TRIBES & FESTIVALS OF CG Strategy

 

 

 

वर्ष

विषयवार

कुल प्रश्न

2016

· छत्तीसगढ़ की जनजातियां (1)

· विशेष परम्पराएँ (3)

· तीज एवं त्यौहार (2)

6

2015

· 0

0

2014

· विशेष परम्पराएँ (3)

· तीज एवं त्यौहार (1)

4

2013

· छत्तीसगढ़ की जनजातियां (2)

2

2012

· छत्तीसगढ़ की जनजातियां (3)

· विशेष परम्पराएँ (3)

· तीज एवं त्यौहार (1)

7

 

छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परम्पराएँ , तीज एवं त्यौहार 2016

1) छत्तीसगढ की सबसे साक्षर जनजाति कौन सी है?
(a) बिंझवार
(b) उरांव
(c) कंवर
(d) भतरा
(e) इनमें से कोई नहीं
2) मेघनाद पर्व से संबंधित छ.ग. की कौन सी जनजाति है?
(a) बैगा
(b) गोंड़
(c) अबुसमारिया
(d) दोरला
(e) इनमें से कोई नहीं
3) ‘‘कत्था‘‘ बनाने वाली अनुसूचित जनजाति कौन है?
(a) बिंझवार
(b) धनवार
(c) खैरवार
(d) मझवार
(e) इनमें से कोई नहीं
4) ‘‘सरहुल त्यौहार‘‘ कौन सी जनजाति मनाते हैं?
(a) उरांव
(b) कमार
(c) बैगा
(d) गोंड
(e) इनमें से कोई नहीं
5) ‘मांदरी नृत्य‘ कौन करते हैं?
(a) मुरिया
(b) कमार
(c) भतरा
(d) उरांव
(e) इनमें से कोई नहीं
6) मुरिया जनजाति में ‘‘पूस कोलांग(पूस कलंगा)‘‘ नृत्य कौन करते है?
(a) पुरूष
(b) स्त्रियाँ
(c) पुरूष एवं स्त्रियाँ
(d) बच्चे
(e) इनमें से कोई नहीं

छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परम्पराएँ , तीज एवं त्यौहार 2015
0 QUESTIONS

छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परम्पराएँ , तीज एवं त्यौहार 2014

1. युवागृह घोटुल के युवती सदस्यों की प्रमुख होती है
(a) केवरा (b) बालीफुल
(c) बेलोसा (d) मोटियारिन
(e) टुरी
2. लाखड़ी क्या है?
(a) एक कीड़ा (b) संख्या
(c) एक दाल (d) लाख की चूड़ी
(e) वृक्ष
3. गोंचा पर्व किस माह में मनाया जाता है?
(a) ज्येष्ठ (b) आसाढ़
(c) श्रावन (d) भाद्रपद
(e) अगहन
4. निम्न में से कौन सा आभूषण गला में पहनते हैं?
(a) ऐठी (b) नांगमोरी
(c) सुतिया (d) तरकी
(e) करधनी

छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परम्पराएँ , तीज एवं त्यौहार 2013

1 छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जनसंख्या किस आदिवासी समूह की है?
a) उरांव
b) गोंड
c) बैगा
d) माड़िया
e) कमार
2 छत्तीसगढ़ के किस जिले में आदिवासी जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?
a) कांकेर
b) बस्तर
c) दंतेवाड़ा
d) सरगुजा
e) जशपुर

छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परम्पराएँ , तीज एवं त्यौहार 2012

1 छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के संबंध् में कौन सा कथन सही नहीं है?
a) जनजातीय समाज पितृसत्तात्मक है
b) जनजातियों में गणचिन्ह (Toten) का विशेष महत्व है
c) जनजातीय समाज में स्त्रियां गौरवान्वित होती हैं
d) जनजातीय समाज में अनेक देवताओं की पूजा होती है
e) जनजातीय समाज मातृसत्ताक होता है
2 निम्नलिखित में से किस जनजाति को छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजाति में अलग से शामिल किया है?
a) भंजिया ,
b) बिरहोर
c) बैगा ,
d) अबुझमाड़िया
e) मुरिया
3 निम्न सूचियों को सुमेलित कीजिये
सूची-1 सूची-2
(जनजातीय विवाह) (वास्तविक नाम)
A क्रय विवाह 1. पारिंग ध्न
B सेवा विवाह 2. लमसेना
C अपहरण विवाह 3. पायसोतुर
D गंधर्व विवाह 4. पोटा
A B C D
a, 1 2 3 4
b, 2 3 4 1
c, 3 4 1 2
d, 4 3 1 2
e, 4 1 2 3
4 निम्न कथन पढ़िये
1. बस्तर की जनजाति में ‘भतरा नाट’ प्रचलित है।
2. भतरा नाट की कथावस्तु पौराणिक घटनाएं हैं।
3 . भतरा नाट में सभी कलाकार पुरुष होते हैं।
सही उत्तर चुनिये
a) 1, 2 एवं 3 सही हैं ,
b) 1 एवं 2 सही हैं
c) 1 एवं 3 सही हैं ,
d) केवल 1 सही है
e) केवल 3 सही है
5 निम्न में से कौनसी जोड़ी (जनजाति एवं युवागृह) सुमेलित है?
a) गोंड-घोटुल ,
b) मुरिया-बेलोआ
c) उरांव-धुमकुरिया ,
d) कमार-लहुरा
e) कांवर-हरछट
6 बस्तर की परंपरागत शिल्पकला के प्रसिद्ध ( शिल्पकार कौन है?
a) नर्मदा सोनसाय ,
b) बेलगूर मंडावी
c) आनंद सिंह श्याम ,
d) जयदेव बघेल
e) गोविंदराम झारा
7 अबूझमाड़िया आदिवासियों का प्रमुख पर्व है
a) गोंचा ,
b) घेरसा
c) कक्सार ,
d) करमा
e) दियारी