयारी नहीं करने वालों को लिस्ट से बाहर करने परीक्षा ज्यादा है
  • आपको प्रारंभिक परीक्षा केवल पास करनी है उसमे टॉप नहीं करनी है
  • याद रखें यह केवल प्रतिस्पर्धा परीक्षा मात्र है ,एक जाने के बाद दूसरी आ जाएगी ,इसलिए अनावश्यक बोझ न बनाएँ ,जीवन मरण का प्रश्न नहीं है
  • खेल से एक महत्वपूर्ण आपने ये जरुर सीखा होगा की आप तभी सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं जब एकदम कूल होकर बिना परिणामो की चिंता किये खेलते हैं .

इसलिए एन्जॉय करते हुए परीक्षा दीजिए आप सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएँ

प्रारंभिक परीक्षा हो जाने के बाद मुख्य परीक्षा ,साक्षात्कार सहित सम्पूर्ण तैयारी की रणनीति जानने के लिए फिर से मिलते हैं . ALL THE BEST !